Entertainment News
Latest OTT releases: इस वीकेंड घर बैठे देखें ये नई फिल्में, Netflix से लेकर Prime Video पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज
Latest OTT releases: इस वीकेंड घर बैठे देखें ये नई फिल्में, Netflix से लेकर Prime Video पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज
Authored By: Nikita Singh
Published On: Friday, February 7, 2025
Last Updated On: Friday, February 7, 2025
Latest OTT releases: इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. आज आपके लिए उन्हीं की एक लिस्ट लेकर आए हैं.
Authored By: Nikita Singh
Last Updated On: Friday, February 7, 2025
Latest OTT releases: शुक्रवार आते ही ज्यादातर लोग ये सोचने लगते हैं कि वीकेंड पर क्या करेंगे? बहुत से लोग परिवार के साथ घर पर ही वीकेंड बिताते हैं. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें थिएटर्स में जाकर फिल्में देखना बोरिंग लगता है तो आज आपके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुईं नई फिल्मों और वेब सीरीज की एक लिस्ट लेकर आए हैं. आप नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो, ZEE5 जैसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर अपने घर के कंफर्ट और अपनी पसंद के हिसाब से इन फिल्मों और सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं.
मेहता बॉयज
बोमन ईरानी और अविनाश तिवारी स्टारर फिल्म ‘द मेहता बॉयज’ का आप घर बैठे आनंद ले सकते हैं. जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि फिल्म की कहानी मेहता बॉयज की जिंदगी के आस-पास घूमती है. ट्विस्ट तब आता है जब मेहका बॉय को अपनी मां की अचानक मौत के बाद पिता के साथ दो दिन बिताने पड़ते हैं. फिल्म में श्रेया चौधरी भी अहम भूमिका में हैं. आप इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
बेबी जॉन
वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, जैकी श्रॉफ, वामिका गब्बी और राजपाल यादव स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बेबी जॉन’ भी अब अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. हालांकि, अभी ये फिल्म रेंट पर उपलब्ध है. 25 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है. 160 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘बेबी जॉन’ बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 40 करोड़ रुपये की कमाई ही कर पाई थी. खैर, जल्द ही ‘बेबी जॉन’ अमेजन प्राइम पर मुफ्त में भी स्ट्रीम होगी.
गेम चेंजर
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण और बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गेम चेंजर’ भी इस लिस्ट का हिस्सा है. शंकर के डायरेक्शन में बनी पोलिटिकल एक्शन ड्रामा में राम चरण ने डबल रोल निभाया है. ‘गेम चेंजर’ में एसजे सूर्या, नासर, ब्रह्मानंदम, वेनेला किशोर और मुरली शर्मा जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं. आप इस फिल्म को भी प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
मिसेज
सान्या मल्होत्रा की नई फिल्म ‘मिसेज’ एक डांसर और कोरियोग्राफर ऋचा की जर्नी दिखाती है. शादी के बाद ऋचा यानी सान्या मल्होत्रा की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है. आरती कदव के डायरेक्शन में बनी ये फैमिली ड्रामा Zee5 पर रिलीज हो चुकी है. सान्या मल्होत्रा के अलावा ‘मिसेज’ में कंवलजीत सिंह और निशांत दहिया भी हैं.
इनविंसिबल सीज़न 3
एनिमेटेड सुपरहीरो सीरीज ‘इनविंसिबल’ का तीसरा सीजन भी प्रीमियर हो चुका है. रॉबर्ट किर्कमैन के डायरेक्शन में बनी ये सीरीज 17 साल के लड़के मार्क ग्रेसन की कहानी है, जिसे विरासत में अपने पिता की शक्तियां मिली हैं. आप इस वीकेंड अपने बच्चों के साथ इस सीरीज का भी मजा ले सकते हैं.