Special Coverage
LIC लेकर आया Smart Pension Plan, बुढ़ापे में इनकम की आपकी चिंता होगी दूर
LIC लेकर आया Smart Pension Plan, बुढ़ापे में इनकम की आपकी चिंता होगी दूर
Authored By: Suman
Published On: Thursday, February 20, 2025
Updated On: Thursday, February 20, 2025
भारतीय जीवन बीमा निगम ने सिंगल प्रीमियम स्मार्ट पेंशन प्लान (Smart Pension Plan) लॉन्च किया है. इसमें सिंगल लाइफ और जॉइंट लाइफ एनुइटी के जरिये कई तरह के एनुइटी (Annuity) विकल्प दिए गए हैं. LIC की इस पॉलिसी के जरिये पॉलिसीधारक को बुढ़ापे में आर्थिक सुरक्षा हासिल होगी.
Authored By: Suman
Updated On: Thursday, February 20, 2025
अगर आप अपना बुढ़ापा पेंशन के जरिये सुरक्षित करना चाहते हैं, तो भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) आपके लिए एक अच्छी योजना लेकर आई है. भारतीय जीवन बीमा निगम ने सिंगल प्रीमियम स्मार्ट पेंशन प्लान (Smart Pension Plan) लॉन्च किया है. इसमें सिंगल लाइफ और जॉइंट लाइफ एनुइटी के जरिये कई तरह के एनुइटी (Annuity) विकल्प दिए गए हैं.
आजकल खासकर निजी क्षेत्र की नौकरियों में पेंशन का विकल्प न होने से ऐसी योजनाओं की जरूरत बढ़ती जा रही है. LIC की इस पॉलिसी के जरिये पॉलिसीधारक को बुढ़ापे में आर्थिक सुरक्षा हासिल होगी. इसमें आपको एक बार ही फुल पेमेंट करना होगा और उसके बाद बुढ़ापे में पेंशन मिलती रहेगी. यही नहीं इसमें तत्काल एनुइटी का विकल्प भी है यानी अगर कोई व्यक्ति रिटायर होने के बाद भी इसमें निवेश करता है तो उसकी पेंशन तत्काल शुरू हो जाएगी.
क्या होती है एनुइटी
एनुइटी असल में किसी निवेशक और बीमा कंपनी के बीच एक लॉन्ग टर्म का एग्रीमेंट होती है जिसमें कोई व्यक्ति पहले किस्तों में या एकमुश्त राशि जमा करता है और बाद में बीमा कंपनी एक निश्चित समय बाद या तत्काल हर महीने या तिमाही उसे पेंशन के रूप में राशि देती है.
क्या है योग्यता
इस प्लान को 18 साल से 100 साल तक के लोग खरीद सकते हैं. असल में इसमें एंट्री की मिनिमम एज 18 साल है, लेकिन मैक्सिमम एज में 65 से लेकर 100 साल तक के कई ऑप्शन दिए गए हैं. इसमें कम से कम 1 लाख रुपये का निवेश करना होगा. ऊंचा निवेश रकम रखने का मतलब ज्यादा पेंशन के रूप में प्रोत्साहन मिलेगा. इसमें पेंशन के रूप में आप को मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना एनुइटी भुगतान यानी पेंशन का विकल्प है. न्यूनतम 1 लाख रुपये के निवेश में कम से कम हर महीने एक हजार रुपये के एनुइटी की गारंटी दी गई है.
अक्सर लोगों को रिटायरमेंट के बाद लमसम (lumpsum) राशि मिलती है तो इस योजना का उद्देश्य यही है कि ऐसे लोगों की रकम निवेश करा कर उन्हें पेंशन का विकल्प दिया जाए.
एलआईसी ने बताया कि इसमें एनपीएस सब्सक्राइर (NPS subscribers) से सीधे तत्काल एनुइटी लेने का विकल्प होगा. यही नहीं, इसके तहत कोई व्यक्ति अपने पर निर्भर किसी दिव्यांग परिजन के लिए भी प्लान ले सकता है. इस पॉलिसी की शुरुआत के तीन महीने के बाद पॉलिसीधारक लोन भी ले सकेगा.
अगर बीमाकर्ता की बीमा अवधि में मौत हो जाती है तो उसके नॉमिनी को वह तय रकम दी जाएगी जो बीमा लेने के दौरान बीमाकर्ता ने विकल्प चुका था. यह डेथ बेनिफिट एकमुश्त लमसम रकम या एनुइटी यानी पेंशन की किस्तों के रूप में हो सकता है.
एनुइटी का लचीला विकल्प
इस पॉलिसी के तहत बीमाधार को एनुइटी ऑप्शन में काफी लचीलापन दिया गया है. जैसे कि सिंगल लाइफ एनुइटी में पॉलिसीधारक को एक तय उम्र के बाद जीवन भर पेंशन के रूप में एनुइटी पेमेंट मिलेगा. इसी तरह जॉइंट लाइफ एनुइटी के जरिये यह पेमेंट प्राइमरी पॉलिसी होल्डर और सेकेंडरी पॉलिसी होल्डर (जैसे पति या पत्नी) दोनों के लिए जारी रह सकता है.
विद्ड्रॉल का भी विकल्प
यह पॉलिसी कुछ शर्तों के तहत पार्शियल या फुल विड्रॉल के ऑप्शन प्रदान करती है, जिससे पॉलिसीधारकों को जरूरत पड़ने पर फाइनेंशियल फ्लेक्सिबलिटी मिलती है. इस योजना को एलआईसी की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. इसे ऑफलाइन एलआईसी एजेंट, POSP-लाइफ इंश्योरेंस और कॉमन सर्विस सेंटर (CPSC) के जरिए भी खरीदा जा सकता है.