Kash Patel: काश पटेल की पत्नी कौन है? कौन है गर्लफ्रेंड? जानें FBI के नए डायरेक्टर के बारे में 5 रोचक बातें

Kash Patel: काश पटेल की पत्नी कौन है? कौन है गर्लफ्रेंड? जानें FBI के नए डायरेक्टर के बारे में 5 रोचक बातें

Authored By: JP Yadav

Published On: Saturday, February 22, 2025

Updated On: Saturday, February 22, 2025

Kash Patel: काश पटेल की पत्नी कौन है? कौन हैं उनकी गर्लफ्रेंड? यहां जानिये FBI के नए डायरेक्ट्र के बारे में 5 रोचक बातें
Kash Patel: काश पटेल की पत्नी कौन है? कौन हैं उनकी गर्लफ्रेंड? यहां जानिये FBI के नए डायरेक्ट्र के बारे में 5 रोचक बातें

Kash Patel Latest Update: करीब 7 दशक पहले परिवार ने अपना पैतृक मकान और जमीन बेच दी है और उसके सभी रिश्तेदार विदेशों में खासकर अमेरिका में बस गए. 1970 में अफ्रीकी देश से निष्कासन के बाद परिवार कुछ समय के लिए भारत लौटा था.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Saturday, February 22, 2025

Kash Patel Federal Bureau of Investigation director America Gujarat : अमेरिकी के संघीय जांच ब्यूरो (Federal Bureau of Investigation) के प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी संभालने वाले भारतीय-अमेरिकी काश पटेल (Indian American Kash Patel) न्यूयॉर्क के रहने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो काश पटेल की नियुक्ति को अमेरिकी सीनेट 51-49 के मतों से मंजूरी मिली है, जिसके बाद उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई. यह भी अहम है कि काश पटेल को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बेहद करीबी माना जाता है. राष्ट्रपति काश पटेल पर बहुत भरोसा भी करते हैं और यही वजह है कि उन्हें यह बड़ी और अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के 9वें निदेशक के रूप में काश पटेल ने भगवद गीता पर हाथ रखकर शपथ ली.

कौन हैं काश पटेल की पत्नी ?

25 फरवरी, 1980 को न्यूयॉर्क में जन्में एफबीआई निदेशक काश पटेल की शादी भारतीय-अमेरिकी महिला रितिका से हुई थी, लेकिन 3 साल बाद 2023 में दोनों के बीच तलाक हो गया. उन्होंने दूसरी शादी की है या नहीं? इस बारे में अब तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. दरअसल, वह अपनी गोपनीयता को महत्व देते हैं. इसके साथ ही वह अपने करियर और सार्वजनिक सेवा पर ध्यान केंद्रित करते हैं. काश पटेल की कुल संपत्ति 30 मिलियन डॉलर बताई जाती है. वहीं, काश पटेल और एलेक्सिस विल्किंस अभी शादीशुदा नहीं हैं. उनकी शादी को लेकर कुछ अफवाहें जरूर हैं, लेकिन अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. एलेक्सिस विल्किंस दरअसल, काश पटेल की गर्लफ्रेंड बताई जाती हैं.

काश पटेल ने कार्यवाहक रक्षा मंत्री क्रिस्टोफर मिलर के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में भी सेवा दी है.

काश पटेल ने कार्यवाहक रक्षा मंत्री क्रिस्टोफर मिलर के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में भी सेवा दी है.

क्या है काश पटेल का असली नाम ?

बहुत कम लोग जानते हैं कि 44 वर्षीय काश पटेल का पूरा नाम कश्यप प्रमोद पटेल है. राजनीतिक जीवन की बात करें तो वह हाउस इंटेलिजेंस कमेटी के स्टाफ के तौर पर भी वो काम कर चुके हैं. डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल में भी उन्हें कई जिम्मेदारी मिली थी. इसके साथ ही वह रक्षा विभाग में चीफ ऑफ स्टाफ के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

कहां से की है पढ़ाई ?

स्कूली शिक्षा हासिल करने के बाद काश पटेल ने अपनी स्नातक की पढ़ाई रिचमंड विश्वविद्यालय से पूरी की. इसके बाद हायर एजुकेशन के रूप में उन्होंने न्यूयॉर्क लौटकर कानून की डिग्री हासिल की. उन्होंने ब्रिटेन में यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन फैकल्टी ऑफ लॉ से अंतरराष्ट्रीय कानून में प्रमाणपत्र भी हासिल किया है.

पेशे से हैं वकील

ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन फैकल्टी ऑफ लॉ से अंतरराष्ट्रीय कानून की डिग्री हासिल करने वाले काश पटेल एक सफल वकील भी हैं. शौक की बात करें तो किताबें भी पढ़त हैं, लेकिन उन्हें खेलों में ‘आइस हॉकी’ बहुत पसंद है. काश पटेल के बारे में कहा जाता है कि वह जिस काम करने की ठान लेते हैं वह करके ही दम लेते हैं.

काश पटेल की जड़ें गुजरात में

काश पटेल की जड़े गुजरात के आनंद जिले के भद्रन गांव से हैं. यहां उनका परिवार 70 से 80 साल पहले युगांडा चला गया था. न्यूयॉर्क में जन्में पटेल (44) पाटीदार समुदाय से हैं. गुजरात केक पाटीदार समुदाय के नेताओं ने बताया कि पटेल के सभी करीबी परिजन विदेश में बसे हुए हैं. परिवार ने 7 दशक पहले ही अफ्रीका जाने के बाद भद्रन में अपने पैतृक मकान बेच दिए. आणंद स्थित समुदाय का संगठन छ गाम पाटीदार मंडल अपने सदस्यों की वंशावली रखता है. इसमें भी यह जानकारी है.

संगठन के सचिव और बीजेपी की आणंद जिला इकाई के अध्यक्ष राजेश पटेल ने बताया है कि वंशावली में काश पटेल के पिता प्रमोद पटेल और उनके भाइयों और दादा के नाम भी हैं. यह अलग बात है कि काश पटेल का नाम वंशावली में जोड़ा जाना अभी बाकी है. फिर भी 18 पीढ़ियों का रिकॉर्ड इसमें है.

यह भी पढ़ें: Asteroid 2024 YR4 क्या है, जिसने बढ़ा दी 300 करोड़ से अधिक लोगों की चिंता; भारत पर 500 ‘परमाणु बम’ का खतरा

यह भी पढ़ें: Nelore Cow Price: 35 करोड़ में बिकी दुनिया की सबसे महंगी गाय का क्या है भारत से कनेक्शन, Mercedes-Benz जितना है वजन

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें