Champions Trophy 2025: क्या कुलदीप यादव और ऋषभ पंत खेलेंगे मैच? मोहम्मद शमी होंगे ड्रॉप तो किसे मिलेगा मौका

Champions Trophy 2025: क्या कुलदीप यादव और ऋषभ पंत खेलेंगे मैच? मोहम्मद शमी होंगे ड्रॉप तो किसे मिलेगा मौका

Authored By: JP Yadav

Published On: Sunday, March 2, 2025

Updated On: Sunday, March 2, 2025

Champions Trophy 2025: क्या कुलदीप यादव और ऋषभ पंत खेलेंगे मैच? मोहम्मद शमी होंगे ड्रॉप तो किसे मिलेगा मौका
Champions Trophy 2025: क्या कुलदीप यादव और ऋषभ पंत खेलेंगे मैच? मोहम्मद शमी होंगे ड्रॉप तो किसे मिलेगा मौका

Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड ने पहले ही जगह बना ली है. ऐसे में दोनों टीमें यह मैच जीतकर अपना मनोबल ऊंचा करना चाहेंगीं.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Sunday, March 2, 2025

Champions Trophy 2025 Kuldeep Yadav Rishabh Pant Arshdeep Singh Virat Kohli Mohammed Shami : भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को दोपहर 2:30 बजे दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला खेला जाएगा.  क्रिकेट के जानकारों की मानें तो न्यूजीलैंड की टीम में 5 बाएं हाथ के बल्लेबाज मौजूद हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय टीम प्रबंधन रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में अर्शदीप सिंह को उतार सकता है. इसकी वजह यह है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मोहम्मद शमी (Team India’s fast bowler Mohammed Shami) को पिंडली में हल्की परेशानी हो गई थी. ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन मोहम्मद शमी को आराम दे सकता है और उनकी जगह अर्शदीप को मौका दे सकता है.

अर्शदीप के खेलने के संकेत !

शुक्रवार को अभ्यास सत्र के दौरान ही संकेत मिले गए थे कि पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Punjab fast bowler Arshdeep Singh) इस मैच में मोहम्मद शमी की जगह खेल सकते हैं. अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल के साथ काफी अभ्यास किया और 13 ओवर डाले. इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम इंडिया प्रबंधन रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने के वाले मैच में अर्शदीप को मौका देगा. वहीं, चोट से परेशान मोहम्मद शमी ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान छोटे रनअप के साथ सिर्फ 6-7 ओवर ही फेंके. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी के मैच में मोहम्मद शमी को तीसरे ओवर के बाद ही फिजियो से दाहिने पैर में उपचार कराना पड़ा था. बताया जा रहा है कि वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने जमकर किया अभ्यास

उधर, न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने चैंपियंस ट्रॉफी मैच में रविवार को भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले शनिवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया. बताया जा रहा है कि ग्रुप ए की तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम का निर्धारण करने के लिए न्यूजीलैंड रविवार को अंतिम लीग मैच में भारत से भिड़ेगा. प्रैक्टिस सेशन के दौरान कीवी खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ अपने खेल की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने भारत के स्पिन अटैक का मुकाबला करने के लिए बाएं हाथ के स्पिनरों को खेला.

कुलदीप यादव का सामना करने के लिए तैयार कीवी टीम

टॉम लैथम, माइकल ब्रेसवेल को नेट्स पर कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की स्पिन तिकड़ी का सामना करने के लिए अपनी बल्लेबाजी को और धार देते देखा गया. बाएं हाथ के स्पिनरों ने कीवी बल्लेबाजों के साथ मिलकर काफी सधी हुई लाइन पर गेंदबाजी की. यहां पर बता दें कि स्टार ऑलराउंडर रचिन रवींद्र के शानदार शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराया था.

यह भी पढ़ें: india New Zealand match dream11 Team: भारत-न्यूजीलैंड में टक्कर, मैच के लिए देखें बेस्ट ड्रीम-11 टीम

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खेल खबरें