Entertainment News
Bollywood Actresses: एक्टिंग के साथ अपना प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं बॉलीवुड की ये 7 हसीनाएं, दे चुकी हैं कई हिट फिल्में
Bollywood Actresses: एक्टिंग के साथ अपना प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं बॉलीवुड की ये 7 हसीनाएं, दे चुकी हैं कई हिट फिल्में
Authored By: Pooja Attri
Published On: Sunday, March 2, 2025
Updated On: Monday, March 3, 2025
Bollywood Actresses: आज हम आपको बॉलीवुड की उन टॉप हिरोइनों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने एक्टिंग ही नहीं, बल्कि अपने सफल प्रोडक्शन हाउस के चलते भी एक नई पहचान बनाई.
Authored By: Pooja Attri
Updated On: Monday, March 3, 2025
Bollywood Actresses: बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग से फैन्स का दिल जीतने में सफल रहीं. लेकिन आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी अभिनेत्रियां भी हैं, जो अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू कर चुकी हैं और उन्हें इसकी वजह से भी जाना जाता है. ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड की उन टॉप हिरोइनों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने एक्टिंग ही नहीं, बल्कि अपने सफल प्रोडक्शन हाउस के चलते भी एक नई पहचान बनाई. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन सी बी टाउन हसीना है शामिल.
कृति सेनन (Kriti Sanon)
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस कृति सेनन भी अपने प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत कर चुकी हैं. वह ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स नाम का प्रोडक्शन हाउस चलाती हैं. आपको बता दें कि साल साल 2024 में बनी फिल्म ‘दो पत्ती’ कृति के प्रोडक्शन हाउस के तहत ही बनकर तैयार हुई थी.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)
ग्लोबल स्टार पीसी यानी प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी-जानी हैं. लेकिन क्या आपको पता हैं प्रियंका एक कामयाब एक्ट्रेस होने के साथ ही एक सफल प्रोड्यूसर भी हैं. साल 2015 में PC ने पर्पल पेबल पिक्चर्स नाम के एक प्रोडक्शन हाउस की शुरूआत की थी, जो अलग-अलग भाषाओं में मूवी प्रोड्यूस करता है.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt)
कपूर खानदान की बहू आलिया भट्ट अपनी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. वह भी हाउस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस नाम के एक प्रोडक्शन हाउस की मालकिन हैं. बता दें कि साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘डार्लिंग्स’ उन्हीं के प्रोडक्शन हाउस के तहत बनी थी.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut)
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन और मंडी की सांसद कंगना रनौत ने भी साल 2021 में मणिकर्णिका फिल्म्स नाम के प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की थी. आपको बता दें कि हाल ही में कंगना की रिलीज हुई फिल्म ‘इमरजेंसी’ भी उनके प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के तहत ही बनी थी.
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी साल 2013 में अपने भाई कर्णेश शर्मा के साथ प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की थी, जिसका नाम क्लीन स्लेट फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस है. आपको बता दें कि बुलबुल, पंचायत और तहत काला जैसी वेबसीरीज उन्हीं के प्रोडक्शन हाउस के तहत बनी हैं.
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी साल 2018 से अपने प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत कर चुकी हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम का प्रोडक्शन्स है. आपको बता दें कि साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘छपाक’ उन्हीं के प्रोडक्शन के तहत ही बनकर तैयार हुई थी.
ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna)
बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना एक एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक सफल प्रोड्यूसर भी हैं. वह मिसेज फनीबोन्स मूवीज नाम के एक प्रोडक्शन हाउस की मालकिन हैं.