Tiger Shroff last hope with Baaghi Franchise : क्या ‘बागी 4’ से अपने ऊपर लगे फ्लॉप का तमगा हटा सकेंगे टाइगर श्रॉफ ?

Tiger Shroff last hope with Baaghi Franchise : क्या ‘बागी 4’ से अपने ऊपर लगे फ्लॉप का तमगा हटा सकेंगे टाइगर श्रॉफ ?

Authored By: अंशु सिंह

Published On: Monday, March 3, 2025

Updated On: Monday, March 3, 2025

टाइगर श्रॉफ के करियर की उम्मीद 'बागी 4' से जुड़ी है।

Tiger Shroff’s last hope with Baaghi Franchise : टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को एक अदद हिट का इंतजार है, क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर उन्हें सफलता का स्वाद चखे हुए काफी समय हो गया है. आखिरी बार वे फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में कैमियो की भूमिका में दिखाई दिए थे. रोहित शेट्टी की पुलिस यूनिवर्स में वे ‘एसीपी सत्या’ के किरदार में थे. लेकिन बागी फ्रेंचाइजी की फिल्मों में उनके कैरेक्टर ‘रॉनी’ का एक अलग फैन बेस रहा है. यही वजह है कि फैंस ‘बागी 4’ (Baaghi 4) में इस बहुचर्चित किरदार की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Authored By: अंशु सिंह

Updated On: Monday, March 3, 2025

Tiger Shroff last hope with Baaghi Franchise: टाइगर श्रॉफ ने हाल के वर्षों में कई एक्शन फिल्में की हैं, जिनमें ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘गणपत’ शामिल हैं. लेकिन इनमें से किसी फिल्म से वे दर्शकों के दिल को जीत नहीं सके. पिछले 6 वर्षों में बॉक्स ऑफिस पर टाइगर की कोई भी फिल्म सफल नहीं रही. उनकी आखिरी बार ऋतिक रोशन के साथ ‘वॉर’ (2019) में हिट फ़िल्म दी थी, जिसने 319 करोड़ (सभी भाषाओं को मिलाकर) कमाए थे. तब से वे 5 अन्य फ़िल्मों का हिस्सा रहे हैं. लेकिन वे बॉक्स ऑफिस पर या तो फ्लॉप रहीं या उन्हें घाटा उठाना पड़ा.

कोविड के बाद से बदली टाइगर की किस्मत

एक समय था जब टाइगर श्रॉफ की फिल्में 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर रही थीं. लेकिन कोविड के बाद से उनकी फिल्में 20 करोड़ रुपये भी नहीं कमा सकी हैं. वे एक हिट तक नहीं दे सके हैं. फिलहाल बागी फ्रेंचाइजी ही मानो उनकी आखिरी उम्मीद बची है. जबकि ‘बागी 3’ भी फ्लॉप ही रही थी. बावजूद इसके, टाइगर श्रॉफ के साथ दर्शकों को विश्वास है कि ‘बागी 4’ से ‘रॉनी’ की वापसी होगी. आपको याद दिला दें कि साल 2016 में बागी सीरीज की पहली फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें टाइगर श्रॉफ ने अपने सिग्नेचर मार्शल आर्ट्स मूव्स (एक्शन) से सबको प्रभावित किया था. वे बॉलीवुड के सबसे कम उम्र के एक्शन हीरो माने जाते हैं. टाइगर श्रॉफ ने एक इंटरव्यू में कहा है, ‘ इस फ्रेंचाइजी ने मुझे एक पहचान दी है और एक एक्शन हीरो के रूप में खुद को साबित करने का मौका दिया है. अब वही फ्रेंचाइजी मेरे इमेज को बदल रही है. लेकिन मुझे उम्मीद है कि दर्शक उन्हें उनके बदले रूप में भी वैसे ही स्वीकार करेंगे, जैसे 8-9 साल पहले किया था.’

नए अवतार में नजर आएंगे ‘बागी 4’ के ‘रॉनी’

‘बागी 4’ इस साल 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. टाइगर के जन्मदिन के मौके पर निर्माताओं द्वारा रिलीज किए गए नए पोस्टर में दावा किया गया है कि इस बार वह पहले जैसा नहीं है. टाइगर श्रॉफ रणवीर ‘रॉनी’ प्रताप सिंह के रूप में लौट रहे हैं. पोस्टर में उनका लुक काफी इंटेंस है. वे पावर पैक्ड स्टंट करते दिखाई देने वाले हैं. अगर ये फिल्म हिट होती है, तो टाइगर श्रॉफ 6 साल के लंबे अंतराल के बाद अपने ऊपर से फ्लॉप का तमगा हटा सकेंगे. फिलहाल, तो फिल्म को लेकर सकारात्मक चर्चाएं हो रही हैं. कन्नड़ फिल्मों के हिटमेकर माने जाने वाले ए. हर्षा द्वारा निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर में हरनाज संधू, संजय दत्त और सोनम बाजवा जैसे कलाकार हैं. अब तक पंजाबी सिनेमा में लोकप्रिय अदाकारा के रूप में स्थापित हो चुकीं हरनाज इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं, जबकि ‘केजीएफ 2’ में अपने किरदार से प्रशंसा बटोरने वाले संजय दत्त फिर से वीलेन के रूप में नजर आएंगे. फिल्म का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने किया है.

बॉक्स

टाइगर श्रॉफ की पिछली 5 फिल्मों पर एक नजर

  • बड़े मियां छोटे मियां : 66 करोड़ (फ्लॉप)
  • गणपत : 9 करोड़ (फ्लॉप)
  • हीरोपंती 2 : 26.50 करोड़ (फ्लॉप)
  • बागी 3 : 97.32 करोड़ (घाटे में)
  • वॉर : 319 करोड़ (हिट)
About the Author: अंशु सिंह
अंशु सिंह पिछले बीस वर्षों से हिंदी पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं। उनका कार्यकाल देश के प्रमुख समाचार पत्र दैनिक जागरण और अन्य राष्ट्रीय समाचार माध्यमों में प्रेरणादायक लेखन और संपादकीय योगदान के लिए उल्लेखनीय है। उन्होंने शिक्षा एवं करियर, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक मुद्दों, संस्कृति, प्रौद्योगिकी, यात्रा एवं पर्यटन, जीवनशैली और मनोरंजन जैसे विषयों पर कई प्रभावशाली लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी में गहरी सामाजिक समझ और प्रगतिशील दृष्टिकोण की झलक मिलती है, जो पाठकों को न केवल जानकारी बल्कि प्रेरणा भी प्रदान करती है। उनके द्वारा लिखे गए सैकड़ों आलेख पाठकों के बीच गहरी छाप छोड़ चुके हैं।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण