Sports News
India Australia Semi Final: भारत-ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मैच कहां और कितने बजे होगा शुरू, जानें कहां देखें Live
India Australia Semi Final: भारत-ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मैच कहां और कितने बजे होगा शुरू, जानें कहां देखें Live
Authored By: JP Yadav
Published On: Tuesday, March 4, 2025
Updated On: Tuesday, March 4, 2025
India Australia Semi Final ICC Champions Trophy Live Streaming: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होगी.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Tuesday, March 4, 2025
India Australia Semi Final : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब अंतिम चरण में पहुंच गया है. दो सेमीफाइन और एक फाइनल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का विजेता मिल जाएगा. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मंगलवार (4 मार्च, 2025) को टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया की कोशिश जीत के साथ फाइनल में पहुंचने की होगी. इसके साथ ही टीम इंडिया आईसीसी मेन्स 2023 में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का बदला लेने का भी मौका है. इस स्टोरी में हम बता रहे हैं कि कहां देख सकेंगे मैच और कितने बजे से शुरू होगा? समेत अन्य जरूरी बातें.
कितने बजे शुरू होगा मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला भारतीय समय के अनुसार, दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा, जबकि दोपहर 2 बजे मैच का टॉस होगा.
कहां होगा मैच ?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा. यह सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को दुबई में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.
कहां देख पाएंगे लाइव
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस सेमीफाइनल का सीधा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर करेगा. इसके अलावा जियो स्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी.
दोनों टीमों के खिलाड़ी
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह
ऑस्ट्रेलिया टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, कूपर कोनोली, एडम ज़म्पा.
क्या कहा रोहित शर्मा ने
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच को लेकर रोहित शर्मा का कहना है कि हम विरोधी टीम को समझते हैं कि वे कैसा खेलते हैं. आस्ट्रेलिया बेहतरीन टीम है. हमने पिछले तीन मैचों में जिस तरह का रवैया अपनाया है, वैसे ही खेलना है. रोहित ने माना कि सेमीफाइनल काफी चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन इन दिनों ऐसे ही खेला जाता है और ये तो सेमीफाइनल है. दोनों टीमों पर जीत का दबाव होगा.
यह भी पढ़ें: Varun Chakravarthy: टीम इंडिया के ‘रहस्यमयी’ बॉलर के बारे में 20 रोचक बातें, जानें कितनी है वरुण चक्रवर्ती की नेटवर्थ
कौन-किस पर भारी
उधर,ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद अच्छा है. एकदिवसीय मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 84 मैच जीते हैं, वहीं टीम इंडिया सिर्फ 57 मैचों में जीत हासिल की है. इनमें कई मुकाबले तो फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भारतीय टीम हारी है. आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया 10-7 से आगे हैं. टीम इंडिया ने आईसीसी नॉकआउट मैचों में 2011 विश्व कप क्वार्टर फाइनल के बाद से आस्ट्रेलिया को नहीं हराया है.
यह भी पढ़ें: Team India vs Australia semi final match: रोहित शर्मा के पास बदला लेने का मौका, जानें कब-कहां और किससे होगी टक्कर?