Sports News
IND vs WI 2nd Test: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज का किया सूपड़ा साफ, 2-0 से सीरीज किया अपने नाम
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Tuesday, October 14, 2025
Last Updated On: Tuesday, October 14, 2025
India vs West Indies 2nd Test Match Highlights: भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. कप्तान शुभमन गिल की अगुआई में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. केएल राहुल ने नाबाद 58 रनों की पारी खेली, जबकि रवींद्र जडेजा बने प्लेयर ऑफ द सीरीज.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Tuesday, October 14, 2025
India vs West Indies 2nd Test Match Highlights: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 121 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत के साथ भारत ने दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीतकर वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया. शुभमन गिल की कप्तानी में यह उनकी पहली टेस्ट सीरीज जीत रही. मैच में केएल राहुल 58 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि साई सुदर्शन ने 39 रन बनाए. रवींद्र जडेजा को सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और कुलदीप यादव को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. इस जीत के बाद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बना हुआ है.
फॉलोऑन के बावजूद मैच पांचवें दिन तक गया, जिसमें भारत को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी पड़ी, क्योंकि 270 रनों की खाई को वेस्टइंडीज ने पाट दिया था और 390 रन अपनी दूसरी पारी में कैरेबियाई टीम ने दो बल्लेबाजों के शतकों की बदौलत बनाए थे. इस मैच में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शतक जड़ा था, जबकि वेस्टइंडीज के लिए जॉन कैम्पबेल और शाई होप ने सेंचुरी जड़ी.
बतौर कप्तान गिल की पहली टेस्ट सीरीज जीत
यह शुभमन गिल की बतौर कप्तान पहली टेस्ट सीरीज जीत है. इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में गिल को पहली बार टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी, लेकिन वह सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी. अब वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने शानदार वापसी की है. गिल ने अपने कप्तानी करियर की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की और टीम इंडिया को 2-0 से सीरीज जिताई. रवींद्र जडेजा को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ और कुलदीप यादव को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. अब भारतीय टीम नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.
पांचवें दिन तक गया मुकाबला
मैच रोमांचक मोड़ पर पांचवें दिन पहुंचा. भारत ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 518 रन बनाकर पारी घोषित की थी. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 248 रन पर ढेर हो गई. भारत को 270 रन की बढ़त मिली और उसने फॉलोऑन का फैसला लिया. दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने बेहतर प्रदर्शन किया और 390 रन बनाए. इस तरह मेज़बान टीम को कुल 120 रन की बढ़त मिली. भारत को जीत के लिए 121 रन का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने सिर्फ तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.
WTC Points Table में भारत नंबर-3 पर कायम
वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 की जीत के बाद भारत की स्थिति डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में और मजबूत हो गई है. टीम इंडिया अब भी तीसरे स्थान पर बनी हुई है. हालांकि रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन इस सीरीज से भारत के खाते में 12 अहम अंक जुड़ गए हैं.
यह भी पढ़ें :- SL-W vs NZ-W Playing-XI: श्रीलंका और न्यूजीलैंड आमने-सामने, जानें संभावित प्लेइंग-11 और प्रमुख खिलाड़ी
















