US President Trump: टैरिफ वॉर के बीच ट्रंप की आर्थिक नीतियों पर हुआ सर्वेक्षण, अमेरिकी खुश हैं या नाखुश? जानें

US President Trump: टैरिफ वॉर के बीच ट्रंप की आर्थिक नीतियों पर हुआ सर्वेक्षण, अमेरिकी खुश हैं या नाखुश? जानें

Authored By: गुंजन शांडिल्य

Published On: Thursday, March 13, 2025

Updated On: Thursday, March 13, 2025

US President Trump: टैरिफ वॉर के बीच ट्रंप की आर्थिक नीतियों पर हुआ सर्वेक्षण, अमेरिकी खुश हैं या नाखुश? जानें
US President Trump: टैरिफ वॉर के बीच ट्रंप की आर्थिक नीतियों पर हुआ सर्वेक्षण, अमेरिकी खुश हैं या नाखुश? जानें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Trump) ने सत्ता में आते ही टैरिफ वॉर छेड़ दिया है. टैरिफ वॉर के बीच ट्रंप के आर्थिक फैसलों एवं नीतियों पर अमेरिका में एक सर्वेक्षण हुआ है. सर्वेक्षण में आधे से अधिक अमेरिकी ट्रंप के फैसलों से नाखुश नजर आ रहे हैं. हालांकि उन्हें अपनी पार्टी (रिपब्लिकन पार्टी) समर्थकों का इस पर समर्थन मिलता दिख रहा है.

Authored By: गुंजन शांडिल्य

Updated On: Thursday, March 13, 2025

हाईलाइट

  • राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आर्थिक नीतियों से करीब 56 प्रतिशत अमेरिकी हैं नाखुश.
  • ट्रंप को अपनी रिपब्लिकन पार्टी में अभी भी भारी समर्थन प्राप्त है.
  • आर्थिक नीतियों से इतर ट्रंप के अब तक के सम्पूर्ण प्रदर्शन पर भी आधे से अधिक अमेरिकी नाखुश हैं.
  • 2024 के चुनाव में उन्हें वोट देने वाले 92 प्रतिशत अमेरिकी ट्रंप के प्रदर्शन से खुश हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आधिकारिक रूप से सत्ता संभाले अभी 2 महीना भी पूरा नहीं हुआ है. वे एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे हैं. उनके कई फैसलों पर विवाद भी हो रहा है. उनकी आर्थिक नीतियों या कहें टैरिफ पर उनके द्वारा अब तक लिए गए फैसलों से दुनिया के कई देश नाराज हैं. यहां तक कि वे अमेरिका को आंखें भी दिखा रहे हैं. इससे अमेरिका और इन देशों के बीच टैरिफ वॉर छिड़ गया है.

इन सबके बीच उनके आर्थिक फैसलों पर अमेरिका में एक सर्वेक्षण कराया गया है. आज 13 मार्च को उक्त सर्वेक्षण को जारी किया गया है. इसमें आधे से अधिक अमेरिकी ट्रंप के फैसलों से नाखुश नजर आ रहे हैं.

55 प्रतिशत अमेरिकी नाराज

13 मार्च को जारी एक नए सर्वेक्षण से स्पष्ट संकेत मिलता है कि 55 प्रतिशत अमेरिकी नागरिक ट्रंप के आर्थिक फैसलों का समर्थन नहीं करते हैं. ये लोग राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा अर्थव्यवस्था को संभालने के तरीके से संतुष्ट नहीं हैं. इसलिए इन अमेरिकियों ने ट्रंप की नीतियों को अस्वीकार कर दिया है. इस सर्वेक्षण रिपोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप की चिंता बढ़ा दी है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ट्रंप अपने विवादित फैसलों पर विराम लगाते हैं या इसे जारी रखते हैं. सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक 44 प्रतिशत अमेरिकन ट्रंप के फैसलों से खुश भी हैं. वहीं 1 प्रतिशत लोग इस पर अपनी कोई राय नहीं दिया है.

54 प्रतिशत लोग ट्रंप के प्रदर्शन से नाखुश

आर्थिक नीतियों के अलावा सर्वेक्षण में ट्रंप के अब तक के प्रदर्शन पर भी सवाल किया गया था. करीब दो महीने के कार्यकाल में ट्रंप के प्रदर्शन से 54 प्रतिशत लोग नाखुश हैं. यह आंकड़ा उनके आर्थिक नीतियों के लगभग बराबर ही है. सर्वेक्षण में 45 प्रतिशत लोग ट्रंप के अब तक के प्रदर्शन से खुश नजर आ रहे हैं. वहीं 1 प्रतिशत लोग इस सवाल पर अनिश्चित हैं.

रिपब्लिकन के बीच ट्रंप लोकप्रिय

सर्वेक्षण के मुताबिक 2024 में रिपब्लिकन को वोट देने वाले मतदाताओं के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब भी लोकप्रिय हैं. सर्वेक्षण के अनुसार 92 प्रतिशत रिपब्लिकन उनके राष्ट्रपति पद का समर्थन करते हैं. वहीं 88 प्रतिशत उनकी आर्थिक नीतियों का भी समर्थन करते हैं. इसी तरह 91 प्रतिशत अमेरिकी लोग उनके अब तक के सम्पूर्ण प्रदर्शन से खुश हैं.

ट्रंप के आर्थिक फैसलों से मंदी की आशंका

ट्रंप की आर्थिक नीतियों खासकर टैरिफ वॉर के कारण दुनिया में आर्थिक मंदी की आशंका मंडरा रहा है. इसी आशंका के कारण शेयर बाजार में लगातार भारी गिरावट आई है. एक साक्षात्कार में ट्रंप ने आर्थिक मंदी की आशंका पर कहा कि अमेरिका ‘संक्रमण के दौर’ से गुज़र रहा है. यह बदलाव का दौर है, क्योंकि हम जो कर रहे हैं वह बहुत बड़ा है. हम अमेरिका में संपत्ति का सृजन कर रहे हैं. यह एक बड़ा काम है और इस तरह के बड़े कामों में थोड़ा समय लगता है.

सीएनएन ने करवाया सर्वेक्षण

अमेरिका में यह सर्वेक्षण CNN ने करवाया है. उनके मुताबिक सर्वेक्षण 6 से 9 मार्च के बीच कराया गया है. इसमें कुल 1,206 लोगों से सवाल-जवाब कर प्रतिक्रिया ली गई हैं.

गुंजन शांडिल्य समसामयिक मुद्दों पर गहरी समझ और पटकथा लेखन में दक्षता के साथ 10 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। पत्रकारिता की पारंपरिक और आधुनिक शैलियों के साथ कदम मिलाकर चलने में निपुण, गुंजन ने पाठकों और दर्शकों को जोड़ने और विषयों को सहजता से समझाने में उत्कृष्टता हासिल की है। वह समसामयिक मुद्दों पर न केवल स्पष्ट और गहराई से लिखते हैं, बल्कि पटकथा लेखन में भी उनकी दक्षता ने उन्हें एक अलग पहचान दी है। उनकी लेखनी में विषय की गंभीरता और प्रस्तुति की रोचकता का अनूठा संगम दिखाई देता है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें