Special Coverage
KFC ने उतारा फ्राइड चिकन फ्लेवर वाला टूथपेस्ट, कुछ ही घंटों में बिक गया
KFC ने उतारा फ्राइड चिकन फ्लेवर वाला टूथपेस्ट, कुछ ही घंटों में बिक गया
Authored By: Suman
Published On: Thursday, April 10, 2025
Updated On: Thursday, April 10, 2025
फास्ट फूड दिग्गज केएफसी (KFC) ने हाल में ही अमेरिका में फ्राइड चिकन फ्लेवर वाला लिमिटेड एडिशन टूथेपस्ट उतारा. यह प्रयोग लोगों को काफी पसंद आया और दो दिन के भीतर ही यह पूरी तरह से बिक गया.
Authored By: Suman
Updated On: Thursday, April 10, 2025
KFC Limited Edition Product : खाने में केएफसी (KFC) का फ्राइड चिकन बहुत से लोगों को पसंद आता है, लेकिन टूथपेस्ट में फ्राइड चिकन? आप सोचेंगे कि यह तो कुछ ज्यादा ही हो गया. फास्ट फूड दिग्गज केएफसी ने हाल में ही अमेरिका में फ्राइड चिकन फ्लेवर वाला लिमिटेड एडिशन टूथेपस्ट उतारा. यह प्रयोग लोगों को काफी पसंद आया और लॉन्च के अगले दो दिन के भीतर ही यह पूरी तरह से बिक गया.
यह टूथपेस्ट ऑस्ट्रेलिया के ओरल केयर ब्रांड हिस्माइल ( Hismile) के साथ पार्टनरशिप में विकसित किया गया. यह ब्रांड के 11 हर्ब और मसालों के आइकनिक रेसिपी के आधार पर तैयार किया गया. कंपनी का दावा था कि यह एक यादगार अनुभव साबित होगा. यह ऐसा अनुभव होगा कि जैसे ग्राहक केएफसी का कोई जूसी चिकन पीस खा रहा हो. इस दावे के आकर्षण में ही करीब 48 घंटे में यह लिमिटेड एडिशन टूथपेस्ट पूरी तरह से बिक गया.
केएफसी ने एक बयान में कहा, ‘जैसे कोई केएफसी का ओरिजिनल रेसिपी चिकन का गर्म, जूसी पीस खाता है उसी तरह से इस टूथपेस्ट का अनुभव भी यादगार है और आपके मुंह को तरोताजा और साफ करते हुए एक अनोखा फ्लेवर भी दे जाता है.’
कितनी थी कीमत
इस टूथपेस्ट की कीमत 13 डॉलर (करीब 1,111 रुपये) रखी गई और इसे हिस्माइल वेबसाइट के जरिये खरीदा जा सकता था. केएफसी के फ्राइड चिकन फ्लेवर वाला टूथपेस्ट सभी लोगों को चौंकाने वाला था और इसकी खूब चर्चा रही. कपनी का दावा है कि बात सिर्फ फ्लेवर की नहीं है बल्कि इस टूथपेस्ट से दातों के लिए भी कई फायदे हैं. यह फ्लूराइड मुक्त है और इसके कई ओरल हेल्थ बेनिफिट है. यही नहीं अब कंपनी केएफसी ब्रांड का एक इलेक्ट्रिक टूथब्रश भी बेच रही है जिसकी कीमत 59 डॉलर (करीब 5,076रुपये) रखी गई है.
इस टूथपेस्ट की खूब चर्चा रही और कई देशों के लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाया कि क्या यह पेस्ट उनके देश में आएगा. क्या आगे कंपनी यह टूथपेस्ट फिर बाजार में उतारेगी हिस्माइल ने अभी कोई स्पष्ट जवाब नही दिया है. भारत में केएफसी और पिज्जा हट का संचालन सफायर फूड्स (sapphire foods) करती है. पिछले पांच साल में इसके शेयर में करीब 20 फीसदी की बढ़त हुई. साल 2022 तक कंपनी के स्वामित्व वाले 264 केएफसी रेस्टोरेंट थे. इसके बाद कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में 78 नए केएफसी रेस्टोरेंट खोले. केएफसी की स्थापना कर्नल हर्लैंड सैंडर्स ने 1930 में अमेरिका मे की थी और यह केंटुकी फ्राइड चिकन का शॉर्ट रूप है. उनका 11 हर्ब और मसालों की एक सीक्रेट रेसिपी है जिसे दुनिया भर में पसंद किया जाता है. आज केएफसी के दुनिया के 150 देशों में 30 हजार से ज्यादा रेस्टोरेंट हैं.