भारत-पाक तनाव का असर: BCCI ने IPL 2025 को अनिश्चितकाल के लिए किया स्थगित

भारत-पाक तनाव का असर: BCCI ने IPL 2025 को अनिश्चितकाल के लिए किया स्थगित

Authored By: Nishant Singh

Published On: Friday, May 9, 2025

Last Updated On: Friday, May 9, 2025

ipl 2025 postponed due to bharat pak war
ipl 2025 postponed due to bharat pak war

BCCI Postponed IPL 2025: देश की सुरक्षा और संवेदनशीलता को सर्वोपरि रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2025 के सत्र को तत्काल प्रभाव से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का बड़ा फैसला लिया है. यह निर्णय भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच लिया गया, जब सीमा पर हालात बेहद गंभीर हो चुके हैं.

Authored By: Nishant Singh

Last Updated On: Friday, May 9, 2025

आईपीएल (IPL 2025) केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि करोड़ों भावनाओं से जुड़ा मंच है. लेकिन जब देश की सीमाएं खतरे में हों, तब क्रिकेट रुक जाना ही बेहतर होता है. बीसीसीआई (BCCI) का यह फैसला दिखाता है कि राष्ट्रहित में खेल को भी विराम देना कोई कम बहादुरी का कदम नहीं होता.

अरुण धूमल का बयान और बदलते हालात

आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने गुरुवार रात तक कहा था कि हालात पर निगरानी रखी जा रही है और टूर्नामेंट फिलहाल जारी रहेगा. लेकिन शुक्रवार सुबह परिस्थितियाँ पूरी तरह बदल चुकी थीं. सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट और विदेश खिलाड़ियों की चिंता को देखते हुए बीसीसीआई ने सत्र को स्थगित करने का निर्णय लिया. यह कदम दर्शाता है कि जब देश युद्ध जैसे हालात में हो, तब खेल को रोकना ही समझदारी है.

क्रिकेट रुक सकता है, लेकिन देश नहीं

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया, “यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश युद्ध में है, तब क्रिकेट चलता रहे. यह वक्त क्रिकेट का नहीं, देश के साथ खड़े होने का है. चाहे मैदान पर हो या सीमा पर—हर जगह भारत को एकजुटता की ज़रूरत है.

अपने अंतिम पड़ाव पर था आईपीएल 2025 

यह निर्णय तब आया जब आईपीएल 2025 का 18वां सत्र अपने अंतिम चरण में था. टूर्नामेंट में अब तक रोमांचक मुकाबले हो चुके थे और सिर्फ 16 मैच, जिनमें फाइनल भी शामिल है, खेले जाने बाकी थे. कोलकाता में 25 मई को होने वाला फाइनल मुकाबला भी अब अनिश्चित काल के लिए टल गया है. इससे पहले धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स का मुकाबला तकनीकी खराबी के कारण रद्द कर दिया गया था, लेकिन अब यह साफ हो गया कि सत्र दोबारा जल्दी शुरू नहीं होगा.

तारीख (Date) मैच (Match) स्थान (Venue)
8 मई पंजाब किंग्स Vs दिल्ली कैपिटल्स धर्मशाला
9 मई लखनऊ सुपर जायंट्स Vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु लखनऊ
10 मई सनराइजर्स हैदराबाद Vs कोलकाता नाइट राइडर्स हैदराबाद
11 मई पंजाब किंग्स Vs मुंबई इंडियंस धर्मशाला
11 मई दिल्ली कैपिटल्स Vs गुजरात टाइटंस दिल्ली
12 मई चेन्नई सुपर किंग्स Vs राजस्थान रॉयल्स चेन्नई
13 मई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु Vs सनराइजर्स हैदराबाद बेंगलुरु
14 मई गुजरात टाइटंस Vs लखनऊ सुपर जायंट्स अहमदाबाद
15 मई मुंबई इंडियंस Vs दिल्ली कैपिटल्स मुंबई
16 मई राजस्थान रॉयल्स Vs पंजाब किंग्स जयपुर
17 मई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु Vs कोलकाता नाइट राइडर्स बेंगलुरु
18 मई गुजरात टाइटंस Vs चेन्नई सुपर किंग्स अहमदाबाद
18 मई लखनऊ सुपर जायंट्स Vs सनराइजर्स हैदराबाद लखनऊ
20 मई क्वालीफायर 1 हैदराबाद
21 मई एलिमिनेटर हैदराबाद
23 मई क्वालीफायर 2 कोलकाता
25 मई फाइनल कोलकाता

कुल स्थगित मुकाबले: 17 (16 लीग व प्लेऑफ मैच + 1 फाइनल)

पाकिस्तान के दुस्साहस पर भारत का जवाब

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. इससे बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के कई सैन्य ठिकानों पर मिसाइल, ड्रोन और रॉकेट से हमला करने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के चार फाइटर जेट मार गिराए और कई शहरों में सफल हवाई हमले किए.

खिलाड़ियों की चिंता और बीसीसीआई की संवेदनशीलता

हाल के दिनों में यह खबरें भी सामने आई थीं कि कई विदेशी खिलाड़ी और उनके परिजन भारत छोड़ने की तैयारी में हैं. सुरक्षा कारणों से वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे थे. बीसीसीआई अब उनकी सुरक्षित वापसी की व्यवस्था कर रही है. बोर्ड ने साफ किया कि कोई भी ऐसी स्थिति नहीं होनी चाहिए जिसमें खिलाड़ियों की सुरक्षा खतरे में पड़े.

पाकिस्तान सुपर लीग भी हुई प्रभावित

सिर्फ भारत ही नहीं, पाकिस्तान भी तनाव से प्रभावित हुआ है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को यूएई शिफ्ट करने का फैसला किया है. यह भी इस बात का संकेत है कि दोनों देशों के बीच हालात बेहद संवेदनशील हैं और किसी भी बड़े आयोजन को सुरक्षित रूप से कराना संभव नहीं है.

About the Author: Nishant Singh
निशांत कुमार सिंह एक पैसनेट कंटेंट राइटर और डिजिटल मार्केटर हैं, जिन्हें पत्रकारिता और जनसंचार का गहरा अनुभव है। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए आकर्षक आर्टिकल लिखने और कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ करने में माहिर, निशांत हर लेख में क्रिएटिविटीऔर स्ट्रेटेजी लाते हैं। उनकी विशेषज्ञता SEO-फ्रेंडली और प्रभावशाली कंटेंट बनाने में है, जो दर्शकों से जुड़ता है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खेल खबरें