Education & Career News
दिल्ली को छोड़ पूरे देश में सीयूईटी-यूजी परीक्षा सम्पन्न
दिल्ली को छोड़ पूरे देश में सीयूईटी-यूजी परीक्षा सम्पन्न
Authored By: अरुण श्रीवास्तव
Published On: Thursday, May 16, 2024
Updated On: Thursday, May 16, 2024
देश भर में रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, अंग्रेजी और सामान्य विषयों के लिए सीयूईटी-यूजी की परीक्षा आयोजित की गई। इसके लिए पूरे देश में कुल 2157 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
Authored By: अरुण श्रीवास्तव
Updated On: Thursday, May 16, 2024
दिल्ली को छोड़कर देश भर में सीयूईटी-यूजी एग्जाम का पहला दिन सफल रहा। दिल्ली में 258 केंद्रों पर होने वाले इस एग्जाम को पोस्टपोंड कर दिया गया है। यहां लॉजिस्टिक से संबंधित कुछ समस्याएं हुई थी। दिल्ली के इन सभी केंद्रों पर सीयूईटी-यूजी परीक्षा इसी महीने के अंत में होगा।
देश भर में सीयूईटी-यूजी का रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, अंग्रेजी और सामान्य विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की गई। आज, पूरे भारत में कुल 2157 परीक्षा केंद्र पर सीयूईटी-यूजी की परीक्षा हुई है। आज की परीक्षा में रसायन विज्ञान के लिए 1640 केंद्रों में 643752 उम्मीदवारों ने परीक्षा दिया है। जीव विज्ञान के लिए 1368 केंद्रों में 363067 उम्मीदवारों ने परीक्षा दिया। अंग्रेजी के 2077 केंद्रों में 862209 उम्मीदवारों ने और सामान्य अध्ययन के 1892 केंद्रों में 721986 उम्मीदवारों ने परीक्षा दिया।
यूजीसी का मानना है कि एक ही दिन में 25 लाख 91 हजार चौदह छात्रों ने परीक्षा दिया है। क्योंकि एक छात्र कई विषय की परीक्षा देते हैं। यह पेन-एंड-पेपर मोड में पंजीकृत छात्रों के लिए निर्धारित कुल स्लॉट का 44.71 प्रतिशत है। यूजीसी के चेयरमैन एम. जगदीश कुमार ने कहा, ‘एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में सीयूईटी-यूजी आयोजित करना एनटीए की एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। एनटीए अपनी सावधानीपूर्वक योजना बनाने और यह सुनिश्चित करने के लिए बधाई का पात्र है कि आज इतने बड़े पैमाने पर पेन और पेपर मोड में परीक्षा अच्छी तरह से हुई।’
दिल्ली में सीयूईटी-यूजी की परीक्षा नहीं हो पाई। इससे यहां के छात्रों में नाराजगी है। यहां 15 मई को दिल्ली के 258 केंद्रों में निर्धारित चार पेपरों की परीक्षाएं 29 मई तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं। दिल्ली में छात्रों को नए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। आज की उपस्थिति 75 प्रतिशत से अधिक थी। हालांकि यह अंतिम आंकड़ा नहीं है। आंकड़ों का विश्लेषण करने के बाद सटीक प्रतिशत का पता चल सकेगा।