परम सुंदरी का ट्रेलर आउट, दिल्ली के मुंडे को हुआ केरल की लड़की से प्यार, दिखा ड्रामा और सियापा
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Tuesday, August 12, 2025
Updated On: Tuesday, August 12, 2025
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें दिल्ली के लड़के और केरल की लड़की की क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी को ड्रामा और कॉमेडी के साथ पेश किया गया है.
Authored By: Ranjan Gupta
Updated On: Tuesday, August 12, 2025
Param Sundari trailer: कॉमेडी और ड्रामा के शौकीनों के लिए एक और तोहफा आ चुका है. ‘जॉली एलएलबी 3’ के टीजर के बाद अब रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ‘परम सुंदरी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. तुषार जलोटा के निर्देशन और दिनेश विजन के निर्माण में बनी यह फिल्म एक क्रॉस-कल्चरल प्रेम कहानी को पर्दे पर उतारती है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा निभा रहे हैं दिल्ली के चुलबुले परम का किरदार और जान्हवी कपूर सजी हैं खूबसूरत सुंदरी के रूप में. केरल के बैकवाटर्स और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि में बुनी यह कहानी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
साल की सबसे बड़ी प्रेम कहानी ‘परमसुंदरी’
मैडॉक फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “दिल्ली का मुंडा परम, सुंदरी के शहर में पंजाबियों का स्वैग और सियापा लेकर आ रहा है! साल की सबसे बड़ी प्रेम कहानी ‘परमसुंदरी’ आ रही है. तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी फिल्म का निर्माण दिनेश विजन ने किया है. यह फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
नॉर्थ और साउथ इंडियन लड़की के बीच की प्रेम कहानी
‘परम सुंदरी’ एक रोमांटिक-कॉमेडी है, जिसमें उत्तर भारत के लड़के और दक्षिण भारत की लड़की की क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी दिखाई गई है. फिल्म की शूटिंग खूबसूरत केरल में हुई है. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा (परम) और जान्हवी कपूर (सुंदरी) मुख्य किरदार निभा रहे हैं. ट्रेलर में दिल्ली के एक मस्तमौला लड़के और केरल की सादगी से भरी लड़की के बीच पनपते रिश्ते को दिखाया गया है. कहानी में सांस्कृतिक अंतर को कॉमेडी और ड्रामा के साथ पेश किया गया है.
केरल के बैकवाटर्स, बारिश से भीगी गलियां और पुराने चर्चों की पृष्ठभूमि में फिल्माई गई यह प्रेम कहानी इसी साल दर्शकों के सामने आएगी. 2 मिनट 40 सेकंड के ट्रेलर में सिद्धार्थ और जान्हवी की प्यारी केमिस्ट्री साफ झलकती है. सिद्धार्थ का पंजाबी अंदाज़ और जान्हवी का पारंपरिक दक्षिण भारतीय लुक, फिल्म के आकर्षण को और बढ़ाता है.
ट्रेलर में क्या-क्या ?
- ट्रेलर की शुरुआत एक चर्च के सीन से होती है, जहां सिद्धार्थ और जान्हवी रोमांस में खोए नजर आते हैं. प्रेम कहता है कि दुनिया में लगभग 810 करोड़ लोग हैं, लेकिन दिल सिर्फ एक के लिए धड़कता है, और वही सच्चा प्यार होता है. ट्रेलर में सिद्धार्थ को दक्षिण भारत की संस्कृति को अपनाते भी दिखाया गया है.
- फिल्म के कई गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं, जिनमें ‘परदेसिया’ और ‘भीगी साड़ी’ शामिल हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर के अलावा, फिल्म में संजय कपूर और मंजोत सिंह जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे.
ये भी पढ़ें:- 15 August New Movie Release List 2025: सिनेमाघरों में कौन सी फ़िल्में होंगी रिलीज़? यहां देखें पूरी लिस्ट!
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।