कुछ ही घंटों में निवेशकों को हजारों रुपये की कमाई, पहले दिन ही 17 फीसदी चढ़ा ये शेयर
Authored By: Suman
Published On: Thursday, August 14, 2025
Last Updated On: Thursday, August 14, 2025
बीएसई (BSE) पर All Time Plastics का शेयर 14.29 फीसदी की बढ़त के साथ 314.30 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि एनएसई (NSE) पर यह करीब 13.20 फीसदी प्रीमियम के साथ 311.30 रुपये पर लिस्ट हुआ.
Authored By: Suman
Last Updated On: Thursday, August 14, 2025
ऑल टाइम प्लास्टिक्स (All Time Plastics) के शेयरों की गुरुवार के शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई. कंपनी के शेयर 14 फीसदी के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए और थोड़ी ही देर में इनमें 17 फीसदी का उछाल आ गया. इसका आईपीओ (IPO) इसी सोमवार को बंद हुआ था और इश्यू प्राइस 275 रुपये था.
बीएसई (BSE) पर All Time Plastics का शेयर 14.29 फीसदी की बढ़त के साथ 314.30 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि एनएसई (NSE) पर यह करीब 13.20 फीसदी प्रीमियम के साथ 311.30 रुपये पर लिस्ट हुआ.
इस आईपीओ में रिटेल इन्वेस्टर्स यानी छोटे निवेशकों को 54 शेयरों का एक लॉट 14,850 रुपये में मिला था. इस तरह लिस्टिंग के साथ ही उन्हें करीब 2,122 रुपये का फायदा हुआ. जबकि कारोबार के दौरान उच्चतम स्तर को देखें तो निवेशकों का धन 2,500 रुपये से ज्यादा बढ़ गया है.
बड़े निवेशकों को बड़ा फायदा
दूसरी तरफ, एचएनआई इन्वेस्टर्स यानी बड़े निवेशकों के लिए 756 शेयरों का 14 लॉट था. इसके लिए उन्होंने कुल 2,07,900 रुपये का निवेश किया और उन्हें लिस्टिंग से ही करीब 29,710.8 रुपये का फायदा हो गया. उच्चतम स्तर के हिसाब से उनका धन करीब 35,300 रुपये बढ़ चुका था. यानी पहले दिन लिस्टिंग के कुछ घंटों के भीतर ही बड़े निवेशकों ने कम से कम 35 हजार रुपये कमा लिए.
मुंबई की कंपनी ऑल टाइम प्लास्टिक्स का आईपीओ 7 अगस्त को खुला था और 11 अगस्त को बंद हुआ था. साल 1971 में स्थापित यह कंपनी प्लास्टिक हाउसवेयर प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करती है. इसका प्राइस बैंड 260 से 275 रुपये था. कंपनी ने इस आईपीओ के जरिये 400.60 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसके तहत कंपनी ने 280 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए थे और 120.60 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल था यानी प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी बेची थी.
लिस्टिंग से पहले, ऑल टाइम प्लास्टिक्स आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP ) के ट्रेंड को देखते हुए अच्छे प्रीमियम के साथ लिस्टिंग का संकेत मिल रहा था. लिस्टिंग से पहले ऑल टाइम प्लास्टिक्स के शेयर नॉन लिस्टेड मार्केट में ऊंचे ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर कारोबार कर रहे थे.
आईपीओ बाजार गुलजार
जुलाई के अंत से ही आईपीओ बाजार काफी गुलजार है और खूब आईपीओ आ रहे हैं. यह सिलसिला अगस्त में भी बना हुआ है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ट्रंप टैरिफ की वजह से अनिश्चितता का माहौल है और शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. इसके बाजवूद आईपीओ बाजार में खूब सक्रियता है. इसकी वजह यह है कि निवेशकों के पास निवेश के मौके बहुत सीमित हो गए हैं. मेन मार्केट में शेयरों के दम पर पैसा बनाने में जोखिम है. आईपीओ में निवेशकों को यह भरोसा होता है कि कम से कम लिस्टिंग गेन तो मिल ही जाएगा. सारे आईपीओ तो प्रीमियम पर लिस्ट नहीं होते, लेकिन अब ऐसे आईपीओ की संख्या बढ़ती दिख रही है. इसकी वजह से तकदीर वाले निवेशक पहले दिन ही अच्छा पैसा बना लेते हैं.
यह भी पढ़ें :- पहले दिन ही निवेशकों को 75 फीसदी रिटर्न, Highway Infra के IPO ने किया कमाल