सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की सानिया से हुई सगाई, जल्द करेंगे शादी
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Thursday, August 14, 2025
Last Updated On: Thursday, August 14, 2025
भारतीय टीम के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई हो गई. अर्जुन ने सानिया चंडोक से सगाई की है. सानिया चंडोक रवि घई की पोती हैं. सगाई समारोह का आयोजन बहुत ज्यादा धूम धड़ाके से नहीं हुआ. इस आयोजन में दोनों परिवारों के करीबी सदस्य और कुछ दोस्त ही शामिल हुए.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Thursday, August 14, 2025
भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे और युवा क्रिकेटर अर्जुन तेंदुलकर की सगाई हो गई है (Engagement of Arjun Tendulkar with Sania ). मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन ने मुंबई के जाने-माने कारोबारी परिवार की बेटी सानिया चंदोक से सगाई की है. सानिया मशहूर उद्योगपति रवि घई की पोती हैं. घई परिवार हॉस्पिटैलिटी और फूड इंडस्ट्री में बड़ा नाम रखता है और उनके पास इंटरकॉन्टिनेंटल होटल और मशहूर आइसक्रीम ब्रांड ब्रुकलिन क्रीमरी का मालिकाना हक है.
गुपचुप लेकिन खास अंदाज में हुई सगाई
अर्जुन और सानिया की सगाई बेहद निजी माहौल में हुई, जिसमें दोनों परिवारों के करीबी रिश्तेदार और खास दोस्त ही मौजूद थे. कहा जा रहा है कि सानिया, अर्जुन की बचपन की दोस्त हैं और उनके पिता रवि घई, सचिन तेंदुलकर के भी अच्छे मित्र हैं. भले ही समारोह में ज्यादा धूमधाम न हुई हो, लेकिन दोनों परिवारों के लिए यह खास और यादगार पल रहा.
बड़े कारोबारी घराने से ताल्लुक
सानिया का परिवार मुंबई के बड़े बिजनेस हाउसेज़ में गिना जाता है. रवि घई इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और लो-कैलोरी आइसक्रीम ब्रांड ब्रुकलिन क्रीमरी के मालिक हैं. सानिया खुद भी बिजनेस से जुड़ी हुई हैं. सरकारी रिकार्ड (कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय) के मुताबिक, वह मुंबई स्थित Mr. Paws Pet Spa and Store LLP में नामित भागीदार और निदेशक हैं. हालांकि, वह सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहतीं और पब्लिक लाइमलाइट से दूर रही हैं.
दो प्रभावशाली परिवारों का मिलन
अर्जुन और सानिया की सगाई की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया. यह सिर्फ दो लोगों का रिश्ता नहीं, बल्कि मुंबई के दो पावरफुल और प्रतिष्ठित परिवारों का मिलन भी है. निजी आयोजन होने के बावजूद सगाई में ग्लैमर और शान देखने लायक थी.
क्रिकेट करियर में फिलहाल सीमित मौके
अर्जुन तेंदुलकर के क्रिकेट करियर की बात करें तो आईपीएल 2025 उनके लिए खास नहीं रहा. मुंबई इंडियंस ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर रिटेन किया था, लेकिन पूरे सीजन में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला और वह बेंच पर ही नजर आए. फिलहाल गोवा की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने अब तक 17 फर्स्ट क्लास, 18 लिस्ट-ए और 24 टी20 मैच खेले हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 37 विकेट और 532 रन दर्ज हैं, जबकि लिस्ट-ए में उन्होंने 25 विकेट और 102 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें :- Top 10 Cricket Stadiums in India: स्टेडियम्स जो सिर्फ मैदान नहीं, इतिहास के पन्ने हैं