एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान, श्रेयस अय्यर को नहीं मिली जगह

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Tuesday, August 19, 2025

Last Updated On: Tuesday, August 19, 2025

Asia Cup 2025 भारतीय टीम का एलान, श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली.
Asia Cup 2025 भारतीय टीम का एलान, श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली.

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है और सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया गया है. शुभमन गिल उपकप्तान होंगे. टीम में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज को जगह नहीं मिली है.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Tuesday, August 19, 2025

Asia Cup 2025 के लिए BCCI ने टीम इंडिया के स्क्वॉड का एलान कर दिया है. मेंस सेलेक्शन कमिटी ने इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट के लिए स्क्वॉड का एलान किया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया एशिया कप में खेलती हुई नजर आएगी. इस टीम में शुभमन गिल उपकप्तान की भूमिका अदा करते हुए नजर आएंगे. स्क्वॉड में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे तथा अन्य खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, लेकिन श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिली है. 

इस बात पर चर्चा काफी ज्यादा हो रही थी कि श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया जाएगा या नहीं. अब साफ हो चुका है कि श्रेयस अय्यर इस टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं, मोहम्मद सिराज को भी टीम से बाहर रखा गया है. 

सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान, पास कर लिया फिटनेस टेस्ट 

अच्छी बात यह है कि कप्तान को लेकर तस्वीर पहले ही साफ हो गई थी. सूर्यकुमार यादव ही 2025 एशिया कप में भारत के कप्तान होंगे. सूर्या ने टीम के एलान से पहले ही फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. उन्होंने आईपीएल 2025 के बाद स्पोर्ट्स हार्निया की सर्जरी कराई थी. अब वह रिहैब से गुजर चुके हैं, और नियम के मुताबिक फिटनेस टेस्ट भी पास कर लिया है. गौरतलब है कि सेलेक्टर्स एशिया कप के साथ ही इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज को भी ध्यान में रखकर चल रहे हैं, जो कि 28 सितंबर को एशिया कप का फाइनल होने के तीन दिन बाद 2 अक्टूबर से ही शुरू हो जाएगी

भारतीय टीम का एशिया कप 2025 के लिए स्क्वाड

भारतीय टीम (एशिया कप 2025)
सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
शुभमन गिल (उपकप्तान)
अभिषेक शर्मा
तिलक वर्मा
हार्दिक पंड्या
शिवम दुबे
अक्षर पटेल
जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
जसप्रीत बुमराह
अर्शदीप सिंह
वरुण चक्रवर्ती
कुलदीप यादव
संजू सैमसन (विकेटकीपर)
हर्षित राणा

एशिया कप में पहली बार 8 टीमें लेंगी हिस्सा 

  • बता दें कि 2025 एशिया कप 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच आबू धाबी और दुबई में खेला जाएगा. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होगा. इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. एशिया कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब इसमें आठ टीमों को शामिल किया गया है. इन आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. 
  • पहले लीग स्टेज के मैच खेले जाएंगे, जिसमें हर टीम 3 मैच खेलेगी. इसके बाद सुपर-4 राउंड होगा. इसमें टॉप पर रहने वाली टीमों के बीच 28 सितंबर को खिताबी मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलेगी. 

ये भी पढ़ें:-  सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की सानिया से हुई सगाई, जल्द करेंगे शादी



About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.


Leave A Comment

अन्य खेल खबरें