Daily Horoscope News
Aaj Ka Rashifal Wednesday 20 August 2025: मेष से मीन तक किन राशियों को होगा लाभ, किसकी बढ़ेगी परेशानी? जानने के लिए पढ़िये Daily Horoscope
Authored By: JP Yadav
Published On: Tuesday, August 19, 2025
Last Updated On: Tuesday, August 19, 2025
Aaj Ka Rashifal Wednesday 20 August 2025 in Hindi: मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोगों का हाल जानने के लिए पढ़िये दैनिक राशि फल.
Authored By: JP Yadav
Last Updated On: Tuesday, August 19, 2025
Aaj Ka Rashifal Wednesday 20 August 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, बुधवार (20 अगस्त, 2025) को भाद्रपद माह का 12वां दिन है. साथ ही पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष तिथि द्वादशी है.. इस दिन कैसा रहेगा आपका राशिफल? जानने के लिए पढ़िये पूरी स्टोरी.
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

बुधवार इस राशि संबंधित जो लोग मार्केटिंग या प्रमोशन से जुड़े हैं, उन्हें लाभ होगा. कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत और लगन की खूब सराहना होगी. बिजनेस में फायदे की सोच रहे हैं तो निराश होंगे. पति-पत्नी के बीच संबंध अच्छे हैं और भविष्य में और अधिक सामंजस्य बनेगा.
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

इस राशि के जातकों को बदलते मौसम की वजह से सर्दी-जुकाम या बुखार परेशान कर सकता है. ज्यादा सोचने की आदत से काम बिगड़ सकते हैं, इसलिए संतुलित निर्णय लें. यह हितकर होगा. आपके विरोधियों की संख्या बढ़ सकती है, इसलिए विनम्रता अपनाएं. बिजनेस में उतार-चढ़ाव का दिन है.
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

परिवार में आपसी तालमेल मजबूत होगा. इस राशि के जातक अगर नया वाहन खरीद रहे हैं तो यह शुभ काम है. दफ्तर में अपने विचार दूसरों पर थोपने से बचें. सहयोगी के साथ वरिष्ठ अधिकारी भी नाराज हो सकते हैं. आयात-निर्यात से जुड़े कारोबारियों को लाभ होगा. फालतू खर्च से बचें. सोच-समझकर ही चीजें खरीदें.
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

ब्लड प्रेशर के मरीजों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए. छात्रों का पढ़ाई में मन नहीं लगेगा. बुधवार को लंबी दूरी की यात्रा टालें. जॉब करते हैं तो सहकर्मियों की भावनाओं की अनदेखी न करें. बुधवार को पति-पत्नी के बीच नोकझोंक हो सकती है. बिजनेस में घाटा होने का संयोग है, सतर्क रहें.
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

सामाजिक या फिर राजनीतिक क्षेत्र में हैं तो बुधवार को आपके शत्रु पराजित होंगे और आपके प्रभाव में वृद्धि होगी. समाज में आपका सम्मान और बढ़ेगा. धन लाभ के योग बन रहे हैं. बिजनेस में बेधड़क निवेश करें. फायदा होगा, लेकिन अनजान लोगों को भरोसा करने से बचें.
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

धार्मिक आयोजन होने की संभावना है. इसमें आपकी सक्रियता जरूरी है. कार्यक्षेत्र की जटिलताओं को दूर करने में मेहनत करनी होगी. दफ्तर में बुधवार को आपको अधिकारियों का पूरा समर्थन मिलेगा. बिजनेस में घाटे का योग. नया निवेश नहीं करें.
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आइडी सेक्टर से जुड़े हैं तो विदेश से नौकरी के प्रस्ताव मिल सकते हैं. यह बढ़िया मौका है मना करना बेवकूफी होगी. बुधवार को आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. जीवन में शालीनता लाने का प्रयास करें. यह तरक्की के जरूरी है. व्यापार में प्रभावशाली व्यक्तियों से संपर्क लाभदायक होगा.
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

इस राशि के जातक बुधवार को शेयर बाजार में बड़ा निवेश न करें. इससे घाटा होगा. शादीशुदा लोगों के रिश्तों में तनाव बढ़ सकता है. दफ्तर में नए सहयोगियों से सावधान रहें. समय जाया करने से बचें वरना आप प्रतिद्वंद्वियों से पीछे रह जाएंगे.
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

बुधवार को इस राशि के जातकों को कानूनी मामलों में जीत की संभावना है. बुधवार को मन अस्थिर रहेगा. मन में अनेक विचार आएंगे, जिससे असमंजस हो सकता है. यह ध्यान रखें कि आपका लक्ष्य क्या है? जॉब करते हैं तो आपके विरोधियों की आलोचना होगी.
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

बुधवार को पहले किए गए प्रयासों का अच्छा परिणाम मिलेगा. लव लाइफ में परेशानी आएगी. बुधवार को लव पार्टनर के साथ तकरार हो सकती है. नया काम शुरू करने के लिए दिन शुभ है. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें और खानपान पर ध्यान दें.
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

इस राशि के जातकों के विरोधी फिर से सक्रिय हो सकते हैं. दफ्तर में अधीनस्थ कर्मचारियों का सहयोग कम मिलेगा. इससे आपको आत्मबल भी मिलेगा. आप अपने लक्ष्यों को लेकर दबाव महसूस करेंगे. सरकारी कार्यों में रुकावटें आएंगी. किसी भी काम से पहले मित्रों से राय लेना उचित रहेगा.
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े हैं तो थोड़ी मुश्किल आएगी. बिजनेस में थोड़ी मुश्किलें आ सकती हैं. नए व्यावसायिक समझौते करते समय दस्तावेज ध्यान से जांचें वरना धोखा खा सकते हैं. इस राशि से जुड़े लोग भावुक हृदय वाले होते हैं, ऐसे में दूसरे लोग आपको धोखा दे सकते हैं. ऐसे में सतर्क रहें. जॉब में अच्छा प्रदर्शन करें, जल्द प्रमोशन के चांस हैं.
डिस्क्लेमर (Disclaimer)
इस दैनिक राशिफल की सामग्री प्राचीन ज्योतिषीय सिद्धांतों, ग्रह-नक्षत्रों की स्थितियों और सामान्य वैदिक गणनाओं पर आधारित है. यह केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रस्तुत की गई है. किसी भी प्रकार का महत्वपूर्ण निर्णय (जैसे विवाह, करियर, निवेश, स्वास्थ्य संबंधी निर्णय आदि) लेने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ से व्यक्तिगत परामर्श अवश्य लें.
गलगोटियाज टाइम्स इस राशिफल की पूर्णत: सत्यता या इसके किसी भी प्रकार के प्रभाव की गारंटी नहीं देता.