Reliance Jio ने हटाया ₹249 का प्लान, अब सिर्फ स्टोर पर उपलब्ध
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Tuesday, August 19, 2025
Last Updated On: Tuesday, August 19, 2025
₹249 वाले प्लान में Jio यूजर्स को 1GB डेली डेटा और 28 दिनों की सर्विस वैलिडिटी मिलती थी। कम डेटा की जरूरत रखने वाले और लंबे समय तक एक्टिव कनेक्शन चाहने वाले यूजर्स के लिए यह एक किफायती विकल्प था। पहले यही प्लान 1.5GB डेली डेटा के साथ आता था।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Tuesday, August 19, 2025
Reliance Jio ने चुपचाप अपने प्रीपेड पोर्टफोलियो से ₹249 वाले प्लान को हटा दिया है। यह Jio का आखिरी ऐसा प्लान था, जिसमें 1GB डेली डेटा के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी। अब यह प्लान ऑनलाइन उपलब्ध नहीं होगा, बल्कि केवल ऑफलाइन स्टोर्स और पॉइंट ऑफ सेल (POS) रिटेलर्स के जरिए ही मिल पाएगा।
₹249 प्लान की खासियत
₹249 वाले प्लान में Jio यूजर्स को 1GB डेली डेटा और 28 दिनों की सर्विस वैलिडिटी मिलती थी। कम डेटा की जरूरत रखने वाले और लंबे समय तक एक्टिव कनेक्शन चाहने वाले यूजर्स के लिए यह एक किफायती विकल्प था। पहले यही प्लान 1.5GB डेली डेटा के साथ आता था।
अब कौन से प्लान ऑनलाइन मौजूद हैं
Jio अभी भी ₹189, ₹198 और ₹239 के प्रीपेड प्लान ऑनलाइन ऑफर कर रहा है। लेकिन इन प्लान्स की वैलिडिटी ₹249 प्लान की तुलना में काफी कम है। इस वजह से यूजर्स को ज्यादा बार रिचार्ज करना पड़ेगा।
क्यों हटाया गया ₹249 प्लान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Jio का कुल डेटा कंजम्पशन काफी बढ़ा है, लेकिन इसका बड़ा हिस्सा 5G नेटवर्क से आ रहा है। वहीं, 4G यूजर्स में से काफी लोग ₹249 वाला प्लान चुन रहे थे, क्योंकि इसमें वैलिडिटी ज्यादा मिलती थी। इससे Jio की एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) ग्रोथ पर असर पड़ रहा था। यही वजह मानी जा रही है कि कंपनी ने इस प्लान को ऑनलाइन हटाने का फैसला लिया।
Jio के भविष्य की तैयारी
इस कदम से Jio की ARPU ग्रोथ बेहतर हो सकती है, क्योंकि अब यूजर्स या तो ज्यादा बार रिचार्ज करेंगे या फिर महंगे प्लान चुनेंगे। दोनों ही स्थितियों में कंपनी की आमदनी बढ़ेगी। माना जा रहा है कि Jio आने वाले समय में IPO (Initial Public Offering) की तैयारी कर रहा है, जो 2026 तक स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो सकता है।