पीएम मोदी-पुतिन के बीच दिखा गजब का याराना, दुनिया में मची खलबली
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Monday, September 1, 2025
Last Updated On: Monday, September 1, 2025
शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की नजदीकी और दोस्ताना अंदाज़ ने वैश्विक मंच पर नई चर्चा छेड़ दी है. कार में साथ बैठने से लेकर हंसी-मजाक और गले मिलने तक दोनों नेताओं की यह कैमिस्ट्री भारत-रूस संबंधों की गहराई को उजागर करती है.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Monday, September 1, 2025
PM Modi Putin Friendship: तियानजिन में हुए शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन ने इस बार राजनीतिक चर्चाओं से ज्यादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की दोस्ती को सुर्खियों में ला दिया. दोनों नेता न केवल औपचारिक बैठकों में बल्कि अनौपचारिक पलों में भी एक-दूसरे के बेहद करीब नजर आए.
दरअसल, एक ही कार में सवार होकर बैठक स्थल पर पहुंचने से लेकर मंच पर मुस्कुराते हुए बातचीत और गले मिलने तक, इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया और अंतरराष्ट्रीय मीडिया में खूब जगह बनाई. इस दोस्ताना अंदाज़ ने यह साफ कर दिया कि भारत-रूस संबंध सिर्फ कूटनीतिक औपचारिकताओं तक सीमित नहीं हैं, बल्कि उनमें आपसी भरोसा और व्यक्तिगत समझ भी गहराई से मौजूद है.
पीएम मोदी ने शेयर की तस्वीर
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर साझा कर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हुई मुलाकात की जानकारी दी. फोटो पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, “एससीओ शिखर सम्मेलन के बाद मैं और राष्ट्रपति पुतिन साथ में द्विपक्षीय बैठक के स्थान पर पहुंचे. उनके साथ बातचीत हमेशा ज्ञानवर्धक रहती है.”
- यह मुलाकात भारत और रूस के बीच गहराते रिश्तों को और मजबूत करती नजर आई. इससे पहले सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और राष्ट्रपति पुतिन के बीच हुई अनौपचारिक बातचीत की तस्वीरें भी सामने आई थीं.
- इन तस्वीरों में तीनों नेता मुस्कुराते और आपस में बातें करते दिखाई दिए. यह नज़ारा रूस के कजान में हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की याद दिलाता है, जहां नेताओं को इसी तरह सहज माहौल में देखा गया था.
दिलचस्प पल कैमरे में हुआ कैद
- नवीनतम तस्वीर में पुतिन बायीं ओर, प्रधानमंत्री मोदी बीच में और शी जिनपिंग दायीं ओर चलते हुए ‘एससीओ फैमिली फोटो’ के लिए पोज देते नजर आए. इस तस्वीर को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “तियानजिन में मुलाकातें जारी हैं. एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ विचारों का आदान-प्रदान किया.”
- इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने एक और तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह राष्ट्रपति पुतिन से हाथ मिलाते और गले मिलते नजर आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा, “राष्ट्रपति पुतिन से मिलना हमेशा सुखद अनुभव होता है.”
- सोमवार को एक और दिलचस्प पल कैमरे में कैद हुआ, जब पीएम मोदी और पुतिन आपस में बातचीत करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के पास से गुजरे. उस वक्त शरीफ अकेले खड़े नजर आए और कुछ उदास भी दिखे. यह वाकया तब हुआ, जब सभी एससीओ सदस्य देशों के नेता तियानजिन में फोटो सेशन के लिए इकट्ठा हुए थे.
यह भी पढ़ें :- पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के बीच 31 अगस्त को होगी मुलाकात