नीतीश का पूरा ध्यान महिला वोटर्स पर, शुरू कर दी ये नई पहल
Authored By: सतीश झा
Published On: Monday, September 8, 2025
Last Updated On: Monday, September 8, 2025
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने महिला मतदाताओं को साधने के लिए एक नई पहल की शुरुआत कर दी है. रविवार को उन्होंने अणे मार्ग से ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के आवेदन पोर्टल का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत नगर क्षेत्रों की महिलाएँ अब ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर 250 जागरूकता वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो राज्यभर में जाकर महिलाओं को रोजगार योजना से जुड़ी जानकारी देंगे.
Authored By: सतीश झा
Last Updated On: Monday, September 8, 2025
Nitish Kumar Women Voters: साथ ही बीते कुछ दिनों से हर दिन कुछ न कुछ जनता के हित और चुनावी नीति को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से घोषणाएं की जा रही हैं। एक दिन पहले ही भोजपुर जिले के नयका टोला, जगदीशपुर में आयोजित संवाद कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों, जीविका दीदियों, विद्युत उपभोक्ताओं और अन्य योजनाओं से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान सरकार की हाल की घोषणाओं को लेकर लोगों में उत्साह दिखा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने रविवार को 250 जागरूकता वाहनों के जरिए महिलाओं को रोजगार योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ आवेदन प्रक्रिया और उससे मिलने वाले लाभ के बारे में भी जागरूक किया जाएगा. मुख्यमंत्री (CM Nitish Kumar) ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता के लिए लगातार प्रयासरत है. उन्होंने विश्वास जताया कि यह योजना महिलाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराएगी और उनके जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव लाएगी.
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि पोर्टल से जुड़ी सभी तकनीकी सुविधाएँ महिलाओं के लिए सरल और उपयोगकर्ता अनुकूल बनाई गई हैं. राज्य सरकार का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक महिलाएँ इस योजना से लाभान्वित हों और आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण में भागीदारी निभाएँ.
राज्य सरकार ने हाल ही में सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया है. साथ ही सभी घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को अब लगभग निःशुल्क बिजली उपलब्ध कराई जा रही है. इसके अलावा जीविका दीदियों के कल्याण के लिए कई सकारात्मक निर्णय लिए गए हैं, जिनका लाभ ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँच रहा है.
जानकारों का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण को अपनी नीतियों का प्रमुख आधार बनाया है। शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता की दिशा में उठाए गए कदमों ने बिहार में महिला शक्ति को नई पहचान दी है.
राज्य सरकार की मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत जन्म से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है. इससे लाखों बेटियों को पढ़ाई बीच में छोड़नी नहीं पड़ी.
महिला रोजगार को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू की गई है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल की शुरुआत की गई है और महिलाओं को आर्थिक सहयोग देकर स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
जीविका समूह ने ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है. आज लाखों जीविका दीदियाँ न सिर्फ़ अपने परिवार का सहारा बनी हैं बल्कि गाँव की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती दे रही हैं.
शराबबंदी के फैसले को भी सरकार महिलाओं की मांग और हित से जोड़ती है. नीतीश कुमार का कहना है कि इससे घर की आय परिवार और बच्चों के भविष्य पर खर्च हो रही है. इसके अलावा, स्वास्थ्य क्षेत्र में मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना और पोषण योजनाओं से बेटियों को शिक्षा और स्वास्थ्य की दिशा में बड़ा सहारा मिला है.
कुल मिलाकर, नीतीश सरकार की नीतियाँ महिलाओं को शिक्षा, आत्मनिर्भरता और सम्मान से जोड़ते हुए उन्हें समाज और राजनीति में सशक्त बना रही हैं.
यह भी पढ़ें :- तेज हुई सियासी जंग – आरोप-प्रत्यारोप में उलझा बिहार, NDA नेताओं का तेजस्वी पर सीधा हमला