आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका का बढ़ा मानदेय, सरकारी सौगात से सियासी हलचल तेज
Authored By: सतीश झा
Published On: Tuesday, September 9, 2025
Last Updated On: Tuesday, September 9, 2025
राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका को बड़ी सौगात दी है. उनके मासिक मानदेय में बढ़ोतरी कर दी गई है. अब सेविका को 7 हजार रुपये की जगह 9 हजार रुपये और सहायिका को 4 हजार रुपये के स्थान पर 4500 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा.
Authored By: सतीश झा
Last Updated On: Tuesday, September 9, 2025
Anganwadi Workers Honorarium Hike: कैबिनेट के फैसले की जानकारी मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने सूचना भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि यह कदम आंगनबाड़ी सेवाओं को और सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ जमीनी स्तर पर काम कर रही सेविकाओं-सहायिकाओं के मनोबल को भी बढ़ाएगा.इस निर्णय से राज्य योजना मद से प्रतिवर्ष 345 करोड़ 19 लाख 20 हजार रुपये का अतिरिक्त बोझ आएगा. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में कुल 25 एजेंडों पर सहमति दी गई.
1 सितंबर से मिलेगा बढ़ा हुआ मानदेय
अपर मुख्य सचिव ने जानकारी दी कि आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका को बढ़ा हुआ मानदेय 1 सितंबर से प्रभावी होगा. उन्होंने कहा कि आईसीडीएस (समेकित बाल विकास योजना) के संचालन में सेविका और सहायिका की भूमिका अहम है. महंगाई और मुद्रास्फीति को देखते हुए मानदेय में की गई यह बढ़ोतरी उनके जीवनस्तर में सुधार लाएगी और कार्य की गुणवत्ता भी और बेहतर होगी.
पिछले साल भी हुई थी मानदेय में बढ़ोतरी
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने पिछले वर्ष भी आंगनबाड़ी सेविकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी की थी. उस समय उन्हें 5,950 रुपये मिलते थे, जिसे बढ़ाकर 7,000 रुपये कर दिया गया था.
बिहार में 1.15 लाख आंगनबाड़ी केंद्र सक्रिय
वर्तमान में बिहार में कुल 1.15 लाख आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहे हैं. इनमें से 1.05 लाख केंद्रों पर सेविका और सहायिका कार्यरत हैं, जबकि 10 हजार सेविका-सहायिकाओं को अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों से टैग किया गया है. सरकार के ताजा फैसले से लगभग 2.10 लाख सेविका और सहायिकाओं को मानदेय वृद्धि का सीधा लाभ मिलेगा.
कन्या विवाह मंडप के लिए 50 करोड़ स्वीकृत
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के अंतर्गत राज्य की 8,053 पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से विवाद मंडपों का निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए राज्य योजना मद में बिहार आकस्मिकता निधि से 50 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है. चूंकि यह नई योजना है, इसलिए आकस्मिक निधि से अग्रिम राशि स्वीकृत की गई है.
समाज कल्याण मंत्री ने जताया आभार
आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी पर समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि लगभग तीन गुना बढ़ाई थी और अब मानदेय में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है. इससे आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं में नया उत्साह देखने को मिल रहा है.
राजनीतिक हलकों में इस फैसले को सरकार की “कल्याणकारी छवि” और आगामी चुनावी समीकरणों से जोड़कर देखा जा रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से ग्रामीण और महिलाओं के बीच सरकार की पकड़ और मजबूत होगी.
ये भी पढ़ें:- बिहार की 70 सीटों पर राजपूतों का दबदबा, राजीव प्रताप रूडी के बयान से सियासत गरमाई