AI को लेकर बिहार में हुआ सियासी बवाल, क्यों हर ओर कांग्रेस की हो रही है निंदा
Authored By: सतीश झा
Published On: Friday, September 12, 2025
Last Updated On: Friday, September 12, 2025
बिहार कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narenra Modi) का आपत्तिजनक AI-जनरेटेड वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद राज्य की सियासत गरमा गई है. इस विवाद ने कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर दिया है और पार्टी की चारों ओर से निंदा हो रही है. भाजपा (BJP) नेताओं का आरोप है कि कांग्रेस अब राजनीति करने के लिए AI तकनीक का गलत इस्तेमाल कर रही है, जो लोकतंत्र की गरिमा के खिलाफ है. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ इस तरह का वीडियो बनाना न केवल शर्मनाक है बल्कि यह जनता को गुमराह करने की कोशिश भी है. वहीं, राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि चुनावी साल में ऐसे विवाद विपक्ष को नुकसान पहुँचा सकते हैं, क्योंकि जनता व्यक्तिगत हमलों से नाराज़ होती है.
Authored By: सतीश झा
Last Updated On: Friday, September 12, 2025
Bihar AI Controversy Congress Criticism: बिहार कांग्रेस (Bihar Congress) द्वारा पोस्ट किए गए AI-जनरेटेड वीडियो को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. इस वीडियो में कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और उनकी दिवंगत मां जैसे दो किरदार दिखाए गए हैं. इस वीडियो में दिखाया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) के सपने में उनकी मां आती हैं और उनसे कहती हैं— “राजनीति के लिए कितना गिरोगे?”
इस दृश्य ने राजनीतिक हलकों में जोरदार हलचल पैदा कर दी है. भाजपा (BJP) और जदयू (JDU) नेताओं ने कांग्रेस पर दिवंगत हीराबेन का अपमान करने का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला है. उनका कहना है कि कांग्रेस (Congress) ने राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता की आड़ में व्यक्तिगत मर्यादा को लांघ दिया है. भाजपा नेताओं ने इसे “नीच राजनीति” करार देते हुए कांग्रेस से तत्काल माफी की मांग की है. वहीं जदयू नेताओं ने भी इसे बेहद शर्मनाक बताते हुए कहा कि दिवंगत मां को राजनीति में घसीटना किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है.
कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां का अपमान कर रही
इसे लेकर अब केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह (Lallan Singh) ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला है. राजीव रंजन सिंह ने कहा, “कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां का अपमान कर रही है, जिनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. देश की जनता उन्हें कभी स्वीकार नहीं करेगी.”
राहुल और तेजस्वी ने कसम खा लिया है कि हम नहीं सुधेरेंगे
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने बिहार कांग्रेस के सोशल मीडिया (Social Media) पोस्ट पर कहा, “AI में आपत्तिजनक वीडियो बनाकर अपने माध्यम उसे प्रचारित कर पीएम मोदी तथा उनकी माता जी को फिर से अपमानित करने का काम किया है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कसम खा लिया है कि हम नहीं सुधेरेंगे. देश की जनता ने इन्हें सुधार दिया है बिहार की जनता ने भी इन्हें सुधार दिया लेकिन तभी ये सुधर नहीं रहे हैं. बिहार की जनता 2025 में इनका सूपड़ा साफ करने का काम करेगी.”
भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कहा, “यह बहुत शर्मिंदगी की बात है. क्या कांग्रेस पार्टी का यही स्तर है? वे प्रधानमंत्री मोदी की स्वर्गीय माताजी का मीम बनाते हैं. मैं राहुल गांधी से इसका जवाब मांगता हूं.”
कांग्रेस की ऐसी मानसिकता हमने पहले भी देखी
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा (Premchand Bairava) ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “मैं ऐसी ओछी मानसिकता की कड़ी निंदा करता हूं. कांग्रेस की ऐसी मानसिकता हमने पहले भी देखी है. बिहार में पहले भी इनके द्वारा प्रधानमंत्री की मां के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है. जनता इनको देख रही है.”
सभी दलों के लिए चिंता का विषय
राजद (RJD) नेता और राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा (Manoj Kumar Jha) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “विमर्श में जो जहर घोला जा रहा है, वह सभी दलों के लिए चिंता का विषय होना चाहिए. लेकिन आजकल बिलो द बेल्ट बोलकर लोग सीढ़ियां चढ़ते जाते हैं, उन्हें बंद करना चाहिए.”
मनोज झा ने यह भी संकेत दिया कि राजनीति में स्तरहीनता और व्यक्तिगत हमलों की प्रवृत्ति खतरनाक है और इससे लोकतांत्रिक विमर्श प्रभावित होता है.
आर.पी. सिंह बोले – कांग्रेस मुद्दाविहीन, गाली वाली पार्टी बन गई
भाजपा नेता आर.पी. सिंह ने कहा, “कांग्रेस ने बेशर्मी की सभी हदें पार कर दी हैं. देश के प्रधानमंत्री की स्वर्गीय माताजी को बिहार की राजनीति में घसीटना, दिखाता है कि कांग्रेस मुद्दाविहीन है. अब ये महात्मा गांधी वाली कांग्रेस नहीं रही बल्कि ‘गाली’ वाली कांग्रेस बन चुकी है. अफसोस की बात है कि वे अपनी गलती भी जाहिर नहीं कर रहे हैं… बिहार की जनता उन्हें इसका करारा जवाब देगी.”
राजनीति का नैतिक स्तर इतना गिर गया
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “क्या राजनीति का नैतिक स्तर इतना गिर गया है कि आप अपनी मां को भी राजनीति में घसीट सकते हैं? चाहे वह गरीब की मां हो, अमीर की मां हो, मुख्यमंत्री की मां हो या प्रधानमंत्री की मां हो, मां तो मां होती है.”
पप्पू यादव ने आगे भाजपा पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, “गाली देने की परंपरा और इस तरह की प्रवृत्ति केवल भाजपा से ही सीखी जा सकती है. ऐसे संस्कार केवल भाजपा ही दे सकती है.”
यह भी पढ़ें :- Bihar Election 2025: बिहार में NDA और महागठबंधन की सीट शेयरिंग फॉर्मूला फाइनल!, समझें पूरा समीकरण