Bigg Boss 19: काजोल ने तान्या मित्तल से की दिलचस्प मांग, हंसी रोक न सके सलमान और जीशु

Authored By: DigitalGT Galgotias Times

Published On: Monday, September 22, 2025

Updated On: Monday, September 22, 2025

Bigg Boss 19 में काजोल की तान्या मित्तल से मजेदार मांग पर सलमान और जीशु भी हंस पड़े, घर में बना हंसी का मजेदार माहौल.

काजोल और सलमान खान बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में फिर से मिले. दोनों ने शो में अपने सुपरहिट गाने 'प्यार किया तो डरना क्या' का परफॉर्मेंस भी किया, जिसमें काजोल ने ओढ़ली चुनरिया पहनकर मंच पर दर्शकों का मन मोह लिया.

Authored By: DigitalGT Galgotias Times

Updated On: Monday, September 22, 2025

अभिनेत्री काजोल अपने शो ‘द ट्रायल सीजन 2‘ के सह-कलाकार जीशु सेनगुप्ता के साथ हाल ही में सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19‘ में अपनी सीरीज का प्रचार करने पहुँचीं. दोनों ने सलमान के साथ खूब बातचीत की और घरवालों से भी उनका परिचय कराया. काजोल विशेष रूप से तान्या मित्तल के साड़ी कलेक्शन से प्रभावित हुईं और मजाक में कहा कि उन्हें उनके दर्जी का नंबर चाहिए. इस दौरान जीशु सेनगुप्ता भी काजोल के साथ मस्ती करते नजर आए. दोनों कलाकारों की यह उपस्थिति शो में नई ऊर्जा और हल्के-फुल्के मनोरंजन का माहौल लेकर आई.

काजोल ने बिग बॉस 19 में दी मज़ेदार प्रतिक्रिया

अभिनेत्री काजोल ने बिग बॉस के घर में प्रतियोगियों को देखने की इच्छा जताई,लेकिन उन्होंने पूछा कि क्या केवल वे ही उन्हें देख सकती हैं और प्रतियोगी उन्हें नहीं देख सकते. इसके बाद सलमान ने सोफे पर बैठे प्रतियोगियों को एक-एक करके काजोल को दिखाया और उनका परिचय कराया. जीशु सेनगुप्ता ने मजाक में कहा कि तान्या मित्तल बहुत कमाल की हैं, उनके 150 अंगरक्षक हैं और साड़ियों का बड़ा संग्रह है. काजोल ने हंसते हुए कहा कि उन्हें तान्या का दर्जी का नंबर लेना होगा. इस पर सलमान ने चुटकी लेते हुए कहा कि तान्या का साड़ियों और तेल का अपना व्यवसाय भी है.

सलमान और काजोल ने वीकेंड का वार में फिर मनाया संगीत का जादू

वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान, सलमान और काजोल ने अपने लोकप्रिय गाने ‘प्यार किया तो डरना क्या’ के साथ ओढ़ली चुनरिया को रीक्रिएट किया. उन्होंने शो में एक नया ट्विस्ट जोड़ते हुए अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम’ के सिग्नेचर स्टेप्स और ‘सन ऑफ सरदार 2‘ के गाने ‘पहले तू दूजा तू’ का प्रदर्शन भी किया. दोनों को एक बार फिर मंच पर देखकर फैंस बहुत खुश हुए.

इससे पहले, तान्या मित्तल ने अपने विशाल साड़ियों के संग्रह का खुलासा किया और बताया कि वह 800 से अधिक साड़ियों को घर में लेकर गई हैं. हर दिन के लिए उन्होंने तीन साड़ियों का चयन किया है, जिन्हें वह पूरे दिन बदलती रहेंगी.

यह भी पढ़ें :- Bigg Boss19: सलमान खान ने गौरव खन्ना को दिया रियलिटी चेक, बोले- ‘ओवररेटेड होने से…’

About the Author: DigitalGT Galgotias Times
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण