ट्र्रंप टैरिफ के झटकों से बचे रहेंगे ये शेयर, इनमें लगाया जा सकता है दांव

Authored By: Suman

Published On: Friday, September 26, 2025

Last Updated On: Friday, September 26, 2025

Donald Trump Tarif के झटकों से बचने वाले शेयरों की जानकारी, जानें कौन से स्टॉक्स में निवेश करना सुरक्षित और लाभकारी हो सकता है.
Donald Trump Tarif के झटकों से बचने वाले शेयरों की जानकारी, जानें कौन से स्टॉक्स में निवेश करना सुरक्षित और लाभकारी हो सकता है.

ज्यादातर सेक्टर के शेयरों की हालत खराब है. आईटी (IT) और फार्मा (Pharma) शेयरों की हालत काफी खराब है. ऐसे में निवेशक भी परेशान हैं कि किन सेक्टर में पैसा लगाएं.

Authored By: Suman

Last Updated On: Friday, September 26, 2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर टैरिफ (Donald Trump Tariff) लगाते रहने से भारतीय शेयर बाजार (Share Market) हलकान है. ज्यादातर सेक्टर के शेयरों की हालत खराब है. आज तो आईटी (IT) और फार्मा (Pharma) शेयरों की हालत काफी खराब है. ऐसे में निवेशक भी परेशान हैं कि किन सेक्टर में पैसा लगाएं. हालांकि इस बाजार में कुछ सेक्टर ऐसे हैं जिनमें निवेश किया जा सकता है और जिनमें ट्रंप टैरिफ का असर ज्यादा नहीं होने वाला.

जानकार कहते हैं कि इस बाजार में पीएसयू यानी सरकारी कंपनियों और सरकारी बैंकों के शेयरों (PSU Stock) पर दांव लगाया जा सकता है. इन शेयरों की ग्रोथ घरेलू बाजार पर निर्भर होती है, इसलिए इन पर ट्रंप टैरिफ और अमेरिका में एच1 बी वीजा (H1B Visa) फीस बढ़ने का खास असर नहीं होने वाला है. हालांकि इस बात का ध्यान रहे कि इनमें लॉन्ग टर्म में ही पैसा बन सकता है. तत्काल फायदे की उम्मीद न करें.

किन शेयरों पर लगा सकते हैं दांव

इन शेयरों में इंडियन ऑयल (Indian Oil) , सेल (SAIL) , भेल (BHEL), बेल (BEL), एचएएल (HAL), एचपीसीएल (HPCL), ऑयल इंडिया (Oil India), ओएनजीसी (ONGC), भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), केनरा बैंक आदि शामिल हैं.

क्यों है मजबूती का भरोसा

इन सरकारी कंपनियों के शेयर घरेलू उपभोग पर निर्भर हैं. हाल में जीएसटी में कटौती और इस साल के बजट में 12 लाख रुपये तक की सालाना आय को टैक्स फ्री कर देने से लोगों के पास काफी पैसा बचेगा और इससे खपत बढ़ने की पूरी उम्मीद है. इसके अलावा सरकारी और निजी कंपनियां भी अपना पूंजीगत व्यय बढ़ा रही हैं इससे भी सरकारी कंपनियों और बैंकों को फायदा हो सकता है.
जानकार कहते हैं कि पीएसयू शेयर फिलहाल आकर्षक वैल्युएशन पर उपलब्ध हैं. इसलिए इन पर दांव लगाया जा सकता है.

इंडियन ऑयल का शेयर फिलहाल 145 रुपये के आसपास उपलब्ध है और पिछले पांच दिन में करीब ढाई फीसदी टूट चुका है. हालांकि पिछले एक महीने में इसने 3.39 फीसदी, एक साल में फीसदी और पांच साल में 192.93 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.

भारतीय स्टेट बैंक का शेयर अभी करीब 855 रुपये के आसपास चल रहा है. पिछले पांच दिन में यह शेयर करीब पौने एक फीसदी टूट चुका है. हालांकि इसने पिछले एक महीने में यह शेयर पांच फीसदी, एक साल में करीब 8 फीसदी और पांच साल में 370 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.

सेल (Steel Authority of India Ltd) का शेयर फिलहाल अभी 132 रुपये के आसपास चल रहा है. पिछले पांच दिन में इसमें करीब 2.34 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. हालांकि पिछले एक महीने में यह शेयर करीब 8 फीसदी पांच साल में 283 फीसदी का शानदार रिटर्न दे चुका है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार और निवेश संबंधी खबरें सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी जाती हैं. इसे निवेश सलाह नहीं मानना चाहिए. ​किसी भी तरह के निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड किसी सलाहकार की राय जरूर लें.)

यह भी पढ़ें :- ट्रंप के 100% टैरिफ के झटके से फार्मा शेयर पस्त, शेयर बाजार में भी आई गिरावट

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें