Assembly Election News
बिहार में महिला रोजगार सम्मान योजना पर सियासी घमासान, तेजस्वी का सीधा हमला
Authored By: सतीश झा
Published On: Friday, September 26, 2025
Last Updated On: Friday, September 26, 2025
बिहार में महिला रोजगार सम्मान योजना की शुरुआत होते ही इसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. एक ओर जहां सरकार इसे महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम बता रही है, वहीं विपक्ष ने इस पर सवाल खड़े किए हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने योजना को लेकर मुख्यमंत्री (CM Nitish Kumar) और प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) दोनों पर निशाना साधा.
Authored By: सतीश झा
Last Updated On: Friday, September 26, 2025
बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ (Bihar Women Employment Controversy) की शुरुआत करते हुए राज्य की 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में ऑनलाइन 10-10 हजार रुपये ट्रांसफर किए. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने महिलाओं को संबोधित किया और योजना के महत्व के साथ-साथ राज्य की कानून-व्यवस्था पर भी जोर दिया.
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा, “अगर देश ने जन-धन योजना के तहत 30 करोड़ से ज्यादा माताओं-बहनों के खाते न खुलवाए होते, तो क्या आज हम इतनी बड़ी राशि सीधे आपके खातों में भेज पाते? आज जो पैसा भेजा जा रहा है, वह सीधे आपके खाते में जमा होगा. इसमें से एक पैसा भी कोई नहीं मार सकता. पहले योजनाओं का पैसा आप तक पहुंचने से पहले ही लूट लिया जाता था.” उन्होंने आगे कहा कि आज बेटियां और महिलाएं सुरक्षित हैं और सरकार उनके अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
महिला रोजगार योजना पर तीखा हमला बोला
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई महिला रोजगार योजना पर तीखा हमला बोला. उन्होंने सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार बताएं कि इस योजना में केंद्र का एक भी पैसा शामिल है या नहीं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि केंद्र बताए कि इस योजना में केंद्र का एक भी रुपया दिया गया है या नहीं. यह योजना छलावा है—दो-चार महीने पैसा देंगे और बाद में महिलाओं से 10,000 रुपये तक वसूली करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के इस बयान पर कि राजद (RJD) शासनकाल में महिलाएं घर से बाहर नहीं निकल पाती थीं, तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा, “आप पत्रकारों से पूछ लीजिए, पिछले एक महीने में बिहार में 100 से ज्यादा बलात्कार की घटनाएं हुईं. कितनी महिलाओं की हत्याएं हुईं, इसका जवाब केंद्र और राज्य सरकार क्यों नहीं देती? क्या हम 17 महीने सरकार में थे, तब महिलाएं सड़क पर नहीं निकलती थीं?”
पीएम मोदी ने जीविका दीदियों को दिए खास निर्देश, साझा किए अनुभव
प्रधानमंत्री ने हाल ही में आयोजित कार्यक्रम में जीविका दीदियों से मुलाकात की और उन्हें योजनाओं के प्रभाव और लाभों के प्रसार के लिए विशेष निर्देश दिए. कार्यक्रम के दौरान जीविका दीदियों ने अपने अनुभव साझा किए. भोजपुर की रीता देवी की बातें सुनकर पीएम मोदी मुस्कुरा उठे और उनका अभिवादन किया. वहीं, गया की नूरजहां खातून को पीएम मोदी ने निर्देश दिए कि वे सप्ताह में 50 दीदियों को इकट्ठा करें और उन्हें योजनाओं तथा उनके लाभों की जानकारी दें, ताकि और अधिक लोग प्रेरित हो सकें. प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर महिलाओं की सशक्तिकरण योजनाओं को प्रभावी बनाने और उनके सही उपयोग को सुनिश्चित करने पर जोर दिया.
बहन रोहिणी आचार्य पर प्रतिक्रिया
तेजस्वी यादव ने अपनी बहन रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) से जुड़े विवादों पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “रोहिणी जी ने मुझे आगे बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है. उन्होंने अपनी किडनी तक दी, लेकिन कभी पार्टी का टिकट मांगने, पद मांगने या किसी को टिकट दिलवाने की इच्छा तक नहीं जताई. सोशल मीडिया पर जो लोग उनके खिलाफ अनर्गल बातें कर रहे हैं, वे किसी भी तरह सम्मान के योग्य नहीं हैं.”
भ्रष्टाचार मुक्त सरकार हमारा लक्ष्य
नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि उनका लक्ष्य है कि बिहार को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी जाए. उन्होंने नीतीश (CM Nitish Kumar) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “2005 से पहले कभी सुना है कि किसी पत्रकार को किसी मंत्री ने पीटा हो और जब वह मामला दर्ज कराने गया हो तो पुलिस ने केस ही न लिखा हो? क्या यही सुशासन है? यही तो असली जंगलराज है.”