Lifestyle News
थाईलैंड घूमने का सपना अब होगा हकीकत, IRCTC दे रहा है सस्ता पैकेज
Authored By: Nishant Singh
Published On: Friday, October 17, 2025
Last Updated On: Friday, October 17, 2025
Thailand: विदेश घूमने का सपना तो हर किसी का होता है, लेकिन महंगे खर्च और प्लानिंग की वजह से कई बार ये अधूरा रह जाता है. लेकिन अब IRCTC लाया है “बेस्ट ऑफ थाईलैंड” पैकेज, जिसमें कम खर्च में थाईलैंड की खूबसूरत जगहों की सैर का मौका मिलेगा. 7 दिन और 6 रात की इस ट्रिप में फ्लाइट, होटल, खाने और लोकल ट्रैवल जैसी सारी सुविधाएं शामिल हैं, जिससे आपकी ट्रिप बनेगी पैसा वसूल और यादगार.
Authored By: Nishant Singh
Last Updated On: Friday, October 17, 2025
Thailand: विदेश घूमने का ख्वाब कई लोगों के मन में होता है, लेकिन खर्च और प्लानिंग की वजह से कई बार यह सपना अधूरा रह जाता है. लेकिन अब IRCTC ने इस ख्वाब को हकीकत में बदलने का मौका दे दिया है. IRCTC का “बेस्ट ऑफ थाईलैंड” पैकेज आपको कम खर्च में थाईलैंड की खूबसूरत जगहों की सैर कराने के लिए तैयार है. यह पैकेज खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो आराम और बजट दोनों को ध्यान में रखकर विदेश घूमना चाहते हैं.
ट्रिप की शुरुआत: कहां से और कब
इस IRCTC थाईलैंड पैकेज की शुरुआत महाराष्ट्र के पुणे से होगी. यहां से आपकी फ्लाइट थाईलैंड के लिए रवाना होगी. पैकेज में शामिल हैं थाईलैंड के सबसे पॉपुलर और खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट्स जैसे बैंकॉक, फुकेट और क्राबी. आपको यहां का लोकल कल्चर, नाइटलाइफ और बीचेस का मजा लेने का मौका मिलेगा.
इस ट्रिप की शुरुआत 3 नवंबर से होगी और वापसी की फ्लाइट 9 नवंबर को आपके लिए तय की गई है. यानी 7 दिन और 6 रातों की इस ट्रिप में आपको थाईलैंड की बेस्ट जगहें देखने का मौका मिलेगा.
पैकेज में शामिल सुविधाएं
IRCTC के इस पैकेज की सबसे बड़ी खासियत है कि यह ऑल-इनक्लूसिव है. इसमें शामिल हैं:
- आने-जाने की फ्लाइट टिकट
- 7 दिन और 6 रात का होटल स्टे
- नाश्ता, लंच और डिनर
- लोकल ट्रैवल और गाइड
- ट्रेवल इंश्योरेंस
- एस्कॉर्ट फैसिलिटी
इसका मतलब है कि आपको अलग-अलग चीजों के लिए अलग खर्च नहीं करना पड़ेगा. सिर्फ एक बार पेमेंट करें और थाईलैंड ट्रिप का पूरा मजा लें.
खर्च: बजट के अनुसार विकल्प
IRCTC का यह पैकेज अलग-अलग ऑक्यूपेंसी के हिसाब से कीमत में उपलब्ध है:
- सिंगल ऑक्यूपेंसी: 1,22,820 रुपये
- डबल ऑक्यूपेंसी: 99,500 रुपये
- ट्रिपल ऑक्यूपेंसी: 99,500 रुपये
कम खर्च में ज्यादा जगहों की सैर करना अब आसान हो गया है.
कैसे करें बुकिंग?
IRCTC के थाईलैंड पैकेज को बुक करना बहुत ही आसान है. आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से बुक कर सकते हैं.
- ऑनलाइन बुकिंग: IRCTC की ऑफिशियल टूरिस्ट वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर पैकेज चुनें और बुकिंग पूरी करें.
- ऑफलाइन बुकिंग: इसके लिए आपको पासपोर्ट और आधार कार्ड जैसी वैलिड डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी.
बुकिंग के बाद आपको फ्लाइट, होटल और बाकी सारी सुविधाओं की पूरी जानकारी IRCTC की ओर से दी जाएगी.
क्यों है यह पैकेज खास?
यह पैकेज खास इसलिए भी है क्योंकि विदेश घूमने का खर्च और प्लानिंग दोनों को आसान बनाता है. थाईलैंड के खूबसूरत बीच, बैंकॉक की नाइटलाइफ और लोकल कल्चर का अनुभव अब बजट में संभव हो गया है. IRCTC का यह पैकेज पैसे वसूल और यादगार ट्रिप का भरोसा देता है.
थाईलैंड की ये ट्रिप सिर्फ सस्ती नहीं, बल्कि सपनों को सच करने वाली ट्रिप है. अगर आप भी विदेशी सैर के शौकीन हैं और बजट में आरामदायक यात्रा करना चाहते हैं, तो IRCTC का यह पैकेज आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है.
यह भी पढ़ें :- Couple Friendly Railway Journeys: कपल्स की हनीमून जर्नी हुई आसान, जानिए कौन सी ट्रेन देती है प्राइवेसी और लग्जरी