Instagram ने लॉन्च किया नया ‘वॉच हिस्ट्री’ फीचर, अब दोबारा देख सकेंगे हर देखा गया रील
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Monday, October 27, 2025
Updated On: Monday, October 27, 2025
‘वॉच हिस्ट्री’ फीचर से इंस्टाग्राम यूजर्स को अब अपने पसंदीदा कंटेंट को दोबारा देखने में आसानी होगी, जिससे ऐप का अनुभव पहले से ज्यादा सुविधाजनक और पर्सनलाइज्ड हो गया है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Monday, October 27, 2025
इंस्टाग्राम ने आखिरकार अपने यूजर्स की एक बड़ी इच्छा पूरी कर दी है। प्लेटफॉर्म ने नया ‘वॉच हिस्ट्री’ फीचर लॉन्च किया है, जिससे अब यूजर्स आसानी से उन सभी रील्स को दोबारा देख सकेंगे, जो उन्होंने पहले देखी थीं। यह फीचर लंबे समय से यूजर्स की लिस्ट में टॉप पर था और अब यह धीरे-धीरे सभी के लिए उपलब्ध हो रहा है।
क्यों खास है यह नया फीचर
पहले अगर किसी रील को दोबारा देखना होता था, तो उसे सेव करना पड़ता था या खुद को या किसी दोस्त को भेजना पड़ता था। अब इसकी जरूरत नहीं होगी। अब आप सीधे सेटिंग्स में जाकर ‘वॉच हिस्ट्री’ सेक्शन खोल सकते हैं और वहां अपनी देखी गई सभी रील्स को देख सकते हैं।
यूजर्स इन्हें तारीख के हिसाब से भी सॉर्ट कर सकते हैं यानी सबसे पुरानी से नई या सबसे नई से पुरानी रील्स तक। इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने एक वीडियो में कहा, “क्या आपने कभी किसी रील को दोबारा ढूंढने की कोशिश की है जो आपने देखी थी, लेकिन फिर नहीं मिल रही? अब यह समस्या खत्म हो जाएगी।”
रील्स खोजने में और भी आसानी
अगर आप किसी खास रील को ढूंढना चाहते हैं, तो आप किसी खास तारीख या डेट रेंज को चुन सकते हैं। इतना ही नहीं, आप यह भी देख सकते हैं कि कौन-से अकाउंट की रील्स आपने देखी हैं। इस तरह यूजर्स के लिए किसी पसंदीदा वीडियो को दोबारा ढूंढना बहुत आसान हो जाएगा। मोसेरी ने आगे कहा कि अब आप वह रील आसानी से ढूंढ पाएंगे, जो पहले नहीं मिलती थी।
कैसे करें वॉच हिस्ट्री का इस्तेमाल
- सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप खोलें और सेटिंग्स में जाएं।
- फिर Your Activity पर टैप करें।
- इसके बाद Watch History पर क्लिक करें।
- यहां आपको पिछले 30 दिनों में देखी गई सभी रील्स दिखाई देंगी।
- अगर आप चाहें तो किसी रील को अपनी हिस्ट्री से हटा भी सकते हैं– एक-एक करके या एक साथ कई रील्स डिलीट कर सकते हैं।
फिलहाल इंस्टाग्राम केवल पिछले 30 दिनों की वॉच हिस्ट्री दिखा रहा है, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले अपडेट्स में यह अवधि बढ़ाई जा सकती है।
कंटेंट क्रिएटर्स के लिए भी खुशखबरी
इंस्टाग्राम ने हाल ही में कई और नए फीचर्स भी जोड़े हैं। अब यूजर्स पब्लिक रील्स को रीपोस्ट कर सकते हैं, और ‘रील्स’ फीड के ऊपर एक नया टैब जोड़ा गया है, जहां आप अपने दोस्तों द्वारा पसंद की गई या बनाई गई रील्स देख सकते हैं। इसके अलावा, अब इंस्टाग्राम पर 3 मिनट तक लंबी रील्स बनाई जा सकती हैं। क्रिएटर्स के लिए एक खास फीचर यह भी है कि वे अपनी रील्स को हिंदी, अंग्रेजी, पुर्तगाली और स्पैनिश में डब कर सकते हैं। यह ट्रांसलेशन और लिप-सिंकिंग मेटा की एआई तकनीक से की जाती है।
कुल मिलाकर, ‘वॉच हिस्ट्री’ फीचर से इंस्टाग्राम यूजर्स को अब अपने पसंदीदा कंटेंट को दोबारा देखने में आसानी होगी, जिससे ऐप का अनुभव पहले से ज्यादा सुविधाजनक और पर्सनलाइज्ड हो गया है।
यह भी पढ़ें
news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।















