Education & Career News
Navya Naveli Nanda ने IIM अहमदाबाद के कठिन सफर को किया याद, कहा- ‘क्लासरूम से ज्यादा बैचमेट्स से…’
Authored By: Galgotias Times Bureau
Published On: Monday, October 27, 2025
Last Updated On: Monday, October 27, 2025
नव्या नवेली नंदा ने अपने एमबीए के अनुभव को चुनौतीपूर्ण लेकिन फायदेमंद बताया. उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्होंने न सिर्फ पढ़ाई से, बल्कि अपने साथियों से भी बहुत कुछ सीखा. नव्या ने कार्यक्रम के दौरान हुई अपनी व्यक्तिगत प्रगति और दोस्तों के साथ बने गहरे रिश्तों को सबसे खास बताया.
Authored By: Galgotias Times Bureau
Last Updated On: Monday, October 27, 2025
अमिताभ बच्चन की पोती नव्या नवेली नंदा ने हाल ही में बरखा दत्त के शो मोजो स्टोरी में दिए एक साक्षात्कार में अपने एमबीए अनुभव के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि उन्होंने भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद (IIM-A) में मिश्रित एमबीए कार्यक्रम किया, जो उनके लिए एक चुनौतीपूर्ण लेकिन सीखने से भरपूर अनुभव था. नव्या ने कहा कि इस कार्यक्रम ने उन्हें न केवल पेशेवर रूप से, बल्कि व्यक्तिगत रूप से भी बहुत विकसित किया. उन्होंने बताया कि उन्होंने क्लासरूम लेक्चर्स के साथ-साथ अपने बैचमेट्स से भी काफी कुछ सीखा, जिसने उनके सोचने और काम करने का नजरिया बदल दिया.
नव्या नवेली नंदा ने साझा किया अपना IIM अहमदाबाद का अनुभव
विदेश में पढ़ाई पूरी करने के बाद, नव्या नवेली नंदा ने बताया कि IIM अहमदाबाद में पढ़ाई फिर से शुरू करना उनके लिए चुनौतीपूर्ण लेकिन फायदेमंद अनुभव रहा. उन्होंने कहा कि यह दो साल का पूर्णकालिक कार्यक्रम है, जिसमें ऑन-कैंपस और ऑनलाइन दोनों तरह की कक्षाएँ शामिल हैं. नव्या ने स्वीकार किया कि यह कोर्स कठिन है और जो भी व्यक्ति IIM-A से एमबीए कर चुका है, वह इस बात से सहमत होगा.
उन्होंने पिछले साल के दौरान हुई अपनी व्यक्तिगत प्रगति पर भी बात की. छह साल बाद दोबारा परीक्षा की स्थिति में लौटना और अलग-अलग पृष्ठभूमियों से आए सहपाठियों के साथ सीखना, उनके लिए एक नया और प्रेरक अनुभव रहा.
नव्या ने कहा कि इस सफर की सबसे अच्छी बात उनके बैचमेट्स के साथ बनी दोस्ती है. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने साथियों से जितना सीखा, वह कक्षा के अनुभवों से कहीं ज़्यादा मूल्यवान था. साथ ही, उन्होंने अपने प्रोफेसरों और कोर्स की भी तारीफ की और इस पूरे अनुभव को अपनी ज़िंदगी के सबसे संतोषजनक अनुभवों में से एक बताया.
जब नव्या के IIM-A में दाखिले की खबर सामने आई, तो उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि एक प्रभावशाली परिवार से आने वाली नव्या ने विदेश के बजाय भारत में पढ़ाई क्यों चुनी. इस पर IIM-A की प्रोफेसर प्रोमिला अग्रवाल ने नव्या का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने सभी आवश्यक शर्तें पूरी कीं और कट-ऑफ क्लियर किया. प्रोफेसर ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा, ‘भले ही कुछ लोग उनके इंटरव्यू या सीवी पर सवाल उठाएँ, लेकिन उन्होंने प्रोग्राम की कट-ऑफ पास की है. ‘
नव्या नवेली नंदा की पहल और काम
पढ़ाई के साथ-साथ नव्या नवेली नंदा कई कामों में सक्रिय हैं. वह प्रोजेक्ट नवेली नाम की एक गैर-लाभकारी संस्था की संस्थापक हैं, जो महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम करती है. इसके अलावा, उन्होंने आरा हेल्थ नाम की महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी टेक कंपनी की सह-स्थापना की है.
नव्या अपने पारिवारिक व्यवसाय एस्कॉर्ट्स कुबोटा में भी जुड़ी हुई हैं और वहाँ महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. साथ ही, वह अपनी माँ श्वेता बच्चन नंदा और जया बच्चन के साथ पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या’ होस्ट करती हैं, जिसमें वे समाज और महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बात करती हैं.















