एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन-तीन एक्टर्स ने आज दुनिया को कहा अलविदा
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Thursday, November 27, 2025
Updated On: Thursday, November 27, 2025
हॉलीवुड और वैश्विक सिनेमा जगत के लिए 27 नवंबर बेहद दुखद दिन बन गया. एक ही समय में तीन दिग्गज कलाकार इथन ब्राउन, माइकल डेलानो और दक्षिण कोरियाई लेजेंड ली-सून-जे ने दुनिया को अलविदा कह दिया. इन तीनों सितारों के अचानक निधन ने मनोरंजन जगत को हिला दिया है, वहीं फैंस और परिवार सदमे में हैं.
Authored By: Ranjan Gupta
Updated On: Thursday, November 27, 2025
Hollywood Three Legend Actors Passed: सिनेमा की दुनिया में ऐसा कम ही होता है जब लगातार तीन बड़े कलाकारों के निधन की खबरें पूरे ग्लोबल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को झकझोर दें. लेकिन 27 नवंबर वही दिन बन गया, जब हॉलीवुड और एशियन फिल्म इंडस्ट्री दोनों ने अपने-अपने आइकॉनिक स्टार खो दिए. इथन ब्राउन, माइकल डेलानो और ली-सून-जे ये तीनों ही अपने-अपने क्षेत्र के चमकते सितारे थे, जिन्होंने दशकों तक फैंस को बेहतरीन प्रदर्शन देकर मनोरंजन की दुनिया को समृद्ध किया. इनकी मौतों ने न सिर्फ परिवारों को गहरे शोक में डाल दिया है, बल्कि दुनियाभर के फिल्मप्रेमियों के दिलों में भी एक बड़ी खाली जगह छोड़ दी है. सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलियों का सैलाब उमड़ पड़ा है और हर कोई उन्हें याद कर रहा है.
इथन ब्राउन, माइकल डेलानो और ली-सून-जे का निधन
हॉलीवुड के लिए ये हफ्ता बेहद दुखद रहा. इथन ब्राउन, माइकल डेलानो और ली-सून-जे तीनों सितारों के अचानक चले जाने से इंडस्ट्री सदमे में है. सबसे पहले बात करते हैं इथन ब्राउन की. सिर्फ 52 साल की उम्र. 27 नवंबर को उनका निधन हुआ. उनके पिता जैक्सन ब्राउन ने खुद इसकी पुष्टि की. बेटे को खोने का दर्द वह बयां भी नहीं कर पा रहे हैं. परिवार इस खबर से टूट चुका है.
उधर, दिग्गज अभिनेता माइकल डेलानो की मौत ने भी हॉलीवुड को झकझोर दिया है. 1970 से 2013 तक वह फिल्मों में सक्रिय रहे और अपनी मजबूत मौजूदगी के लिए जाने जाते थे. वह 84 साल के थे. पता चला है कि उनकी मौत 20 अक्टूबर को ही हो गई थी, लेकिन जानकारी अब सामने आई है. इंडस्ट्री उन्हें एक ऐसे कलाकार के रूप में याद रखेगी, जिसने कई दशकों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया.
तीसरी दुखद खबर साउथ कोरिया के वरिष्ठ अभिनेता ली-सून-जे की तरफ से आई. वह 91 साल के थे. छह दशक के लंबे करियर में उन्होंने न सिर्फ कोरियाई फिल्मों में बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी अलग पहचान बनाई. 25 नवंबर को उनका निधन हो गया. उनके जाने से कोरियाई सिनेमा एक बड़े स्तंभ को हमेशा के लिए खो बैठा.
तीन दिग्गजों के जाने से हॉलीवुड में शोक की लहर
तीन बड़े कलाकारों का यूं एक के बाद एक जाना किसी सदमे से कम नहीं. हॉलीवुड में मातम पसरा है. फैंस और परिवार दोनों ही टूटे हुए हैं. सोशल मीडिया पर लोग लगातार श्रद्धांजलि दे रहे हैं. हर कोई इन तीनों कलाकारों के योगदान को याद कर रहा है. इनके जाने से इंडस्ट्री को जो खालीपन मिला है, वह लंबे समय तक महसूस किया जाएगा.
यह भी पढ़ें :- ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की ओटीटी रिलीज डेट आई सामने, जानें कब और कहां देख सकते हैं फिल्म?
यह भी पढ़ें
news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।














