मिस्ट्री गर्ल संग कार्तिक आर्यन का गोवा वेकेशन, वायरल तस्वीर ने खोल दी डेटिंग की नई कहानी, कौन है ये लड़की?
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Tuesday, January 6, 2026
Updated On: Tuesday, January 6, 2026
कार्तिक आर्यन एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ बन गई है. गोवा वेकेशन से सामने आई एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. कार्तिक के साथ एक मिस्ट्री गर्ल की चर्चा जोरों पर है, जिससे फैंस के बीच सवाल उठने लगे हैं. आखिर कौन है ये लड़की, और क्या ये सिर्फ इत्तेफाक है या कुछ और?
Authored By: Ranjan Gupta
Updated On: Tuesday, January 6, 2026
बॉलीवुड के चहेते एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ बन गई है. हाल ही में कार्तिक गोवा में वेकेशन मनाते नजर आए, जहां से उन्होंने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. तस्वीरें सामने आते ही फैंस की नजरें सिर्फ कार्तिक पर ही नहीं टिकीं, बल्कि उसी लोकेशन से एक मिस्ट्री गर्ल की तस्वीरें भी वायरल होने लगीं. बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर सवालों की बाढ़ आ गई- कौन है ये लड़की, और क्या कार्तिक आर्यन अकेले गोवा गए थे?
फिल्म रिलीज के बाद बदला माहौल
25 दिसंबर को कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में अनन्या पांडे के साथ उनकी केमिस्ट्री को पसंद तो किया गया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. माना जा रहा है कि इसी बिजी और तनाव भरे माहौल से ब्रेक लेने के लिए कार्तिक गोवा पहुंचे थे. मगर उनका यह वेकेशन अब सुकून की बजाय चर्चाओं का कारण बन गया है.
हमेशा चर्चा में रही है लव लाइफ
कार्तिक आर्यन की लव लाइफ हमेशा से ही फैंस और मीडिया के लिए दिलचस्प रही है. सारा अली खान के साथ उनके रिश्ते की खबरें किसी से छिपी नहीं रहीं. इसके बाद अनन्या पांडे के साथ भी उनका नाम जुड़ा. हालांकि लंबे समय से कार्तिक खुद को सिंगल बताते आए हैं और कई बार कह चुके हैं कि उनका पूरा फोकस फिलहाल सिर्फ फिल्मों पर है. इसके बावजूद हर बार उनका नाम किसी न किसी एक्ट्रेस या मिस्ट्री गर्ल के साथ जुड़ ही जाता है.
गोवा की तस्वीरों से उठा डेटिंग का शक
गोवा वेकेशन के दौरान कार्तिक ने जिस लोकेशन से तस्वीरें शेयर कीं, उसी जगह से एक लड़की की तस्वीरें भी सामने आईं. दोनों की तस्वीरों में बैकग्राउंड काफी हद तक मैच करता दिखा. इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि कार्तिक गोवा में अकेले नहीं थे. सोशल मीडिया पर यह भी चर्चा रही कि कार्तिक उस लड़की को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहे थे, लेकिन तस्वीरें वायरल होते ही उन्होंने उसे अनफॉलो कर दिया. यहीं से मिस्ट्री और गहरी हो गई.
कौन हैं करीना कुबिलियूट?
इस मिस्ट्री गर्ल का नाम सामने आया- करीना कुबिलियूट. तस्वीरें वायरल होने के बाद लोग जानने लगे कि आखिर करीना हैं कौन. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना कुबिलियूट अमेरिका के कार्लिसल कॉलेज में पढ़ाई करती हैं और एक चीयरलीडर भी हैं. बताया जा रहा है कि उनकी उम्र करीब 18 साल है, जबकि कार्तिक आर्यन 35 साल के हैं. उम्र का यह फासला भी सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा मुद्दा बना हुआ है.
सोशल मीडिया और पुरानी जानकारियां
करीना कुबिलियूट के सोशल मीडिया अकाउंट पर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. हालांकि उनके प्रोफाइल पर साल 2024 की हाई स्कूल ग्रेजुएशन पार्टी की कुछ तस्वीरें जरूर दिखती हैं. इसके अलावा 2019 का एक लोकल न्यूज आर्टिकल भी सामने आया है, जिसमें वह डोनट डिजाइन कंटेस्ट जीतती नजर आती हैं. उस समय उनकी उम्र करीब 11 साल बताई गई थी. इन्हीं जानकारियों के आधार पर लोग उनकी उम्र का अंदाजा लगा रहे हैं.
अफवाह या सच्चाई? अब भी सवाल बरकरार
फिलहाल यह साफ नहीं है कि कार्तिक आर्यन और करीना कुबिलियूट वाकई एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं या यह महज सोशल मीडिया की अफवाह है. न तो कार्तिक और न ही करीना की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने आया है. इससे पहले भी कार्तिक का नाम श्रीलीला सहित कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है, लेकिन हर बार सच्चाई सामने नहीं आ पाई. ऐसे में यह कहना जल्दबाजी होगी कि गोवा वेकेशन वाली मिस्ट्री गर्ल ही कार्तिक की नई लव स्टोरी की शुरुआत है.
यह भी पढ़ें :- New Movie Releasing This Week (Friday, 9 January 2026): सिनेमाघरों में कौन सी फ़िल्में होंगी रिलीज़? यहां देखें पूरी लिस्ट!
यह भी पढ़ें
news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।














