कौन हैं रिद्धिमा पाठक? देश के लिए ठुकराया BPL का ऑफर, सोशल मीडिया पर दिया साफ संदेश

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Wednesday, January 7, 2026

Last Updated On: Wednesday, January 7, 2026

Riddhima Pathak ने देश के लिए BPL का ऑफर ठुकराया, सोशल मीडिया पर स्पष्ट संदेश देकर देशभक्ति की मिसाल पेश की.
Riddhima Pathak ने देश के लिए BPL का ऑफर ठुकराया, सोशल मीडिया पर स्पष्ट संदेश देकर देशभक्ति की मिसाल पेश की.

भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारतीय स्पोर्ट्स एंकर रिद्धिमा पाठक ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) से खुद को अलग कर लिया. सोशल मीडिया पर उन्होंने साफ कहा कि यह फैसला उनका अपना है, क्योंकि उनके लिए देश सबसे पहले है. जानिए कौन हैं रिद्धिमा पाठक और क्यों उनके इस कदम की हर तरफ चर्चा हो रही है.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Wednesday, January 7, 2026

Riddhima Pathak: भारत और बांग्लादेश के रिश्ते इस समय बेहद संवेदनशील दौर से गुजर रहे हैं. इसी राजनीतिक और क्रिकेट कूटनीति के माहौल में एक ऐसा फैसला सामने आया, जिसने सोशल मीडिया से लेकर खेल जगत तक हलचल मचा दी. भारतीय महिला स्पोर्ट्स प्रेजेंटर रिद्धिमा पाठक ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के आगामी सीजन से अपना नाम वापस लेने का ऐलान कर दिया.

रिद्धिमा पर बीपीएल से हटाए जाने की खबरें सामने आईं, लेकिन उन्होंने खुद आगे आकर इन दावों को गलत बताया. इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यह उनका निजी फैसला है और उनके लिए देश किसी भी असाइनमेंट से ऊपर है. ऐसे में सवाल उठता है कि कौन हैं रिद्धिमा पाठक, और क्यों उनके इस फैसले को देशभक्ति और क्रिकेट के सम्मान से जोड़कर देखा जा रहा है?

कौन हैं रिद्धिमा पाठक (Who is Ridhima Pathak?)

रिद्धिमा पाठक भारतीय स्पोर्ट्स एंकरिंग की दुनिया का जाना-पहचाना चेहरा हैं. वह कई सालों से इस फील्ड में सक्रिय हैं. रिद्धिमा ने स्टार स्पोर्ट्स और सोनी स्पोर्ट्स जैसे बड़े ब्रॉडकास्टर्स के साथ काम किया है. उन्होंने कई क्रिकेट शो होस्ट किए हैं. बड़े टूर्नामेंट्स में भी उनकी मौजूदगी रही है. आईपीएल के दौरान भी वह एंकर के तौर पर नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वह देश और विदेश में फ्रीलांस असाइनमेंट्स भी करती रही हैं. स्पोर्ट्स मीडिया में उनकी एक अलग पहचान बनी है.

बीपीएल से हटाए जाने की खबरों पर रिद्धिमा का जवाब

बीसीसीआई और बीसीबी के बीच चल रहे तनाव के बीच बांग्लादेशी मीडिया में एक खबर सामने आई. खबर यह थी कि रिद्धिमा पाठक को बीपीएल से बाहर कर दिया गया है. इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर भी चर्चा तेज हो गई. हालांकि रिद्धिमा ने खुद सामने आकर इन खबरों पर सफाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए स्थिति स्पष्ट की.

रिद्धिमा ने कहा, “पिछले कुछ घंटों से यह नैरेटिव चलाया जा रहा है कि मुझे बीपीएल से ड्रॉप कर दिया गया. यह पूरी तरह गलत है. सच्चाई यह है कि यह मेरा खुद का फैसला था. मैंने निजी तौर पर इस लीग से हटने का निर्णय लिया.”

‘मेरे लिए देश पहले है’

अपने बयान में रिद्धिमा ने साफ शब्दों में अपनी सोच रखी. उन्होंने कहा कि उनके लिए देश और क्रिकेट सबसे ऊपर हैं. रिद्धिमा ने लिखा, “मेरे लिए मेरा देश हमेशा पहले आता है. क्रिकेट भी मेरे जीवन का अहम हिस्सा है. लेकिन किसी एक असाइनमेंट से बढ़कर नहीं.”
उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने हमेशा इस खेल को सम्मान दिया है. उन्होंने लिखा, “मैंने सालों तक क्रिकेट की सेवा ईमानदारी और जुनून के साथ की है. यह मेरी पहचान है. यह सोच कभी नहीं बदलेगी.”

मुस्तफिजुर रहमान विवाद से जुड़ा पूरा मामला

इस पूरे विवाद की शुरुआत तीन जनवरी को हुई थी. उस दिन बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को एक निर्देश जारी किया. इस निर्देश में बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने को कहा गया. इसके बाद मामला तेजी से बढ़ गया.

बांग्लादेश सरकार ने इस फैसले पर सख्त रुख अपनाया. जवाबी कदम के तौर पर भारत के खिलाफ कुछ फैसले लिए गए. बांग्लादेश ने भारत में होने वाले क्रिकेट आयोजनों को लेकर नाराजगी जताई. यही विवाद आगे चलकर कूटनीतिक और खेल से जुड़े मुद्दों में बदल गया.

बांग्लादेश के दो कदम, दोनों फ्लॉप

मुस्तफिजुर को आईपीएल से हटाए जाने के बाद बांग्लादेश सरकार ने भारत के खिलाफ दो बड़े फैसले किए. लेकिन दोनों ही फैसले ज्यादा असरदार साबित नहीं हुए.

  • IPL के प्रसारण पर रोक

पांच जनवरी को बांग्लादेश में इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण पर रोक लगा दी गई. सरकार ने देशभर में टेलिकास्ट बंद करने का फैसला लिया. हालांकि जल्द ही साफ हो गया कि इससे आईपीएल को कोई खास नुकसान नहीं होगा. लीग की लोकप्रियता पर इसका असर नहीं पड़ा.

  • टी20 वर्ल्ड कप मैच शिफ्ट करने की मांग

बांग्लादेश ने आईसीसी से यह मांग रखी कि टी20 वर्ल्ड कप में उसके मैच भारत के बजाय श्रीलंका में कराए जाएं. लेकिन आईसीसी ने इस मांग को खारिज कर दिया. आईसीसी ने साफ कहा कि सभी मैच तय शेड्यूल के अनुसार ही होंगे. आईसीसी ने चेतावनी भी दी. कहा गया कि अगर बांग्लादेश टीम ने तय कार्यक्रम के मुताबिक मैच नहीं खेले, तो उसे अपने मैच पॉइंट्स गंवाने पड़ सकते हैं.

टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल और बांग्लादेश के मुकाबले

20 टीमों का टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका में खेला जाना है. टूर्नामेंट सात फरवरी से शुरू होगा. फाइनल आठ मार्च को खेला जाएगा. बांग्लादेश को ग्रुप सी में रखा गया है. ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश के पहले तीन मैच कोलकाता में होंगे. पहला मुकाबला सात फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ है. दूसरा मैच नौ फरवरी को इटली से होगा. तीसरा मैच 14 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाएगा. ग्रुप चरण का आखिरी मुकाबला 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल के खिलाफ तय है.

अब टूर्नामेंट में ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में आईसीसी और बीसीबी के बीच चल रही बातचीत काफी अहम मानी जा रही है. यह बातचीत तय करेगी कि यह विवाद यहीं खत्म होगा या आगे चलकर क्रिकेट कूटनीति पर और असर डालेगा.

यह भी पढ़ें :- MI-W vs RCB-W 1st Match WPL 2026: मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी महामुकाबला, जानें हेड-टू-हेड, पिच और वेदर रिपोर्ट

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य खेल खबरें