Gold Price Today: सोने की कीमत आज घटी या बढ़ी? जानें किस रेट पर बिक रहा है सोना

Authored By: Nishant Singh

Published On: Saturday, January 10, 2026

Last Updated On: Saturday, January 10, 2026

Gold Price Today: जानें सोने की कीमत में आज का उतार-चढ़ाव और बिकने का ताजा रेट, निवेशकों के लिए जरूरी अपडेट.
Gold Price Today: जानें सोने की कीमत में आज का उतार-चढ़ाव और बिकने का ताजा रेट, निवेशकों के लिए जरूरी अपडेट.

Gold Price Today: कीमतों ने एक बार फिर निवेशकों का ध्यान खींच लिया है. घरेलू वायदा बाजार में सोना मजबूती के साथ ट्रेड करता नजर आया, जिससे साफ है कि बाजार में खरीदारी का रुझान बना हुआ है. MCX पर गोल्ड फ्यूचर में अच्छी तेजी देखने को मिली, वहीं चांदी की कीमतों में भी उछाल दर्ज किया गया. ऐसे में जानना जरूरी है कि आज आपके शहर में सोना किस भाव बिक रहा है.

Authored By: Nishant Singh

Last Updated On: Saturday, January 10, 2026

Gold Price Today: घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में साफ तौर पर तेजी देखने को मिली है. निवेशकों और खरीदारों के लिए यह संकेत है कि बाजार में सोने की मांग एक बार फिर मजबूत हो रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर 5 फरवरी 2026 एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर आज 1,37,997 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. यह ओपनिंग पिछले कारोबारी सत्र की तुलना में मजबूती का संकेत दे रही थी, क्योंकि गुरुवार को सोना 1,37,742 रुपये पर बंद हुआ था.

MCX पर सोने का लेटेस्ट हाल

MCX पर गोल्ड फ्यूचर 1,38,214 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता नजर आया. यानी एक ही दिन में करीब 470 रुपये की तेजी दर्ज की गई. शुरुआती कारोबार के दौरान सोने ने 1,38,320 रुपये का हाई लेवल भी छुआ, जिससे साफ है कि बाजार में खरीदारी का दबाव बना हुआ है. विशेषज्ञों के मुताबिक वैश्विक अनिश्चितताओं और सुरक्षित निवेश की मांग के चलते सोने को सपोर्ट मिल रहा है.

चांदी भी पीछे नहीं, कीमतों में उछाल

सिर्फ सोना ही नहीं, बल्कि चांदी की कीमतों में भी आज जोरदार तेजी देखने को मिली. MCX पर 5 मार्च 2026 एक्सपायरी वाली सिल्वर 2,46,631 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी. यह कीमत पिछले बंद स्तर से करीब 3,300 रुपये ज्यादा है. शुरुआती कारोबार में चांदी 2,47,127 रुपये प्रति किलो के हाई लेवल तक पहुंच गई थी. इससे साफ है कि कीमती धातुओं में निवेशकों का भरोसा बना हुआ है.

दिल्ली में आज सोने के दाम

अगर बात राजधानी दिल्ली की करें, तो यहां 24 कैरेट सोना 1,38,860 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 1,27,300 रुपये और 18 कैरेट सोने का रेट 1,04,180 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है. शादी-विवाह के सीजन को देखते हुए दिल्ली में खरीदारी की हलचल बनी हुई है.

दिल्ली में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम) – Gold Rate in Delhi

  • 24 कैरेट – 1,38,860 रुपए
  • 22 कैरेट – 1,27,300 रुपए
  • 18 कैरेट – 1,04,180 रुपए

मुंबई, चेन्नई और कोलकाता के रेट

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोना 1,38,710 रुपये, 22 कैरेट 1,27,150 रुपये और 18 कैरेट 1,04,030 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है. चेन्नई में सोने के दाम थोड़े ज्यादा हैं, जहां 24 कैरेट सोना 1,39,640 रुपये तक पहुंच गया है. वहीं 22 कैरेट 1,28,000 रुपये और 18 कैरेट 1,06,800 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. कोलकाता में भी मुंबई जैसे ही रेट देखने को मिल रहे हैं.

मुंबई में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम) – Gold Rate in Mumbai

  • 24 कैरेट – 1,38,710 रुपए
  • 22 कैरेट – 1,27,150 रुपए
  • 18 कैरेट – 1,04,030 रुपए

चेन्नई में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम) – Gold Rate in chennai

  • 24 कैरेट – 1,39,640 रुपए
  • 22 कैरेट – 1,28,000 रुपए
  • 18 कैरेट – 1,06,800 रुपए

कोलकाता में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम) – Gold Rate in Kolkata

  • 24 कैरेट – 1,38,710 रुपए
  • 22 कैरेट – 1,27,150 रुपए
  • 18 कैरेट – 1,04,030 रुपए

अन्य शहरों में सोने की कीमतें

अहमदाबाद और पटना में 24 कैरेट सोने का भाव 1,38,760 रुपये, 22 कैरेट 1,27,200 रुपये और 18 कैरेट 1,04,080 रुपये प्रति 10 ग्राम है. लखनऊ में 24 कैरेट सोना 1,38,860 रुपये पर मिल रहा है. वहीं हैदराबाद में 24 कैरेट सोने का रेट 1,38,710 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है. अलग-अलग शहरों में टैक्स और मेकिंग चार्ज के कारण मामूली अंतर देखने को मिलता है.

अहमदाबाद में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम) – Gold Rate in Ahmedabad

  • 24 कैरेट – 1,38,760 रुपए
  • 22 कैरेट – 1,27,200 रुपए
  • 18 कैरेट – 1,04,080 रुपए

लखनऊ में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम) – Gold Rate in Lucknow

  • 24 कैरेट – 1,38,860 रुपए
  • 22 कैरेट – 1,27,300 रुपए
  • 18 कैरेट – 1,04,180 रुपए

पटना में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम) – Gold Rate in Patna

  • 24 कैरेट – 1,38,760 रुपए
  • 22 कैरेट – 1,27,200 रुपए
  • 18 कैरेट – 1,04,080 रुपए

हैदराबाद में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम) – Gold Rate in Hyderabad

  • 24 कैरेट – 1,38,710 रुपए
  • 22 कैरेट – 1,27,150 रुपए
  • 18 कैरेट – 1,04,030 रुपए

कीमतें क्यों बदलती रहती हैं?

सोना और चांदी की कीमतों में रोज उतार-चढ़ाव होना आम बात है. अंतरराष्ट्रीय बाजार की चाल, डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति, ब्याज दरें और टैक्स जैसे कई फैक्टर इनकी कीमत तय करते हैं. यही वजह है कि निवेश या खरीदारी से पहले अपने शहर के ताजा रेट जरूर चेक करने चाहिए.

खरीदारी से पहले ये बात ध्यान में रखें

अगर आप आज सोना या चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, तो सिर्फ कीमत ही नहीं, बल्कि शुद्धता और हॉलमार्क पर भी ध्यान दें. सही जानकारी के साथ की गई खरीदारी आपको भविष्य में नुकसान से बचा सकती है और निवेश को सुरक्षित बना सकती है.

यह भी पढ़ें :- Shark Tank India S5: इस बार टैंक में उतरेंगे 15 शार्क्स, जानें सभी की लिस्ट एवं नेटवर्थ

About the Author: Nishant Singh
निशांत कुमार सिंह एक पैसनेट कंटेंट राइटर और डिजिटल मार्केटर हैं, जिन्हें पत्रकारिता और जनसंचार का गहरा अनुभव है। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए आकर्षक आर्टिकल लिखने और कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ करने में माहिर, निशांत हर लेख में क्रिएटिविटीऔर स्ट्रेटेजी लाते हैं। उनकी विशेषज्ञता SEO-फ्रेंडली और प्रभावशाली कंटेंट बनाने में है, जो दर्शकों से जुड़ता है।
Leave A Comment

अन्य खबरें