Education & Career News

Job Alert: 10वीं पास के लिए RBI, इंडियन नेवी और बैंकिंग सेक्टर में शानदार मौके, जान लें इससे जुड़े नियम

Authored By: Nishant Singh

Published On: Friday, January 16, 2026

Last Updated On: Friday, January 16, 2026

Job Alert: 10वीं पास के लिए RBI, इंडियन नेवी और बैंकिंग सेक्टर में शानदार मौके, पात्रता और नियम देखें.
Job Alert: 10वीं पास के लिए RBI, इंडियन नेवी और बैंकिंग सेक्टर में शानदार मौके, पात्रता और नियम देखें.

Job Alert: RBI, इंडियन नेवी और बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौके सामने आए हैं. RBI ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए ऑफिस अटेंडेंट पदों पर भर्ती निकाली है. वहीं इंडियन नेवी SSC भर्ती 2026 के तहत ऑफिसर बनने का अवसर दे रही है. इसके अलावा बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अप्रेंटिसशिप के जरिए बैंकिंग का व्यावहारिक अनुभव पाने का मौका भी उपलब्ध है.

Authored By: Nishant Singh

Last Updated On: Friday, January 16, 2026

Job Alert: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह समय बेहद खास है. चाहे आपने सिर्फ 10वीं पास की हो, देश की सेवा करने का सपना देखते हों या बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हों- तीनों ही वर्ग के युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर सामने आए हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से लेकर इंडियन नेवी और बैंक ऑफ महाराष्ट्र तक, अलग-अलग सेक्टर में भर्तियों और अप्रेंटिसशिप का ऐलान किया गया है. ऐसे में सही जानकारी और समय पर आवेदन आपके करियर की दिशा बदल सकता है.

RBI में 10वीं पास के लिए नौकरी, सैलरी 46 हजार से ज्यादा (RBI jobs for 10th pass)

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए बड़ी भर्ती निकाली है. RBI ने ऑफिस अटेंडेंट पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके तहत कुल 572 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इस भर्ती की सबसे खास बात यह है कि इसमें सिर्फ 10वीं पास होना ही योग्यता है, जिससे लाखों युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सपना पूरा होने का मौका मिल रहा है. चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक सैलरी और सरकारी सुविधाएं दी जाएंगी, जिसमें मासिक वेतन 46 हजार रुपये से ज्यादा हो सकता है. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 4 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इंडियन नेवी में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका (Golden opportunity to become an officer in the Indian Navy)

भारतीय नौसेना में अधिकारी बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. इंडियन नेवी ने शॉर्ट सर्विस कमीशन यानी SSC ऑफिसर भर्ती 2026 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह भर्ती जनवरी 2027 कोर्स के लिए होगी, जिसमें अविवाहित पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के जरिए एग्जीक्यूटिव, टेक्निकल और एजुकेशन ब्रांच में कुल 260 पदों को भरा जाएगा. अलग-अलग ब्रांच में पदों का बंटवारा किया गया है, जिससे उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं. इंडियन नेवी न सिर्फ सम्मानजनक करियर देती है, बल्कि देश सेवा का गर्व भी प्रदान करती है.

अलग-अलग ब्रांच में पदों का विवरण

इस SSC भर्ती के तहत एग्जीक्यूटिव ब्रांच में 76 पद रखे गए हैं. इसके अलावा पायलट के लिए 25 पद, नेवल एयर ऑपरेशन ऑफिसर के लिए 20 पद और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर यानी ATC के लिए 18 पद शामिल हैं. बाकी पद टेक्निकल और एजुकेशन ब्रांच में निर्धारित किए गए हैं. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट शामिल होंगे. चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के बाद अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा, जहां उन्हें आकर्षक वेतन, भत्ते और सुविधाएं मिलेंगी.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अप्रेंटिस बनकर सीखें बैंकिंग का काम

बैंकिंग सेक्टर में करियर की शुरुआत करना चाहते युवाओं के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र एक बेहतरीन अवसर लेकर आया है. बैंक ने अप्रेंटिस भर्ती 2026 के तहत 600 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस अप्रेंटिसशिप का मकसद युवाओं को बैंकिंग से जुड़ा व्यावहारिक अनुभव देना है, ताकि वे भविष्य में स्थायी नौकरियों के लिए खुद को तैयार कर सकें. चयनित उम्मीदवारों को बैंक ऑफ महाराष्ट्र की अलग-अलग शाखाओं में काम करने का मौका मिलेगा, जहां वे वास्तविक बैंकिंग प्रक्रियाओं को समझ पाएंगे. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है और उम्मीदवार तय समय सीमा के भीतर आवेदन कर सकते हैं.

सही मौका पहचानें और समय पर करें आवेदन

RBI की नौकरी, इंडियन नेवी में ऑफिसर बनने का अवसर और बैंकिंग सेक्टर में अप्रेंटिसशिप तीनों ही विकल्प युवाओं के लिए करियर बनाने का मजबूत आधार बन सकते हैं. जरूरी है कि उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार सही विकल्प चुनें और आवेदन की अंतिम तारीख से पहले प्रक्रिया पूरी करें. सही तैयारी और समय पर कदम आपको एक सुरक्षित और सम्मानजनक भविष्य की ओर ले जा सकता है.

About the Author: Nishant Singh
निशांत कुमार सिंह एक पैसनेट कंटेंट राइटर और डिजिटल मार्केटर हैं, जिन्हें पत्रकारिता और जनसंचार का गहरा अनुभव है। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए आकर्षक आर्टिकल लिखने और कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ करने में माहिर, निशांत हर लेख में क्रिएटिविटीऔर स्ट्रेटेजी लाते हैं। उनकी विशेषज्ञता SEO-फ्रेंडली और प्रभावशाली कंटेंट बनाने में है, जो दर्शकों से जुड़ता है।
Leave A Comment

अन्य शिक्षा और जॉब्स खबरें