अपने खाते में पैसे रखें तैयार, इस हफ्ते आ रहे पांच IPO

Authored By: Suman

Published On: Monday, August 18, 2025

Last Updated On: Monday, August 18, 2025

IPO This Week – पांच नए आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं, निवेशकों के लिए बड़ा मौका.
IPO This Week – पांच नए आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं, निवेशकों के लिए बड़ा मौका.

पांच बड़ी कंपनियां इस हफ्ते मेनबोर्ड में आईपीओ लेकर आ रही हैं. इन कंपनियों में मंगल इलेक्ट्रिक, जेम एरोमैटिक्स, विक्रम सोलर, श्रीजी शॉपिंग ग्लोबल और पटेल रिटेल शामिल हैं.

Authored By: Suman

Last Updated On: Monday, August 18, 2025

IPO This Week: अगर आप आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिये शेयर बाजार में उतरने में रुचि रखते हैं तो इस हफ्ते आपको खूब मौके मिलने वाले हैं. इस हफ्ते पांच आईपीओ आ रहे है. पांच बड़ी कंपनियां इस हफ्ते मेनबोर्ड में आईपीओ लेकर आ रही हैं. इन कंपनियों में मंगल इलेक्ट्रिक, जेम एरोमैटिक्स, विक्रम सोलर, श्रीजी शॉपिंग ग्लोबल और पटेल रिटेल शामिल हैं.

1. विक्रम सोलर (Vikram Solar)

विक्रम सोलर का IPO 19 अगस्त मंगलवार को खुलेगा और 21 अगस्त गुरुवार को बंद होगा. यह इस सप्ताह का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. कंपनी इस इश्यू के जरिये 2,079.37 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इसमें 1,500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 579.37 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. ओएफएस का मतलब यह है कि कंपनी के प्रमोटर अपने पुराने शेयर बेचेंगे. इसका प्राइस बैंड 315 से 332 रुपये है और एक लॉट 45 शेयरों का है. यानी आपको इसमें आवेदन के लिए कम से कम 14,940 रुपये खर्च करने होंगे. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 60 से 70 रुपये चल रहा है. यानी इसकी लिस्टिंग 20 से 21 फीसदी गेन के साथ हो सकती है.

2. जेम एरोमैटिक्स (Gem Aromatics) 

जेम एरोमैटिक्स का आईपीओ मंगलवार 19 अगस्त को खुल रहा है और 21 अगस्त गुरुवार को बंद होगा. इसके तहत कंपनी 5.4 लाख नए शेयर जारी कर रही है और 8.5 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल भी होगा. इश्यू के जरिये कंपनी का इरादा 451 करोड़ रुपये जुटाने का है. इसके शेयरों के लिए प्राइस बैंड 309 से 325 रुपये रखा गया है. एक लॉट 46 शेयरों का है यानी आपको आवेदन के लिए कम से कम 14,950 रुपये खर्च करने होंगे.

3. श्रीजी शॉपिंग ग्लोबल (Shreeji Shopping Global)

श्रीजी शॉपिंग ग्लोबल का IPO 19 अगस्त को खुल रहा है और 21 अगस्त को बंद होगा. इस आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 240 से 252 रुपये प्रति शेयर तय किए हैं. इसके जरिये कंपनी 410.71 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें पूरी तरह से नए शेयर जारी होंगे. इसका एक लॉट 58 शेयरों का है. यानी आपको कम से कम 14,616 रुपये खर्च करने होंगे. इसकी लिस्टिंग 26 अगस्त को NSE और BSE पर होगी.

4. पटेल रिटेल (Patel Retail)

पटेल रिटेल का आईपीओ 19 अगस्त को खुल रहा है और 21 अगस्त को बंद होगा. इसके तहत कंपनी 8.5 लाख नए शेयर जारी करेगी और 1 लाख शेयरों का ओएफएस होगा. इसके शेयरों के लिए प्राइस बैंड 237 से 255 रुपये प्र्ति शेयर होगा. कंपनी इस इश्यू के जरिये 242.76 करोड़ रुपये जुटाएगी.

5. मंगल इलेक्ट्रिक (Mangal Electric Industries)

मंगल इलेक्ट्रिक इंडस्ट्रीज का IPO 20 अगस्त यानी बुधवार को खुल रहा है और 22 अगस्त शुक्रवार को बंद होगा. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 533 से 561 रुपये के बीच रखा है. इसमें 7.1 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू होगा और इसके जरिये कंपनी 400 करोड़ रुपये जुटाएगी. ए​क लॉट 26 शेयरों का होगा यानी आपको आवेदन के ​लिए 14,586 रुपये खर्च करने होंगे.

यह भी पढ़ें :- कुछ ही घंटों में निवेशकों को हजारों रुपये की कमाई, पहले दिन ही 17 फीसदी चढ़ा ये शेयर

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार और निवेश संबंधी खबरें सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी जाती हैं. इसे निवेश सलाह नहीं मानना चाहिए. ​किसी भी तरह के निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड किसी सलाहकार की राय जरूर लें.)



About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।


Leave A Comment

अन्य खबरें