पहले दिन ही 62 फीसदी का उछाल, इस IPO ने तो निवेशकों को मालामाल कर दिया
Authored By: Suman
Published On: Tuesday, August 5, 2025
Last Updated On: Tuesday, August 5, 2025
सीसीटीवी कैमरे के लिए मशहूर कंपनी आदित्य इन्फोटेक के IPO ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. आज शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग ही 50 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम के साथ हुई है.
Authored By: Suman
Last Updated On: Tuesday, August 5, 2025
Aditya Infotech IPO listing: सीसीटीवी कैमरे के लिए मशहूर कंपनी आदित्य इन्फोटेक के आईपीओ ने जबरदस्त प्रदर्शन किया . आज शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग ही 50 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम के साथ हुई है. कारोबार के दौरान इस शेयर ने 62 फीसदी की शानदार उछाल हासिल की.
मंगलवार 5 अगस्त को एनएसई (NSE) पर आदित्य इन्फोटेक की लिस्टिंग 50.37 फीसदी प्रीमियम के साथ 1,015 रुपये पर हुई. इसका इश्यू प्राइस महज 675 रुपये था. इसी तरह बीएसई (BSE) पर इसकी लिस्टिंग 50.81 फीसदी की उछाल के साथ 1,018 रुपये पर हुई. यही नहीं कारोबार के दौरान यह शेयर फीसदी की शानदार उछाल के साथ 1,095 रुपये पर पहुंच गया.
CCTV कैमरे जैसे सिक्योरिटी सोल्युशन मुहैया कराने वाली कंपनी आदित्य इन्फोटेक (Aditya Infotech) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 29 जुलाई मंगलवार को खुला था और 31 जुलाई, गुरुवार को बंद हुआ था. इसके इश्यू को निवेशकों ने हाथोंहाथ लिया और यह करीब 106.23 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इस इश्यू के जरिये कंपनी ने 1,300 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 640 से 675 रुपये तय किया था और एक लॉट 22 शेयरों का था. यानी इसमें सब्सक्रिप्शन के लिए निवेशकों को कम से कम 14,850 रुपये खर्च करने थे.
कंपनी ने सिर्फ 1.06 करोड़ शेयरों का ऑफर किया था, जबकि 113.04 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन किया गया. इसमें 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए और 800 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल था यानी प्रमोटर ने अपने पुराने शेयर बेचे. कंपनी इस पैसे का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.
ओएफएस के तहत कंपनी के प्रमोटर्स आदित्य खेमका, ऋषि खेमका, अनमय खेमका, श्रद्धा खेमका, आदित्य खेमका (HUF) और हरि शंकर खेमका (HUF) ने अपनी हिस्सेदारी बेची है.
क्या करती है कंपनी
आदित्य इन्फोटेक सीपी प्लस (CP Plus) ब्रैंड नाम से वीडियो सिक्योरिटी और सर्विलान्स उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री करती है. इसके उत्पाद एंटरप्राइज और कंज्यूमर दोनों क्षेत्रों को सेवाएं देते हैं. कंपनी एकीकृत सुरक्षा सिस्टम और सेवाएं वितरण नेटवर्क और सीधे चैनलों के माध्यम से प्रदान करती है.
इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में होम आईओटी कैमरे, एचडी एनालॉग सिस्टम, एडवांस नेटवर्क कैमरा, थर्मल कैमरा, लॉन्ग रेंज आईआर कैमरे, एआई पावर्ड सॉल्युशन आदि शामिल हैं. यह स्मॉर्ट वाई फाई कैमरे, 4G-एनेबल्ड कैमरे, डैश कैम आदि भी उपलब्ध कराती है.
वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की कामकाज से आय करीब 12 फीसदी की बढ़त के साथ 3,111.87 करोड़ रुपये पहुंच गई. एक साल पहले की समान अवधि में यह 2,782.42 करोड़ रुपये था. इस दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट में भी अच्छी तेजी आई और यह 351.36 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. एक साल पहले की अवधि में प्रॉफिट 115.17 करोड़ रुपये था.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार और निवेश संबंधी खबरें सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी जाती हैं. इसे निवेश सलाह नहीं मानना चाहिए. किसी भी तरह के निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड किसी सलाहकार की राय जरूर लें.)