GST का बचत फेस्टिवल आज से शुरू, इन सामान के दाम में आई भारी कमी

Authored By: Suman

Published On: Monday, September 22, 2025

Last Updated On: Monday, September 22, 2025

GST Savings Festival 2025 भारी कमी के साथ शुरू, खरीदारी में बचत.
GST Savings Festival 2025 भारी कमी के साथ शुरू, खरीदारी में बचत.

मोदी सरकार ने जीएसटी (GST 2.O) में जो बदलाव किए हैं वे आज 22 सितंबर से लागू कर रहे हैं. आज नवरात्रि का पहला दिन है और आज से ही आम लोेगों के लिए बचत का उत्सव शुरू हो गया है.

Authored By: Suman

Last Updated On: Monday, September 22, 2025

GST Savings Festival 2025: मोदी सरकार ने जीएसटी (GST 2.O) में जो बदलाव किए हैं वे आज 22 सितंबर से लागू कर रहे हैं. आज नवरात्रि का पहला दिन है और आज से ही आम लोेगों के लिए बचत का उत्सव शुरू हो गया है. रोजमर्रा के सामान से लेकर कारों, एयरकंडीशनर, बीमा प्रीमियम जैसे कई तरह के उत्पादों और सेवाओं के दाम में भारी कमी आई है.

पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने रविवार शाम को राष्ट्र के नाम संबोधन में इसे जीएसटी बचत उत्सव कहा. उन्होंने कहा, ’22 सितंबर को सूर्योदय और नवरात्रि के पहले दिन के साथ ही अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लागू हो जाएंगे. जीएसटी बचत उत्सव से आपकी बचत बढ़ेगी और आपके लिए सामान खरीदना आसान हो जाएगा. इससे गरीब, मध्य वर्ग, नव मध्य वर्ग, युवा, किसान, महिला, दुकानदार, उद्यमी सबको होगा फायदा.

जीएसटी में हुई है कटौती

इस महीने की शुरुआत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में जीएसटी काउसिंल की 56वीं बैठक में  दो टैक्स स्लैब वाले जीएसटी के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई. सभी राज्यों ने आम सहमति से इसके लिए मंजूरी दी. इसके तहत 12 फीसदी और 28 फीसदी वाले टैक्स स्लैब को हटा दिया गया है. इसकी जगह 99 फीसदी वस्तुओं को अब सिर्फ 5 फीसदी और 18 फीसदी के स्लैब में शामिल कर लिया गया है. यानी टैक्स में भारी कमी की गई है. दो टैक्स स्लैब वाली यह नई व्यवस्था 22 सितंबर से लागू हो गई है. इसके अलावा सिन और लग्जरी गुड्स का 40 फीसदी का नया स्लैब पेश किया गया है.

पांच फीसदी के दायरे में आने से ये वस्तुए होंगी सस्ती

जीएसटी काउसिंल ने कहा है कि 99 फीसदी वस्तुएं 5 से 18 फीसदी जीएसटी के दायरे में आने से काफी सस्ती हो जाएंगी. अब जिन वस्तुओं पर पांच फीसदी का टैक्स लग रहा है वे इस प्रकार हैं:

Category Items
Nuts & Dry Fruits बादाम, काजू, पिश्ता, खजूर आदि
Noodles & Pasta पाश्ता, मैकरोनी आदि
Breakfast Items कॉर्न फ्लेक्स, बल्गर व्हीट, फोर्टिफाइड राइस केरनेल्स आदि
Bakery & Confectionery पेस्ट्री, केक, बिस्किट, चॉकलेट, आइसक्रीम आदि
Preserved Foods मक्खन, घी, अचार, प्रीजर्व्ड मशरूम, टोमैटो, फ्रोजन और नॉन फ्रोजन वेजिटेबल, फ्रूट जैम आदि
Beverages & Juices टेंडर कोकोनेट वाटर, फ्रूट एवं वेजिटेबल जूस, सोया ड्रिंक, मिल्क बेस्ड ब्रवेरेजज आदि
Other Food Items सूप, सॉसेज, करी पेस्ट, मेयोनीज, नमकीन, ड्रिंकिंग वाटर, मिनरल वाटर आदि
Preserved Meat & Fish Extract जूस, सॉसेज आदि
Toiletries टाल्कम पाउडर, हेयर ऑयल, शैम्पू, शेविंग क्रीम, लोशन, टायलट सोप आदि
Oral Care टूथपेस्ट, टूथ पाउडर, डेंटल फ्लॉस आदि
Household Items बेबी फीडिंग बॉटल, निपल, प्लास्टि बीड्स आदि
Leather & Goods कम्पोजिशन लेदर, स्पोट्र्स ग्लोव्स आदि
Handicrafts मूर्तियां, ज्वैलरी बॉक्स, हैंडबैग आदि
Medicines & Pharma Goods सर्जिकल सचर्स, बैंडेज, ड्रेसिंग मटेरियल्स आदि
Fertilizers & Pesticides नीम एवं बायो ​पेस्टिसाइड्स, माइक्रोन्यूट्रिएंट आदि
Rubber Products ट्रैक्टर टायर एवं ट्यूब, सर्जिकल-मेडिकल रबर ग्लोव्स आदि
Building Materials सीमेंट, बॉन्डेंड बोर्ड, मार्बल, ग्रेनाइट ब्लॉक आदि
Clothing मैन मेड फिलामेंट यानी सिलाई के धागे
Electronics सि​लिकॉन वेफर्स, मेडिकल एक्सरे फिल्म आदि

इन वस्तुओं पर लगेगा शून्य कर

वस्तु / श्रेणी विवरण
व्यक्तिगत बीमा प्रीमियम जीएसटी घटाकर शून्य फीसदी किया गया
डेयरी प्रोडक्ट अल्ट्रा हाई टेम्परेचर वाले दूध, छेना, पनीर आदि
बेकरी आइटम ब्रेड, चपाती या रोटी, पित्जा ब्रेड, खाकरा, पराठा आदि
दवाएं कई तरह की दवाएं जिन पर GST शून्य फीसदी है
किताबें और कॉपियां लेबोरेटरी नोटबुक, एक्सरसाइज बुक, ग्राफ बुक आदि
मैप एवं चार्ट सभी तरह के हाइड्रोग्राफिक चार्ट, एटलस, वॉल मैप आदि

कारों और मोटरसाइकल के दाम में भारी कमी

वस्तु श्रेणी विवरण
छोटी कारें 1200 सीसी तक के पेट्रोल इंजन और 1500 सीसी तक के डीजल इंजन वाली चार मीटर से कम लंबाई वाली सभी कारें
मोटरसाइकिल 350 सीसी से कम की बाइक
कपड़े 2500 रुपये से ऊपर के कपड़े
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एयरकंडीशनर, डिश वॉशिंग मशीन आदि
सीमेंट पोर्टलैंड सीमेंट, सुपर सल्फेट सीमेंट, स्लैग सीमेंट आदि
ईंधन कोयला, लिग्नाइट
मेडिसिनल/सुगंध नेचुरल मेंथॉल से बने सामान
धूप/अगरबत्ती अगरबत्ती, लोहबान, धूप बत्ती आदि
टायर / बायोडीजल बायोडीजल, रबर के न्यूमैटिक टायर
पेपर उत्पाद पेपर और पेपरबोर्ड

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह सुधार आम जनता के लिए राहत और छोटे व्यापारियों के लिए कारोबार में आसानी लेकर आएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे सिर्फ कर बदलाव नहीं, बल्कि एक क्रांति बताया और कहा कि इसे सरकार की तरफ से उपभोक्ताओं को दिवाली का तोहफा माना जा सकता है.

यह भी पढ़ें :- अमेरिका के एच-1बी वीज़ा शुल्क में भारी वृद्धि: भारत के युवाओं के लिए चुनौती और अवसर

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें