Special Coverage
दो साल में तीन गुना बढ़ा इस रियल्टी शेयर का दाम, अब भी 40% बढ़त का अनुमान
दो साल में तीन गुना बढ़ा इस रियल्टी शेयर का दाम, अब भी 40% बढ़त का अनुमान
Authored By: Suman
Published On: Saturday, July 12, 2025
Last Updated On: Saturday, July 12, 2025
रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल का शेयर (Signatureglobal India Ltd) साल 2023 के सितंबर से अब तक करीब तीन गुना बढ़ चुका है. ब्रोकर्स का अनुमान है कि इस शेयर में अभी 40% तक की बढ़त हो सकती है.
Authored By: Suman
Last Updated On: Saturday, July 12, 2025
Realty Stock Tripled in 2 Years: रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल का शेयर (Signatureglobal India Ltd) साल 2023 के सितंबर से अब तक करीब तीन गुना बढ़ चुका है. इसके बावजूद ब्रोकर्स का अनुमान है कि इस शेयर में अभी 40 फीसदी तक की बढ़त हो सकती है.
सिग्नेचर ग्लोबल शेयर बाजार में करीब दो साल पहले ही लिस्ट हुई है. कंपनी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) सितंबर 2023 में लॉन्च हुआ था. इसका इश्यू प्राइस 385 रुपये प्रति शेयर था, लेकिन यह अच्छे प्रीमियम पर 445 रुपये पर लिस्ट हुआ था. इस हफ्ते के अंत यानी शुक्रवार को यह शेयर 1255.70 रुपये पर बंद हुआ.
इस तरह अगर आईपीओ प्राइस से अब तक देखें तो इस शेयर में तीन गुना से ज्यादा की बढ़त हो चुकी है. लिस्टिंग के दिन के मुकाबले भी इस शेयर में करीब तीन गुना की बढ़त हो चुकी है. हालांकि इस साल जनवरी से अब तक इसके शेयर में करीब 7 फीसदी की गिरावट आई है. लेकिन 6 मार्च के 1015 रुपये के निचले स्तर से यह शेयर अब तक करीब 24 फीसदी की अच्छी बढ़त आ चुकी है.
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) ने इस शेयर को खरीदने की सलाह (‘Buy’ recommendation) दी है. एक्सिस ने इस शेयर को कवर करना अभी शुरू ही किया है और उसको लगता है कि यह शेयर अपने मौजूदा बाजार भाव 1,255 रुपये से करीब 42 फीसदी और बढ़ेगा. इसलिए एक्सिस ने इसके शेयरों के लिए टारगेट प्राइस 1,780 रुपये रखा है.
क्या है ब्रोकर की राय
ब्रोकरेज का कहना है कि सिग्नेचर ग्लोबल एनसीआर के टॉप बिल्डर में से है. अपनी स्थापना के सिर्फ 10 साल के भीतर यह देश की पांचवी सबसे बड़ी लिस्टेड रियल एस्टेट कंपनी हो गई है. कंपनी अब गुरुग्राम से बाहर एनएसीआर के अन्य इलाकों दिल्ली-नोएडा में भी अपने विस्तार पर फोकस कर रही है. वित्त वर्ष 2022 से 2025 के बीच कंपनी ने प्री-सेल्स में 58 फीसदी की शानदार चक्रवृद्धि सालाना बढ़त दर (CAGR) हासिल की है. इसका प्री सेल्स 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है.
यही नहीं आगे वित्त वर्ष 25 से 28 के बीच कंपनी के प्री-सेल्स ग्रोथ में 19 फीसदी चक्रवृद्धि सालाना बढ़त दर (CAGR) हासिल होने की उम्मीद है. रणनीतिक रूप से सही टाइमिंग और प्रयास की बदौल कंपनी ने सस्ते लैड डील किए हैं. प्रीमियम ग्रुप हाउसिंग में कंपनी का प्रवेश प्रभावी साबित हुआ है और इसने अच्छी बिक्री आंकड़े हासिल किए हैं.
हालांकि अभी परियोजनाओं को लागू करने के मामले में कंपनी की क्षमता आंकी जानी है, लेकिन एक्सिस का कहना है कि कंपनी ने ए-ग्रेड के बिल्डर्स को कंस्ट्रक्शन का काम सौंप कर इस बारे में उपयुक्त कदम उठाए हैं.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार और निवेश संबंधी खबरें सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी जाती हैं. इसे निवेश सलाह नहीं मानना चाहिए. किसी भी तरह के निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड किसी सलाहकार की राय जरूर लें.)
यह भी पढ़ें :- म्यूचुअल फंडों के SIP में जमा हुए 15 लाख करोड़ रुपये, जानें क्यों है इतना लोकप्रिय