PF Deposit Interest Rate: 7 करोड़ से अधिक कर्मचारियों को मोदी सरकार ने दी कौन सी गुड न्यूज ! मिलेंगे हजारों रुपये

PF Deposit Interest Rate: 7 करोड़ से अधिक कर्मचारियों को मोदी सरकार ने दी कौन सी गुड न्यूज ! मिलेंगे हजारों रुपये

Authored By: JP Yadav

Published On: Friday, February 28, 2025

Updated On: Friday, February 28, 2025

PF ब्याज दर 2025: 7 करोड़ कर्मचारियों को मोदी सरकार की गुड न्यूज, मिलेगा अधिक लाभ
PF ब्याज दर 2025: 7 करोड़ कर्मचारियों को मोदी सरकार की गुड न्यूज, मिलेगा अधिक लाभ

PF Deposit Interest Rate : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की बैठक के बाद फैसला किया गया कि प्रॉविडेंट फंड डिपॉजिट्स पर मिलने वाली ब्याज दर को 8.25 प्रतिशत ही रखा जाएगा.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Friday, February 28, 2025

PF Deposit Interest Rate: अगर आप भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) से जुड़े हुए हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी और उपयोगी भी है. ईपीएफओ ने 2024-25 के लिए ईपीएफ जमा पर 8.25 प्रतिशत (EPFO PF Interest Rate) की ब्याज दर को बरकरार रखने का फैसला लिया है. 237वीं केंद्रीय न्यासी बोर्ड (Central Board of Trustees) की शुक्रवार (28 फरवरी 2025) को हुई बैठक में फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए प्रोविडेंट फंड डिपॉजिट पर ब्याज दर तय की गई. इसे 8.25 प्रतिशत बरकरार रखा गया है.

7 करोड़ से अधिक कर्मचारियों को होगा फायदा

केंद्र सरकार के इस निर्णय से देश के 7 करोड़ से अधिक प्राइवेट कर्मचारियों को सीधे-सीधे फायदा मिलेगा. नियमानुमार, केंद्र सरकार के अनुमोदन के बाद वर्ष 2024-25 के लिए EPF पर ब्याज दर बरकरार रखने के बावजूद ईपीएफओ के 7 करोड़ से अधिक प्राइवेट कर्मचारियों के खातों में राशि जमा की जाएगी. यहां पर यह बताना जरूरी है कि ईपीएफओ वित्त मंत्रालय के जरिये सरकार द्वारा अनुमोदन के बाद ही ब्याज दर प्रदान करता है.

2018-19 के लिए 8.65 प्रतिशत थी ब्याज दर

यहां पर बता दें कि फरवरी 2024 में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organisation) ने 2023-24 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर को मामूली रूप से बढ़ाकर 8.25 प्रतिशत कर दिया था. इसे ही अब 2024-25 के लिए बरकरार रखने का फैसला लिया गया है. इससे भी पहले कोरोना के दौर में मार्च 2020 में ईपीएफओ ने 2019-20 के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर को घटाकर सात साल के निचले स्तर 8.5 प्रतिशत कर दिया था, जो 2018-19 के लिए 8.65 प्रतिशत था.

2022-23 में थी 8.15 प्रतिशत ब्याज दर

मार्च 2022 में ईपीएफओ ने 2021-22 के लिए अपने सात करोड़ से अधिक ग्राहकों के लिए ईपीएफ पर ब्याज को घटाकर चार दशक से अधिक के निचले स्तर 8.1 प्रतिशत कर दिया था. 2020-21 में यह ब्याज दर 8.5 प्रतिशत थी. इससे पहले 2020-21 के लिए ईपीएफ पर 8.10 प्रतिशत ब्याज दर, जो 1977-78 के बाद से सबसे कम थी. उस वक्त ईपीएफ ब्याज दर 8 प्रतिशत थी. 2022-23 में यह ब्याज दर 8.15 प्रतिशत थी.

क्या बढ़ेगी पेंशन भी ?

गौरतलब है कि EPF में कॉन्ट्रीब्यूट कर रहे पेंशनर्स और सोशल वर्कर्स मौजूदा पेंशन अमाउंट को नाकाफी और बहुत ही कम बता रहे हैं. बताया जा रहा है कि मौजूदा महंगाई और बढ़ते मेडिकल खर्चों को देखते हुए हर महीने मिलने वाली 1,000 रुपये की न्यूनतम पेंशन बहुत कम है.ऐसे में सरकार से पेंशन बढ़ाने की लंबे समय से मांग की जा रही है.

यह भी पढ़ें : LIC लेकर आया Smart Pension Plan, बुढ़ापे में इनकम की आपकी चिंता होगी दूर

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें