सेंसेक्स में 1100 से ज्यादा अंकों की उछाल, आज क्यों हुआ शेयर बाजार गुलजार

Authored By: Suman

Published On: Monday, August 18, 2025

Last Updated On: Monday, August 18, 2025

Share Market Today सेंसेक्स 1100 अंकों की बढ़त शेयर बाजार.
Share Market Today सेंसेक्स 1100 अंकों की बढ़त शेयर बाजार.

सुबह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 718 अंकों की उछाल के साथ 81,315.79 पर खुला और पौने दस बजे के आसपास 1168 अंक उछलकर 81,765.77 तक पहुंच गया.

Authored By: Suman

Last Updated On: Monday, August 18, 2025

Share Market Today: पिछले कई हफ्तों की लगातार सुस्ती के बाद आज शेयर बाजार गुलजार दिख रहा है. आज बीएसई सेंसेक्स 1100 अंक से ज्यादा उछल गया. सुबह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 718 अंकों की उछाल के साथ 81,315.79 पर खुला और पौने दस बजे के आसपास 1168 अंक उछलकर 81,765.77 तक पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty)  307 अंकों की तेजी के साथ 24,938.20 पर खुला और बाद में 391 अंकों की उछाल के साथ 25,022 तक चला गया.

बाजार खुलने के पांच मिनट के भीतर ही बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण करीब 5 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 450 लाख करोड़ रुपये हो गया. सभी सेक्टर हरे निशान में हैं. ऑटो इंडेक्स में 4 फीसदी और कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडेक्स में 3 फीसदी की तेजी देखी गई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.5-1.5 फीसदी की तेजी आई. एनएसई पर सबसे सक्रिय शेयरों में मारुति सुजूकी, अडानी पोर्ट्स, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी बैंक, एमऐंडएम शामिल रहे.

वैश्विक अनिश्चिततता में थोड़ी कमी, रूस-यूक्रेन जंग के खत्म होने की उम्मीद और भारत पर सेकंडरी टैरिफ पर पुनर्विचार करने के ट्रंप के बयान से शेयर बाजार के निवेशकों का सेंटिमेंट काफी मजबूत हो गया. एसऐंडपी ग्लोबल ने करीब 18 साल के बाद भारत की रेटिंग बढ़ाई है. दूसरी तरह भारत सरकार ने जीएसटी में व्यापक सुधार का ऐलान किया है. इन सब वजहों से निवेशकों का सेंटिमेंट मजबूत हुआ है. भारत की सॉवरिन रेटिंग बढ़ाने से विदेशी निवेशक अब भारत में निवेश के लिए सकारात्मक नजरिया रख सकते हैं.

पीएम मोदी के ऐलान का असर

स्वतंंत्रता दिवस के अपने भाषण में पीएम मोदी ने जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधार करने का ऐलान किया है. इसके तहत सभी दरों को मिलाकर मात्र दो स्लैब रखे जा सकते हैं. पीएम ने इसे दिवाली तक लागू करने की बात कही है जिससे लोगों को एक तरह से दिवाली का तोहफा मिलेगा. इससे शेयर बाजार का सेंटिमेंट सुधरा है और आगे भी इसका बाजार पर असर हो सकता है.

मजबूत अंतरराष्ट्रीय संकेत

  • आज एशियाई बाजार भी हरे निशान में खुले हैं. जापान का निक्केई, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हेंगशेंग हरे निशान में है. अमेरिका में वॉल स्ट्रीट फ्यूचर्स भी मजबूती के साथ खुला है.
  • कच्चे तेल का दाम आज नरम है. ब्रेंट क्रूड आज करीब 0.05 फीसदी फिसलकर 65.82 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया. इससे भारत के आयात बिल में कमी आ सकती है. रुपया आज डॉलर के मुकाबले 20 पैसे मजबूत होकर 87.39 तक चला गया. पिछले हफ्ते यह 87.59 पर बंद हुआ था. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी संकेत दिया है कि रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर सेकंडरी टैरिफ लगाने से बचा जा सकता है.

यह भी पढ़ें :- अपने खाते में पैसे रखें तैयार, इस हफ्ते आ रहे पांच IPO



About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।


Leave A Comment

अन्य खबरें