अमेरिकी टैरिफ के बीच ‘पुराने दोस्त’ का भरोसा, रूस में भारतीय सामान का स्वागत
Authored By: Suman
Published On: Wednesday, August 20, 2025
Last Updated On: Wednesday, August 20, 2025
भारत के निर्यातक कुल 50 फीसदी अमेरिकी टैरिफ से परेशान हैं. लेकिन इस बीच भारत के पुराने दोस्त रूस ने काफी भरोसा बढ़ाने वाला बयान दिया है. रूस ने कहा कि वह भारतीय सामान का अपने यहांं स्वागत करेगा.
Authored By: Suman
Last Updated On: Wednesday, August 20, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने भारत से आयात होने वाले सामान पर 25 फीसदी का टैरिफ लगा दिया है और रूसी तेल खरीदने की वजह से 25 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. भारत के निर्यातक इस कुल 50 फीसदी टैरिफ से परेशान हैं. लेकिन इस बीच भारत के पुराने दोस्त रूस ने काफी भरोसा बढ़ाने वाला बयान दिया है. रूस ने कहा कि वह भारतीय सामान का अपने यहांं स्वागत करेगा.
भारत में रूसी दूतावास के चार्ड डी अफेयर्स यानी प्रभारी रोमन बाबुश्किन ने कहा कि जहां तक संभव होगा रूसी बाजार में भारतीय सामान का स्वागत किया जाएगा. उन्होंने यह पेशकश की कि भारत को रूस के साथ अपना ट्रेड कॉरिडोर काफी बढ़ाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘अगर भारतीय वस्तुओं को अमेरिकी बाजार में भेजने में कठिनाई हो रही है, तो रूसी बाजार जहां तक संभव होगा भारतीय निर्यात का स्वागत करेगा.’
नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबुश्किन ने कहा, ‘कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप भारत पर लगाए जाने वाले 25 फीसदी के अतिरिक्त टैरिफ को टाल सकते हैं. व्यापार में किसी तरह के संरक्षण की नीति से विवाद बढ़ेंगे और वैश्विक व्यापार में असंतुलन बढ़ेगा. यह डब्ल्यूटीओ के मोस्ट फेवर्ड नेशन के सिद्धांतों का उल्लंघन है.’
अमेरिका द्वारा रूसी तेल का आयात बंद करने के आह्वान पर बाबुश्किन ने कहा, ‘अगर पश्चिम आपकी आलोचना करता है तो इसका मतलब यह है कि आप सही काम कर रहे हैं. हम यह नहीं चाहेंगे कि भारत रूस से तेल आयात बंद करे. हम यह जानते हैं कि भारत के सामने परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण है. भारत के साथ हमारी असल सामरिक साझेदारी है.’
रूस के लिए भारत अहम
उन्होंने कहा कि रूस तमाम बाहरी दबावों के बावजूद भारत के साथ रिश्ते बनाए रखने और मजबूत रखने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, ‘जो भी हो, कैसी भी चुनौतियां आएं, हम किसी भी समस्या से निपटने के लिए तैयार हैं. राष्ट्रपति पुतिन ने हाल में पीएम मोदी से जो बात की है उसमें यूक्रेन में हुए हाल के घटनाक्रम के बारे में जानकारियां साझा कीं. इसका मतलब यह है कि रूस के लिए भारत काफी मायने रखता है.
ट्रंप का झटका
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस महीने की शुरुआत में भारत को एक बड़ा झटका देते हुए भारतीय आयात पर 25 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है. इस तरह अब भारत की वस्तुओं के अमेरिका में आयात पर कुल 50 फीसदी का टैरिफ लगेगा. वह इसके पहले ही भारत पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाने का ऐलान कर चुके थे जो 7 अगस्त से लागू हो गया है. ट्रंप ने रूस से कच्चा तेल खरीदने पर नाराजगी जताते हुए जुर्माने के रूप में भारत पर यह 25 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ लगाया है जिसको 27 अगस्त से लागू करने की बात कही गई थी.
ये भी पढ़ें:- भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के फैसले को टाल सकता है अमेरिका, ट्रंप ने दिए संकेत