ट्रंप के नए ऐलान से IT शेयरों में गिरावट जारी, अब क्या करें निवेशक

Authored By: Suman

Published On: Wednesday, September 24, 2025

Last Updated On: Wednesday, September 24, 2025

IT शेयर गिरावट चार्ट H1B VISA फीस बढ़ोतरी के कारण.
IT शेयर गिरावट चार्ट H1B VISA फीस बढ़ोतरी के कारण.

एच1बी वीजा की फीस (H1B VISA Fees) में भारी बढ़ोतरी के ऐलान के बाद भारतीय आईटी शेयरों में लगातार गिरावट (IT Share down) देखी जा रही है.

Authored By: Suman

Last Updated On: Wednesday, September 24, 2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के एच1बी वीजा की फीस (H1B VISA Fees) में भारी बढ़ोतरी के ऐलान के बाद भारतीय आईटी शेयरों में लगातार गिरावट (IT Share down) देखी जा रही है. बुधवार को लगातार तीसरे दिन आईटी शेयरों में बिकवाली का माहौल रहा. वैसे बुधवार को शेयर बाजार भी लाल निशान में रहा. बीएसई सेंसेक्स 381.51 अंकों की गिरावट के साथ 81,720.59 पर बंद हुआ.

इन शेयरों में आई गिरावट

आज जिन आईटी शेयरों में गिरावट देखी गई उनमें कोफोर्ज (Coforge), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) , एमफैसिस (Mphasis), पर्सिटेंट सिस्टम आदि प्रमुख रहे जिनमें 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई. विप्रो, एलटीआई माइंडट्री (LTI Mindtree), इन्फोसिस HCL Tech (एचसीएल टेक) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयरों में आधा से एक फीसदी की गिरावट आई है. निफ्टी आईटी इंडेक्स आधा फीसदी से ज्यादा गिरकर 34,997.70  के आसपास पहुंच गया है. यह पिछले दो हफ्ते का सबसे निचला स्तर है.

वैसे भी इस साल आईटी इंडेक्स सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले सूचकांक में शामिल रहा है. इसमें इस साल अब तक करीब 19 फीसदी की गिरावट आ चुकी है, जबकि इस दौरान बेंचमार्क निफ्टी में करीब 6 फीसदी की तेजी आ चुकी है.

क्या है मामला

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने गत 19 सितंबर को अमेरिका के एच1बी वीजा के लिए फीसद बढ़ाकर 1 लाख डॉलर (यानी करीब 89 लाख रुपये) कर दिया. पहले यह फीस 215 से 5,000 डॉलर के बीच ही था. यह भारतीय लोगों और भारतीय आईटी कंपनियों के लिए बड़ा झटका है क्योंकि अमेरिका में एच1बी वीजा का करीब तीन-चौथाई हिस्सा भारतीय लोग और खासकर आईटी कंपनियों के कर्मचारी हासिल करते हैं. एच1बी वीजा हासिल करने वालों में टीसीएस, विप्रो, एचसीएल जैसी कंपनियां आगे हैं जो अपने जूनियर लेवल के इंजीनियरों को अमेरिका में भेजती हैं.

यही नहीं ट्रंप प्रशासन अब यह भी कह रहा है कि वह एच1 बी वीजा के लिए लॉटरी सिस्टम खत्म कर सकता है. इन सबसे भारतीय आईटी कंपनियों को भारी नुकसान का डर है.

क्या करना चाहिए

जानकारों का कहना है कि आईटी कंपनियों पर इन सबका असर जरूर होगा, लेकिन इन कंपनियों ने हाल के वर्षों में एच1 बी वीजा पर निर्भरता घटाई है. भारतीय आईटी कंपनियां ऑफशोर हायरिंग और लोकल हायरिंग बढ़ाकर इससे निपटने की कोशिश करेंगी. हालांकि इसके बावजूद आईटी कंपनियों के अर्निंग पर 6 से 8 फीसदी तक असर पड़ सकता है. अब अगर भारत और अमेरिका के बीच कोई व्यापार समझौता हुआ तो ही ट्रंप प्रशासन इन सभी नकारात्मक कदमों को वापस ले सकता है. इसलिए आईटी शेयरों में फिलहाल वेट और वॉच की ही नजरिया अपनाना होगा.

यह भी पढ़ें :-  अमेरिका के एच-1बी वीज़ा शुल्क में भारी वृद्धि: भारत के युवाओं के लिए चुनौती और अवसर

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें