Special Coverage
जापानियों का प्रभुत्व बढ़ने के साथ ही YES Bank में आया 15% का उछाल
Authored By: Suman
Published On: Thursday, September 25, 2025
Last Updated On: Thursday, September 25, 2025
सितंबर में इस शेयर में करीब 15 फीसदी का उछाल आ चुका है. हाल में जापान के सुमितामो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) ने यस बैंक में 24 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी ली है.
Authored By: Suman
Last Updated On: Thursday, September 25, 2025
यस बैंक के शेयर (YES Bank Share) में पिछले एक महीने में करीब 10 फीसदी का उछाल आया है. यही नहीं, इस महीने यानी सितंबर में इस शेयर में करीब 15 फीसदी का उछाल आ चुका है. हाल में जापान के सुमितामो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) ने यस बैंक में 24 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी ली है. जापानी बैंक अब यस बैंक का सबसे बड़ा हिस्सेदार बन गया है.
गुरुवार को भी यस बैंक का शेयर करीब 1.5 फीसदी की उछाल के साथ 21.57 रुपये तक पहुंच गया. इसके साथ ही बैंक का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 67,500 करोड़ रुपये है. यह शेयर अब 52 हफ्ते की ऊंचाई तक पहुंच गया है. इसका 52 हफ्ते का ऊंचा स्तर 23.40 रुपये है. बैंक का शेयर अपने 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के सिम्पल मूविंग एवरेज (SMA) से ऊपर कारोबार कर रहा है.
यस बैंक में जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) ने हिस्सेदारी बढ़ाकर 24.22 फीसदी तक कर ली है. बैंक ने 20% हिस्सेदारी खरीदने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से एक सौदा अगस्त में किया था. स्टेट बैंक ने यस बैंक की अपनी हिस्सेदारी बेच दी है. हालांकि भारतीय स्टेट बैंक की अभी भी यस बैंक में 10 फीसदी हिस्सेदारी है.
इस सौदे को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 22 अगस्त 2025 को मंजूरी दी थी. यह भारत के बैंकिंग क्षेत्र में सबसे बड़े सीमा-पार निवेशों में से एक है. करीब 8,889 करोड़ रुपये की इस डील को भारतीय निजी बैंकिंग सेक्टर में अब तक का सबसे बड़ा विदेशी निवेश माना जा रहा है. यह कदम न सिर्फ यस बैंक के लिए बल्कि भारत-जापान कारोबारी रिश्तों के लिहाज से भी अहम है. SMBC ने इसके अलावा बंधन बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक की भी हिस्सेदारी ली है.
यस बैंक (YES Bank) हाल के वर्षों में अपनी बैलेंसशीट सुधारने और एसेट क्वालिटी बेहतर करने पर फोकस कर रहा है.मार्च 2021 में जहां इसकी सकल गैर निष्पादित परिसंपत्ति (GNPA ) 9.11% थी , वहीं मार्च 2025 में यह घटकर 2.58% पर आ गई है.नेट प्रॉफिट भी बढ़ चुका है. हाल में चार रेटिंग एजेंसियों क्रिसिल, इक्रा, इंडिया रेटिंग्स, केयर ने यस बैंक की रेटिंग बढ़ाते हुए एए कर दिया है जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक रेटिंग है.
यस बैंक से जुड़ी एक और अहम खबर सामने आई है. कैटलिस्ट ट्रस्टीशिप लिमिटेड (Catalyst Trusteeship Limited) ने 132.39 करोड़ शेयरों (4.22% हिस्सेदारी) पर से प्लेज यानी गिरवी शेयर छुड़ाए है. ये शेयर सीए बास्क इनवेस्टमेंट (CA Basque Investments) की तरफ से लोन के सिक्योरिटी के रूप में गिरवी रखे गए थे. 19 सितंबर 2025 को यह बड़ा प्लेज रिलीज हुआ जिसकी जानकारी कंपनी ने 23 सितंबर को एक्सचेंज को दी.
यह भी पढ़ें :- ट्रंप के नए ऐलान से IT शेयरों में गिरावट जारी, अब क्या करें निवेशक