Daily Horoscope News
Aaj Ka Love Rashifal 16 April 2025: किसकी लाइफ में लौटेगा EX? किसकी टेंशन बढ़ेगी आज? जानने के लिए पढ़ें 16 अप्रैल 2025 का Love Horoscope
Aaj Ka Love Rashifal 16 April 2025: किसकी लाइफ में लौटेगा EX? किसकी टेंशन बढ़ेगी आज? जानने के लिए पढ़ें 16 अप्रैल 2025 का Love Horoscope
Authored By: JP Yadav
Published On: Tuesday, April 15, 2025
Updated On: Tuesday, April 15, 2025
Aaj ka love rashifal 16 April 2025: व्यातीपात और वरीयान योग 16 अप्रैल 2025 को बन रहा है. सभी 12 राशियों पर इसका शुभ और अशुभ दोनों तरह का प्रभाव पड़ेगा? कौन होगा प्रभावित? जानने के लिए पढ़िये यह स्टोरी.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Tuesday, April 15, 2025
Aaj Ka Love Rashifal 16 april 2025: वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, बुधवार (16 अप्रैल, 2025) को वैशाख माह की कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि पड़ रही है. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, बुधवार को सुबह 12 बजकर 18 मिनट तक व्यातीपात योग रहेगा, जिसके बाद वरीयान योग बन रहा है. जानकारों का कहना है कि व्यातीपात योग का प्रभाव 12 राशियों की लव लाइफ पर देखने को मिल सकता है. 16 अप्रैल 2025 को व्यातीपात योग से किस-किसकी लव प्रभावित होगी? जानने के लिए पढ़ें 16 अप्रैल, 2025 का लव राशिफल.
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope)

सिंगल्स की लाइफ में बदलाव आएगा, क्योंकि ऐसे जातकों के लिए कोई पुराना परिचित नए रूप में दिल के करीब आ सकता है. शादीशुदा लोगों की जिंदगी सामान्य ही रहेगी. लव लाइफ में कोई अनबन, उलझन या कोई असहमति है तो बात करके सुलझाएं. बुधवार को इसके लिए समय निकालें और बात करें.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
16 | संतरी |
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope)

सिंगल हैं या फिर मैरिड, बुधवार को नए संबंधों की शुरुआत के लिए भी समय अनुकूल है. सिंगल्स को कोई करीबी मित्र आज प्रेम प्रस्ताव भी दे सकता है. हालांकि, बुधवार को सतर्क रहने की जरूरत है. आप रिश्ते में हैं तो ठहराव का समय आ गया है.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
01 | नारंगी |
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope)

सिंगल्स के लिए अच्छी खबर है. अगर आप किसी को पसंद करते हैं, तो बुधवार को दिल की बात कहने के लिए अच्छा दिन है. उम्मीद है सकारात्मक उत्तर मिलेगा. लव पार्टनर्स साथ में समय गुजारेंगे, जबकि शादीशुदा लोगों की जिंदगी सामान्य रहेगी.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
20 | पीला |
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope)

कर्क राशि के जातक पूरे दिन शांत रहने का प्रयास करें और लाइफ पार्टनर से दूरी बनाने की कोशिश करें. अनबन रिश्तों की टूट का कारण बन सकती है. बुधवार को शादीशुदा लोग घर की परेशानियों के कारण तनावग्रस्त महसूस करेंगे. पुरानी माशूका को याद कर भावुक हो सकते हैं.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
03 | नीला |
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope)

यदि सिंगल हैं तो कोई शख्स आपकी ओर आकर्षित हो सकता है. शादीशुदा लोगों की जिंदगी में कोई बदलाव नहीं आएगा. हां लव पार्टनर्स की बुधवार को मुलाकात होगी.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
11 | बैंगनी |
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope)

कन्या राशि के जातकों के लिए बुधवार का दिन ठीक नहीं है. खासतौर से जो लोग लव रिलेशन में हैं, उनका पार्टनर उनसे दूर जा सकता है. जो लोग रिश्ते में हैं, उनके लिए यह समय अपने पार्टनर के प्रति भरोसे को और मजबूत करने का है. शादीशुदा लोगों के लिए यह दिन प्यार के मामले में शानदार नहीं रहेगा.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
21 | काला |
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope)

व्यातीपात और वरीयान योग के अशुभ प्रभाव के चलते सिंगल जातकों की तबीयत खराब हो सकती है. तुला राशि के जातकों का मन अशांत रहेगा. ज्योतिषाचार्यों की सलाह है कि लव लाइफ में चल रही टेंशन अधिक ना सोचें, क्योंकि इससे आपकी तबीयत खराब हो सकती है. लव पार्टनर के लिए कोई रोमांटिक योजना सफल हो सकती है.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
17 | सफेद |
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope)

विवाहित जातकों के लिए ये दिन प्यार के मामले में शानदार नहीं रहेगा, क्योंकि लाइफ पार्टनर के साथ झगड़ा हो सकता है. जो लोग लव रिलेशन में हैं उनसे पार्टनर दूर जा सकता है.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
15 | पिंक |
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope)

सिंगल लोग मानसिक रूप से परेशान रहेंगे, क्योंकि व्यातीपात-वरीयान योग के अशुभ प्रभाव के कारण रिश्ता तय होने में परेशानी है. धनु राशि के जातक बुधवार को अपने लाइफ पार्टनर को गिफ्ट दे सकते हैं, जिससे रिश्ता और मजबूत होगा.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
26 | गुलाबी |
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope)

मकर राशि के सिंगल लोगों के जीवन पर व्यातीपात और वरीयान योग का शुभ प्रभाव नहीं पड़ेगा. ऐसे में दिनभर आप घर के काम में व्यस्त रहेंगे. शादीशुदा लोग लाइफ पार्टनर के साथ समय बिताएंगे तो अच्छा रहेगा. बुधवार को इसके चलते मन शांत रहेगा और खुशी का भी अहसास होगा.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
19 | गोल्डन |
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope)

कुंभ राशि के शादीशुाद जातक बुधवार को खुश रहेगी. लाइफ पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का मूड बन सकता है. कपल मौसम का भरपूर आनंद लेंगे. व्यातीपात और वरीयान योग का अशुभ प्रभाव पड़ने से आपका रिश्ता पक्का नहीं हो पाएगा.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
13 | स्लेटी |
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope)

मीन राशि के अधिकतर जातकों को बुधवार को लव पार्टनर का सहयोग और प्यार मिलेगा. शादीशुदा हैं पति-पत्नी साथ में शाम का समय गुजारेंगे. किसी पुराने प्रेमी की याद या मुलाकात संभव है, आज दिल की सुनना अच्छा रहेगा.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
2 | सुनहरा |
डिस्क्लेमर
यह जानकारी विभिन्न स्रोतों से जुटाई गई है. इन पर विश्वास करने से पहले किसी विशेषज्ञ से सलाह-मशविरा करना बेहतर रहेगा.