Education & Career News

नीट-यूजी के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा की संभावना: धर्मेंद्र प्रधान

नीट-यूजी के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा की संभावना: धर्मेंद्र प्रधान

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Published On: Thursday, November 28, 2024

NEET-UG computer based exam
NEET-UG computer based exam

नीट-यूजी पेपर लीक से जुड़ी चिंताओं के जवाब में गठित राधाकृष्णन समिति ने कई बदलावों की सिफारिश की है। इनमें से सबसे महत्वपूर्ण है ऑनलाइन परीक्षा की ओर चरणबद्ध बदलाव ताकि पेपर आधारित परीक्षाओं की शुचित को बनाए रखते हुए इससे जुड़ी सुरक्षा चिंताओं को दूर किया जा सके। समिति ने एक हाइब्रिड मॉडल का भी सुझाव दिया है। आइए जानते हैं इन सुझावों के बारे में...

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Updated On: Thursday, November 28, 2024

हाइलाइट्स

  • नीट के पेपर लीक से जुड़ी चिंताओं के जवाब में गठित राधाकृष्णन समिति ने कई बदलावों की सिफारिश की है।
  • एनटीए को सलाह देने के उद्देश्य से एक निगरानी समूह भी बनाया गया है, जो हर चरण पर नजर रखेगा।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने संकेत दिया है कि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG) को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) में बदलने की तैयारी हो रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) और पूर्व भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) प्रमुख के. राधाकृष्णन की अध्यक्षता में गठित नई निगरानी समिति के साथ परामर्श कर एक आम सहमति बनाई जा रही है। यह समिति एनटीए को पारदर्शी और मजबूत परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सलाह और निगरानी करेगी।

नीट के पेपर लीक से जुड़ी चिंताओं के जवाब में गठित राधाकृष्णन समिति ने कई बदलावों की सिफारिश की है। इनमें से सबसे महत्वपूर्ण है ऑनलाइन परीक्षा की ओर चरणबद्ध बदलाव ताकि पेपर आधारित परीक्षाओं से जुड़ी सुरक्षा चिंताओं को दूर किया जा सके। समिति ने एक हाइब्रिड मॉडल का भी सुझाव दिया है, जिसमें प्रश्नपत्र डिजिटल रूप से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाए जाएंगे और उत्तर पत्रक पर दर्ज किए जाएंगे। इससे प्रश्नपत्रों की छपाई, भंडारण और परिवहन के दौरान होने वाली समस्याओं को कम किया जा सकेगा।

धर्मेंद्र प्रधान का कहना है कि हमने समिति की रिपोर्ट को लागू करना शुरू कर दिया है। एक निगरानी समूह बनाया गया है, जो एनटीए को सलाह और निगरानी प्रदान करेगा। यह एक तृतीय पक्ष सतर्कता प्रणाली के रूप में काम करेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय इस परीक्षा का प्राथमिक ग्राहक है और उससे सुझाव लिए जा रहे हैं। एनटीए ही परीक्षा का संचालन करेगा। हमारे पास दो विकल्प हैं- पेपर आधारित और कंप्यूटर आधारित। मंत्रालय, समिति और एनटीए के साथ परामर्श और विचार-विमर्श के बाद, हम कंप्यूटर आधारित परीक्षा की दिशा में बढ़ रहे हैं।

अरुण श्रीवास्तव पिछले करीब 34 वर्ष से हिंदी पत्रकारिता की मुख्य धारा में सक्रिय हैं। लगभग 20 वर्ष तक देश के नंबर वन हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण में फीचर संपादक के पद पर कार्य करने का अनुभव। इस दौरान जागरण के फीचर को जीवंत (Live) बनाने में प्रमुख योगदान दिया। दैनिक जागरण में करीब 15 वर्ष तक अनवरत करियर काउंसलर का कॉलम प्रकाशित। इसके तहत 30,000 से अधिक युवाओं को मार्गदर्शन। दैनिक जागरण से पहले सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल (हिंदी), चाणक्य सिविल सर्विसेज टुडे और कॉम्पिटिशन सक्सेस रिव्यू के संपादक रहे। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, करियर, मोटिवेशनल विषयों पर लेखन में रुचि। 1000 से अधिक आलेख प्रकाशित।

Leave A Comment

अन्य खबरें