एक के पक्ष में खड़े होकर केजरीवाल कैसे कर सकते हैं निष्पक्षता की बात

एक के पक्ष में खड़े होकर केजरीवाल कैसे कर सकते हैं निष्पक्षता की बात

Authored By: गुंजन शांडिल्य

Published On: Friday, May 24, 2024

Updated On: Saturday, June 29, 2024

kya kejariwal swati maliwal par dal rahe the dabav

अरविंद केजरीवाल निष्पक्ष जांच चाहते हैं। बहुत अच्छी बात है। लेकिन जब तक वो किसी एक के पक्ष में खड़े रहेंगे, जांच के नतीजे कभी उनको निष्पक्ष नजर नहीं आएंगे। निष्पक्ष जांच तभी संभव है जब वो इंसाफ दिलाने की कोशिश करें।

Authored By: गुंजन शांडिल्य

Updated On: Saturday, June 29, 2024

करीब दस दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहली बार स्वाति मालीवाल कांड पर चुप्पी तोड़ी है। इसके पहले कई मौकों पर मीडिया ने उनसे इस संबंध में सवाल किया लेकिन कभी उन्होंने मुंह नहीं खोला। लखनऊ में इंडी गठबंधन के प्रेस वार्ता में जब पहली इस पर उनसे सवाल किया गया तब उन्होंने माइक अखिलेश यादव की तरफ खिसका दिया था। दस दिन बाद उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी। न्याय मिलना चाहिये।’

उनके इस छोटे से दो लाइन के जवाब पर प्रतिक्रिया स्वाति मालीवाल ने खुद एक साक्षात्कार में दी। स्वाति कहती हैं, ‘केस में अरविंद केजरीवाल निष्पक्ष जांच चाहते हैं। बहुत अच्छी बात है। लेकिन जब तक वो किसी एक के पक्ष में खड़े रहेंगे, जांच के नतीजे कभी उनको निष्पक्ष नजर नहीं आएंगे। निष्पक्ष जांच तभी संभव है जब वो इंसाफ दिलाने की कोशिश करें।‘ दरअसल, स्वाति ने यह बात इसलिए कही है कि जिस दिन से उन्होंने मारपीट की शिकायत पुलिस से की, उसी समय से पूरी आम आदमी पार्टी उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रही है। केजरीवाल कैबिनेट की मंत्री आतिशी और सौरभ भरद्वाज कई मौकों पर पूरी घटना को ही फर्जी, भाजपा की साजिश बता दिया है।

इन लोगों ने स्वाति को भाजपा का एजेंट तक बता दिया है। इसलिए स्वाति का मानना है कि केजरीवाल तो पहले से ही अपने राजदार और निजी सचिव को निर्दोष और मुझे दोषी करार दे चुके हैं। स्वाति के साथ मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास में मारपीट की घटना 13 मई को हुई। स्वाति ने 16 मई को एफआईआर दर्ज कराई। आरोपी और मुख्यमंत्री केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार को 18 मई को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया। इस दरम्यान अभी तक स्वाति मालीवाल ने न तो सोशल मीडिया पर और न ही मीडिया के सामने अरविंद केजरीवाल या आम आदमी पार्टी के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोली है। वह सिर्फ न्याय चाह रही है। ताकि भविष्य में किसी महिला के साथ ऐसी घटना न हो। स्वाति मालीवाल घटना के एक पहले तक आम आदमी पार्टी और केजरीवाल के साथ खड़ी थी। उसे अब भाजपा का एजेंट बता कर पूरे मामले को राजनीतिक रंग देने में लगी है।

घटना के बाद से अब तक स्वाति मालीवाल के ‘एक्स’ पर किये गए पोस्ट इसके गवाह हैं-

गुंजन शांडिल्य समसामयिक मुद्दों पर गहरी समझ और पटकथा लेखन में दक्षता के साथ 10 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। पत्रकारिता की पारंपरिक और आधुनिक शैलियों के साथ कदम मिलाकर चलने में निपुण, गुंजन ने पाठकों और दर्शकों को जोड़ने और विषयों को सहजता से समझाने में उत्कृष्टता हासिल की है। वह समसामयिक मुद्दों पर न केवल स्पष्ट और गहराई से लिखते हैं, बल्कि पटकथा लेखन में भी उनकी दक्षता ने उन्हें एक अलग पहचान दी है। उनकी लेखनी में विषय की गंभीरता और प्रस्तुति की रोचकता का अनूठा संगम दिखाई देता है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण