जनता का है गुस्सा या कुछ और, क्यों हुआ मंत्री श्रवण कुमार पर हमला ?
Authored By: सतीश झा
Published On: Wednesday, August 27, 2025
Last Updated On: Wednesday, August 27, 2025
नालंदा की घटना ने बिहार की राजनीति (Bihar Politics) को हिला कर रख दिया है. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Sharvan Kumar) और जेडीयू विधायक कृष्ण मुरारी (Krishan Murari) उर्फ प्रेम मुखिया पर ग्रामीणों द्वारा हमला सिर्फ़ एक आकस्मिक गुस्से का नतीजा नहीं माना जा सकता. सवाल यह है कि क्या यह हमला सिर्फ़ सड़क हादसे के पीड़ित परिवारों के आक्रोश का परिणाम था, या इसके पीछे कोई गहरी सामाजिक-राजनीतिक नाराज़गी छिपी है?
Authored By: सतीश झा
Last Updated On: Wednesday, August 27, 2025
Attack on Minister Shravan Kumar: नालंदा में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Shravan Kumar) और हिलसा के जेडीयू विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस दौरान जमकर अफरा-तफरी मच गई और मंत्री के बॉडीगार्ड को गंभीर चोटें आईं.
हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सड़क हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और जेडीयू विधायक कृष्ण मुरारी पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को दोनों नेता हाल ही में हुए दर्दनाक सड़क हादसे के मृतकों के परिजनों से मिलने गांव पहुंचे थे. इस दौरान गुस्साए ग्रामीण अचानक उग्र हो उठे और काफिले पर हमला कर दिया. अफरातफरी मचने के बाद स्थिति इतनी बिगड़ गई कि मंत्री और विधायक को करीब डेढ़ किलोमीटर तक पैदल भागकर अपनी जान बचानी पड़ी.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मंत्री और विधायक को ग्रामीणों के बीच से भागते हुए देखा जा सकता है. घटना ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है और सरकार की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं.
जनता का धैर्य टूटता क्यों है?
गांव के लोग वर्षों से विकास और बुनियादी सुविधाओं की कमी की शिकायत करते रहे हैं. सड़क हादसे जैसी त्रासदी के बाद जब नेता केवल औपचारिक संवेदना जताने पहुँचते हैं, तो जनता का गुस्सा फूटना स्वाभाविक है. यह हमला जनता की उस पीड़ा का प्रतीक है, जिसे वे अक्सर अनसुना महसूस करते हैं.
हादसे के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में पटना के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों के परिजनों से मिलने और उन्हें सांत्वना देने के लिए मंत्री श्रवण कुमार और विधायक कृष्ण मुरारी नालंदा के मलावां गांव पहुंचे थे.
आक्रोशित ग्रामीणों ने काफिले पर किया हमला
ग्रामीणों का गुस्सा इतना ज्यादा था कि उन्होंने मंत्री और विधायक के काफिले पर पथराव कर दिया. स्थिति बिगड़ने पर दोनों जनप्रतिनिधियों को लगभग एक किलोमीटर तक दौड़कर अपनी जान बचानी पड़ी.
सुरक्षाकर्मी की पिटाई
हमले में मंत्री का बॉडीगार्ड बुरी तरह घायल हो गया. उसे तुरंत हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
भारी पुलिस बल तैनात
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया. गांव में फिलहाल अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें :- नीतीश-प्रधान मुलाकात, निकाले जा रहे हैं सियासी मायने