तेज हुई सियासी जंग – आरोप-प्रत्यारोप में उलझा बिहार, NDA नेताओं का तेजस्वी पर सीधा हमला
Authored By: सतीश झा
Published On: Saturday, September 6, 2025
Last Updated On: Saturday, September 6, 2025
बिहार में चुनावी सरगर्मी बढ़ने के साथ ही पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तेज हो गई है. जहां राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) लगातार सरकार को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार और निवेश जैसे मुद्दों पर घेर रहे हैं, वहीं एनडीए नेताओं ने उन पर करारा पलटवार किया है. एनडीए (NDA) नेताओं का कहना है कि तेजस्वी यादव चुनाव नज़दीक आते ही जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.
Authored By: सतीश झा
Last Updated On: Saturday, September 6, 2025
Bihar NDA Attack On Tejashwi: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी सिर्फ़ आरोप लगाने की राजनीति कर रहे हैं, जबकि उन्होंने कभी बिहार की तरक्की के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया. जदयू (JDU) नेताओं ने भी तेजस्वी को घेरते हुए कहा कि नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में राज्य ने बुनियादी ढांचे से लेकर औद्योगिक विकास तक बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. ऐसे में तेजस्वी का यह कहना कि बिहार पिछड़ा है, सिर्फ़ जनता को भ्रमित करने की रणनीति है.
20 साल से बिहार पर राज करने वालों ने क्या किया?
राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने राज्य की मौजूदा हालत पर सत्ताधारी दलों पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केवल ट्वीट करने से कुछ नहीं होगा, बल्कि सच्चाई हर जगह बताई जानी चाहिए. तेजस्वी ने सवाल उठाया, “20 साल से बिहार पर राज करने वालों ने आखिर किया क्या है? शिक्षा, कमाई, सिंचाई, दवाई, प्रति व्यक्ति आय और निवेश की स्थिति किसी से छिपी नहीं है. इन क्षेत्रों में सुधार की जगह हालत और बिगड़ गई है.”
उन्होंने आगे कहा कि पहले कभी इन मुद्दों पर बात नहीं की गई, लेकिन अब चुनाव नजदीक आते ही विकास की बातें की जा रही हैं. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि जब वह इन मुद्दों को उठाते हैं, तभी सत्ता पक्ष को भी इनकी याद आती है. राजद (RJD) नेता ने कहा, “लोगों को बेवकूफ़ बनाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन जनता सब देख रही है और सही समय पर जवाब देगी.”
बिहार में उद्योग और विकास पर बोले जदयू कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा
राज्यसभा सांसद व जदयू (JDU) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा (Sanjay Kumar Jha) ने कहा कि अगले पांच साल में बिहार के हर जिले में उद्योग स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने दावा किया कि बिहार सरकार की नई औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति देश की सबसे आकर्षक नीति है, जिसके तहत प्रदेश में उद्योगों का तेजी से विस्तार होगा.
संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई इबारत लिखी है और यही वजह है कि आज राज्य की राजनीति का नैरेटिव बदल चुका है. उन्होंने कहा कि पहले केवल जाति-धर्म के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करने वाले दल अब विकास की बात करने पर मजबूर हैं. उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर 2005 से पहले वाली सरकार होती, तो क्या दोनों युवराज (विपक्षी नेताओं पर इशारा) बाइक पर देर रात तक बिना किसी डर के सड़कों पर घूम सकते?
JDU नेता ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों और विज़न ने बिहार को एक नए विकास पथ पर आगे बढ़ाया है और आने वाले वर्षों में यह राज्य औद्योगिक हब के रूप में उभरेगा.
जनता अब तेजस्वी यादव के हाथों में सौंपेगी बिहार?
RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने बिहार सरकार पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि जब सरकार को बिहार की भलाई के लिए काम करना चाहिए था, तब उसने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. तिवारी ने कहा, “अब जब सरकार की विदाई तय है, तो वे दिखावटी कवायद कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने हर दिन सरकार से बेरोज़गारी, पलायन, गरीबी, अपराध और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर सवाल पूछा लेकिन उसका जवाब सरकार नहीं दे सकी.”
उन्होंने आगे कहा कि बिहार बेरोजगारी और गरीबी में सबसे ऊपर है, उद्योग स्थापित नहीं हुए और अपराधी तांडव कर रहे हैं. ऐसे में जनता को अब तय करना है कि राज्य किस दिशा में आगे बढ़ेगा. मृत्युंजय तिवारी ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार ने तेजस्वी यादव की सोच और विजन को चुराने की कोशिश की, लेकिन अब बिहार की जनता बदलाव चाहती है. उन्होंने विश्वास जताया कि जनता अगली बार बिहार की बागडोर तेजस्वी यादव के हाथों में सौंपेगी.
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का तेजस्वी यादव पर पलटवार
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने RJD नेता तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि जंगलराज की राजनीति करने वाले अब बिहार और देश में स्वीकार्य नहीं होंगे. सिन्हा ने कहा, “सोने की चम्मच लेकर जन्म लेने वाले, अनुकंपा की राजनीति करने वाले जंगलराज की पाठशाला में पढ़कर अराजकता और गुंडाराज बढ़ाने की मानसिकता अब भारत और बिहार में नहीं चलेगी.”
उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें जीएसटी (GST) की भी समझ नहीं है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की योजनाओं का ज़िक्र करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि पीएम मोदी महिलाओं, किसानों और गरीबों के उत्थान के लिए लगातार काम कर रहे हैं और विकसित भारत के संकल्प को साकार कर रहे हैं. सिन्हा ने कहा कि “ये सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए लोग देश और समाज के विकास का असली अर्थ कभी नहीं समझ सकते.”
यह भी पढ़ें :- पावर भूलकर प्यार में पागल हुए नीतीश कुमार, आधी रात दौड़ाई बाइक, सुशासन बाबू की सीक्रेट लव स्टोरी