Assembly Election News
RJD ने भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी को उतारा मैदान में, बीजेपी में मचा हड़कंप
Authored By: Nishant Singh
Published On: Thursday, October 16, 2025
Last Updated On: Thursday, October 16, 2025
बिहार की सियासत में अब चमकने जा रहा है भोजपुरी सितारों का तड़का. आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में RJD ने बड़ा दांव खेलते हुए सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी को छपरा सीट से उम्मीदवार बना दिया है. राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है- जहां एक ओर भाजपा में बगावत उभर रही है, वहीं दूसरी ओर छपरा की जनता नए चेहरे को लेकर उत्सुक है.
Authored By: Nishant Singh
Last Updated On: Thursday, October 16, 2025
Khesari Lal Yadav Wife: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक माहौल गर्म होता जा रहा है. इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में जो नाम है, वो हैं भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी. राजद (RJD) ने आखिरकार छपरा विधानसभा सीट से चंदा देवी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. लंबे समय से इस सीट पर सस्पेंस बना हुआ था, लेकिन अब साफ हो गया है कि छपरा की सियासत में एक नया चेहरा उतरने वाला है.
राजद का बड़ा दांव, स्टार परिवार से उम्मीदवार
राजद का यह कदम सिर्फ एक राजनीतिक फैसला नहीं, बल्कि रणनीतिक दांव भी माना जा रहा है. खेसारी लाल यादव का नाम न सिर्फ सिनेमा जगत में बल्कि पूरे बिहार में लोकप्रिय है. उनकी पत्नी चंदा देवी को टिकट देकर पार्टी ने इस लोकप्रियता को भुनाने की कोशिश की है. RJD को उम्मीद है कि खेसारी लाल की फैन फॉलोइंग और ग्रामीण इलाकों में उनकी पकड़ पार्टी के लिए बड़ा वोट बैंक साबित होगी. वहीं, इस घोषणा के बाद से छपरा और आस-पास के इलाकों में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.
छपरा सीट पर सियासी मुकाबला रोचक बना
छपरा विधानसभा सीट पर हमेशा से भाजपा का दबदबा रहा है. मौजूदा विधायक डॉ. सी.एन. गुप्ता लगातार दो बार से यहां जीत का परचम लहरा चुके हैं. लेकिन इस बार भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं देकर अपनी रणनीति पूरी तरह बदल दी है. पार्टी ने इस बार छोटी कुमारी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, पूर्व मेयर राखी गुप्ता ने टिकट कटने से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने समर्थकों के साथ नामांकन भी दाखिल कर दिया है, जिससे सियासी समीकरणों में नई जंग छिड़ गई है.
भाजपा में बगावत से बदले समीकरण
भाजपा में टिकट वितरण को लेकर उठे बगावती सुर अब पार्टी के लिए सिरदर्द बनते जा रहे हैं. राखी गुप्ता लंबे समय से संगठन से जुड़ी रही हैं और स्थानीय स्तर पर उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है. उनके बागी रुख से भाजपा के वोटों में सेंध लग सकती है. राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार, यह स्थिति RJD उम्मीदवार चंदा देवी के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, क्योंकि विपक्षी मतों में बिखराव से राजद को सीधा लाभ मिलेगा.
जातीय समीकरणों की जंग छिड़ी
छपरा की सियासत में जातीय समीकरण हमेशा निर्णायक भूमिका निभाते रहे हैं. यहां यादव, राजपूत, ब्राह्मण, बनिया और मुस्लिम समुदाय के मतदाता बड़ी संख्या में हैं. RJD परंपरागत रूप से यादव और मुस्लिम वोट बैंक पर भरोसा करती आई है, जबकि भाजपा को राजपूत और बनिया समुदाय का समर्थन मिलता रहा है. लेकिन इस बार मैदान में तीन बड़े उम्मीदवारों के उतरने से समीकरण उलझ गए हैं. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यदि चंदा देवी को खेसारी लाल यादव की लोकप्रियता और यादव-मुस्लिम वोटों का समर्थन मिला, तो मुकाबला BJP के लिए कठिन हो सकता है.
RJD की उम्मीदें और जनता की नजरें
चंदा देवी के मैदान में उतरने से RJD कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. पार्टी का मानना है कि यह नया चेहरा युवाओं और महिला मतदाताओं को भी आकर्षित करेगा. दूसरी ओर, जनता अब यह देख रही है कि क्या सेलिब्रिटी परिवार से जुड़ी यह नई उम्मीदवार स्थानीय मुद्दों पर कितना काम कर पाएंगी. फिलहाल, छपरा सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय होता दिख रहा है – RJD की चंदा देवी, BJP की छोटी कुमारी और निर्दलीय राखी गुप्ता के बीच.
यह भी पढ़ें :- Bihar Election: प्रशांत किशोर लड़ेंगे चुनाव या छोड़ देंगे मैदान? राघोपुर की हॉट सीट पर बड़ा ट्विस्ट