Assembly Election News
वोटर अधिकार यात्रा से बिहार में विपक्षी नेताओं का हाई जोश, जमीन पर क्या हैं हालात
Authored By: सतीश झा
Published On: Thursday, August 28, 2025
Last Updated On: Thursday, August 28, 2025
Voter Adhikar Yatra Bihar Politics: ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के जरिए विपक्ष मतदाता सूची में हुई कथित गड़बड़ियों को मुद्दा बनाकर जनता के बीच सरकार के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिहार में एनडीए सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि [...]
Authored By: सतीश झा
Last Updated On: Thursday, August 28, 2025
Voter Adhikar Yatra Bihar Politics: ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के जरिए विपक्ष मतदाता सूची में हुई कथित गड़बड़ियों को मुद्दा बनाकर जनता के बीच सरकार के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिहार में एनडीए सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष यहां “चुनाव चोरी” करने की कोशिश कर रहा है.
राहुल गांधी का बड़ा हमला, NDA पर लगाया चुनाव चोरी का आरोप
- राहुल गांधी ने कहा, “हमें मालूम है कि वे (एनडीए NDA) बिहार में चुनाव चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए हमने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ यहां से शुरू की है, ताकि इन लोगों को साफ संदेश मिल जाए कि बिहार की जनता होशियार है, सावधान है और भाजपा व चुनाव आयोग को एक भी वोट चोरी नहीं करने देगी.”
- कांग्रेस सांसद ने जनता को संविधान की ताकत का एहसास कराते हुए कहा, “आपको जो भी अधिकार मिले हैं, वह संविधान ने दिए हैं. लेकिन भाजपा के लोग आपसे ये अधिकार छीनना चाहते हैं. हम इसे कभी सफल नहीं होने देंगे.”
- राहुल गांधी के इस बयान ने बिहार की सियासत को गरमा दिया है. एक ओर विपक्ष इसे जनता के अधिकारों की रक्षा का आंदोलन बता रहा है, वहीं सत्ता पक्ष इसे चुनावी ड्रामा करार दे रहा है.
जिनके नाम गलत तरीके से काटे गए हैं, उन्हें फिर से सूची में शामिल किया जाए
सीपीआई(एमएल) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य (Dipankar Bhattacharya) ने कहा कि इस यात्रा को हर दिन और भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि SIR प्रक्रिया के जरिए करीब 1.5 से 2 करोड़ लोगों के नाम मतदाता सूची से काटने की साजिश रची गई थी. भट्टाचार्य ने कहा,“हमारी मांग है कि जिनके नाम गलत तरीके से काटे गए हैं, उन्हें फिर से सूची में शामिल किया जाए. जब चुनाव आएगा तो जनता एक-एक वोट का सही इस्तेमाल करके इस सरकार को सबक सिखाएगी. डबल इंजन की सरकार ने बिहार को डबल धोखा दिया है, इसलिए इस धोखेबाज सरकार को गद्दी से हटाना और बदलाव लाना जरूरी है.”
पूरा देश और दुनिया प्रतिक्रिया देख रही
वहीं, राजद (RJD) के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा (Manoj Kumar Jha) ने कहा कि इस यात्रा को लेकर केवल बिहार ही नहीं, बल्कि पूरा देश और दुनिया प्रतिक्रिया देख रही है. उन्होंने कहा, “हमें अंदाजा भी नहीं था कि चुनाव आयोग और भाजपा की मिलीभगत के खिलाफ उठे आक्रोश से शुरू हुई यह यात्रा इतना बड़ा रूप ले लेगी. आज हर बच्चा कह रहा है – वोट चोरी, गद्दी छोड़ा. मत (Vote) सबसे बड़ा मौलिक अधिकार है. अगर आपका मत सुरक्षित नहीं है, तो न आपका वर्तमान सुरक्षित है और न ही भविष्य. ऐसे में लोकतंत्र का मूल ही खत्म हो जाता है. इस यात्रा ने पूरे माहौल को बदल दिया है.”
राहुल गांधी के बयान पर भड़के केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, लगाए गंभीर आरोप
केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता राजीव रंजन (ललन सिंह Lallan Singh) ने कांग्रेस (Congress) सांसद एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान पर तीखा पलटवार किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और विपक्ष देश में अव्यवस्था फैलाने की मानसिकता रखते हैं. ललन सिंह ने कहा, “गुजरात में जब चुनाव हो रहा था, तब इस देश में किसका शासन था? उस वक्त यूपीए (UPA) की सरकार थी, तो पीएम मोदी (PM Modi) ने चुनाव में कैसे चोरी कर ली? राहुल गांधी और विपक्ष के नेता चाहते हैं कि इस देश में ऐसे लोगों को मतदान का अधिकार मिले जो नागरिक ही नहीं हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी के साथ घूमने वाले नेता भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं. तेजस्वी यादव उनके साथ खड़े रहते हैं, लालू यादव उनके गले मिलते हैं. याद कीजिए, लालू प्रसाद के मुख्यमंत्री रहते हुए चारा घोटाला हुआ था, जिसके कारण उन्हें जेल जाना पड़ा और अंततः न्यायालय ने उन्हें सजा सुनाई. भ्रष्टाचार इनकी आदत है.
चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर सवाल उठाने वाले विपक्ष को भी ललन सिंह ने घेरा. उन्होंने कहा कि आयोग ने बूथ स्तर पर पूरी सूची जारी कर दी है. आप बताइए कि कौन-सा नागरिक ऐसा है जो वोटर नहीं है? चुनाव आयोग ने सघन पुनरीक्षण कार्यक्रम में साफ कहा है कि 11 विकल्प उपलब्ध हैं, जिनके जरिए कोई भी अपनी नागरिकता साबित कर सकता है. सच यह है कि ये लोग खुद चुनाव के दौरान फर्जीवाड़ा करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें :- वोटर अधिकार यात्रा के मंच से पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने जताई कड़ी आपत्ति