Special Coverage
लोकसभा चुनाव 2024: 64.64 करोड़ मतदाताओं ने किया मतदान, विश्व रिकॉर्ड बना, ईसीआई ने जारी की रिपोर्ट
लोकसभा चुनाव 2024: 64.64 करोड़ मतदाताओं ने किया मतदान, विश्व रिकॉर्ड बना, ईसीआई ने जारी की रिपोर्ट
Authored By: सतीश झा
Published On: Thursday, December 26, 2024
Last Updated On: Friday, March 21, 2025
लोकसभा चुनाव 2024 में 64.64 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करके विश्व रिकॉर्ड बनाया। इस बार 12,459 नामांकन दाखिल किए गए, जबकि 2019 में यह संख्या 11,692 थी। 2019 में जहां 8,054 उम्मीदवार मैदान में थे, वहीं 2024 में 8,360 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। यह जानकारी भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने अपनी रिपोर्ट में साझा की।
Authored By: सतीश झा
Last Updated On: Friday, March 21, 2025
निर्वाचन आयोग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष की शुरुआत में हुए लोकसभा चुनाव में 64.64 करोड़ मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया और इन मतदाताओं में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक रही। रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं ने इस चुनाव में अपनी प्रभावशाली भागीदारी से लोकतंत्र को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। महिला मतदाताओं का मतदान औसत 65.78% रहा, जो पुरुषों के 65.55% औसत मतदान से अधिक है। महिला उम्मीदवारों की संख्या भी 2019 के 726 से बढ़कर 2024 में 800 हो गई। इसी तरह, थर्ड-जेंडर मतदाताओं की संख्या में 46.4% की वृद्धि दर्ज की गई। पंजीकृत दिव्यांग मतदाताओं की संख्या भी 2019 के 61,67,482 से बढ़कर 2024 में 90,28,696 हो गई। पुनर्मतदान के मामले में भी सुधार हुआ है, जहां 2019 में 540 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ था, वहीं 2024 में यह संख्या घटकर केवल 40 रह गई।
निर्वाचन आयोग ने बताया कि यह डेटा पिछले चुनावों के साथ तुलनात्मक विश्लेषण के लिए आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। यह चुनावी और राजनीतिक परिदृश्य में बदलावों को समझने और दीर्घकालिक प्रवृत्तियों का विश्लेषण करने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।
निर्वाचन आयोग ने कहा, ‘‘स्वतः संज्ञान लेकर की गई इस पहल का मकसद जनता का विश्वास बढ़ाना है, जो भारत की चुनावी प्रणाली का आधार है।’’ ये आंकड़े इन आरोपों की पृष्ठभूमि में जारी किए गए हैं कि लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान के आंकड़ों में हेराफेरी की गई थी।
ये आंकड़े चार विधानसभा चुनावों – अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम से भी संबंधित हैं। निर्वाचन आयोग ने बताया कि 2019 में 540 की तुलना में कुल 10.52 लाख मतदान केंद्रों में से 40 मतदान केंद्रों या 0.0038 प्रतिशत केंद्रों पर पुनर्मतदान किया गया।
इन रिपोर्टों में उपलब्ध डेटा में शामिल हैं
- संसदीय और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अनुसार मतदाता आंकड़े
- मतदान केंद्रों की संख्या
- राज्य और निर्वाचन क्षेत्रवार मतदाता मतदान
- पार्टीवार वोट शेयर
- लिंग आधारित मतदान रुझान
- महिला मतदाताओं की राज्यवार भागीदारी
- क्षेत्रीय विविधताएं
- निर्वाचन क्षेत्र डेटा सारांश
- राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पार्टियों का प्रदर्शन
- जीतने वाले उम्मीदवारों का विश्लेषण
- विस्तृत निर्वाचन परिणाम
निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 पर 42 सांख्यिकीय रिपोर्ट और चार राज्यों के विधानसभा चुनावों पर 14-14 रिपोर्टें जारी की हैं। आयोग ने बताया कि ये रिपोर्ट दुनिया भर के शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और चुनाव पर्यवेक्षकों के लिए एक मूल्यवान संसाधन साबित होंगी।
(हिन्दुस्थान समाचार एजेंसी के इनपुट के साथ)